क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैपिटल हिल हिंसा के दोषी को मिली 4.5 साल की सजा, नैंनी पेलोसी के टेबल पर पैर रखकर खिंचाई थी फोटो

US हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ऑफिस में रिचर्ड बार्नेट नाम के व्यक्ति ने अपने पैर को टेबल पर रख कर फोटो क्लिक करवाई थी। इसी आरोप में उसे बुधवार (24 मई) को 54 महीने की सजा सुनाई गई है।

Google Oneindia News
richard barnett news

अमेरिका में 6 जनवरी 2021 को यूएस कैपिटल में ट्रम्प समर्थकों ने चुनाव नतीजों को लेकर हिंसा की थी। इस दौरान डोनाल्ड समर्थक घुस गए थे और जमकर उत्पात मचाया था। इसी मौके पर US हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ऑफिस में रिचर्ड बार्नेट नाम के व्यक्ति ने अपने पैर को टेबल पर रख कर फोटो क्लिक करवाई थी।

अब उसे इसी आरोप में बुधवार को साढ़े चार साल की सजा सुनाई गई है। रिचर्ड बार्नेट 63 साल का एक बुजुर्ग है, जिसने हिंसा के दौरान AFP फोटोग्राफर के सामने US हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ऑफिस में डेस्क के पास जूते उतार दिए और पैर रख कर फोटो क्लिक करवाई थी।

इस दौरान उसने एक लिफाफे को भी स्वाइप किया। रिचर्ड बार्नेट ने नैन्सी पेलोसी के बारे में एक अपमानजनक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने उसे बायोच कहा था। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान उसके पास एक स्टन गन थी और वह नैंसी पेलोसी को नुकसान पहुंचा सकता था।

वाशिंगटन की एक अदालत ने बार्नेट को चुनाव के समय कांग्रेस के प्रमाणन में बाधा डालने, कैपिटल में अवैध रूप से प्रवेश करने और एक खतरनाक इलेक्ट्रिक स्टन हथियार का इस्तेमाल करने के आरोप में दोषी पाया।

जूरी सदस्यों द्वारा लगभग तीन घंटे तक विचार-विमर्श करने के बाद बार्नेट को आठ आरोपों में दोषी पाया। अभियोजकों का कहना था कि बार्नेट हिंसा करने के लिए अरकंसास में अपने घर से 1,000 मील से अधिक दूरी पर स्थित कैपिटल हिल आए थे।

हालांकि बचाव पक्ष का कहना था कि वह किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल नहीं थे। वह बस एक अमेरिका झंडा अपने साथ लेकर गए।

इस मामले में रिचर्ड बार्नेट के खिलाफ अभियोजकों ने सात साल से अधिक की सजा मांगी थी, लेकिन एक रिटायर फायर फाइटर और बुल राइडर होने के नाते और एक साल 4 महीने सजा मिलने के पहले जेल में रहने के लिए सजा को 54 महीने ही किया गया।

आपको बता दें कि कैपिटल हिल हिंसा के पीछे डोनाल्ड ट्रम्प का हाथ बताया गया था। हिंसा में 5 लोग मारे गए थे जबकि 100 से अधिक घायल हुए थे। इस मामले में 1000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

US Capitol Riot: सीनेट समिति कैपिटल हिल हिंसा मामले में करेगी सुनवाई, डोनाल्ड ट्रम्प का पेश होना जरूरीUS Capitol Riot: सीनेट समिति कैपिटल हिल हिंसा मामले में करेगी सुनवाई, डोनाल्ड ट्रम्प का पेश होना जरूरी

English summary
Richard Barnett, who put feet on Nancy Pelosi's desk, jailed for 4.5 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X