क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 बातें जिनकी वजह से रात भर सो नहीं पाते हैं राष्‍ट्रपति ओबामा

Google Oneindia News

वाशिंगटन। 'गॉड ब्‍लेस अमेरिका,' यह देशभक्ति से जुड़ा वह गाना है जिसे इरविन बर्लिन ने पहली बार सन 1918 में लिखा था। फिर जिस समय एडोल्‍फ हिटलर तेजी से उभरने लगे और अमेरिका के लिए चुनौती बनते गए तो सन 1938 में केट स्मिथ ने रेडियो पर इसे 'पीस सांग' बताकर ब्रॉडकास्‍ट किया। आज इसकी अहमियत वाकई बढ़ गई है क्‍योंकि सुपरपावर अमेरिका इस समय शायद अपने बुरे दौर से गुजर रहा है।

पढ़ें-हाईस्कूल का स्टूडेंट भी हैक कर सकता है सीआईए चीफ का ईमेल

वर्ष 2016 में होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल का अंतिम दौर उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

तालिबान के हाथों खिलौना बन गया 10 करोड़ डॉलर का जेट

अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्‍तान में दाखिल होकर ढेर कर देने वाले अमेरिका के एडवांस्‍ड जेट को अब तालिबान आतंकी सिर्फ कुछ ही मिनटों में ढेर कर दे रहे हैं।

अब पाक भी दे रहा है अमेरिका को चेतावनी

अमेरिकी सेनाओं को आईएसआईएस से लड़ने के लिए हेलीकॉप्‍टर मांगने पड़ रहे हैं और तो और पाकिस्‍तान जैसा देश भी अमेरिका को चेतवानी देने लगा है।

एक नजर डालिए कि कैसे राष्‍ट्रपति ओबामा को सुबह की चाय के साथ एक बुरी खबर सुनने को मजबूर होना पड़ रहा है।

आईएसआईएस

आईएसआईएस

यह संगठन तो जैसे अब अमेरिका के लिए गले की फांस बन गया है। एक वर्ष से ज्‍यादा का समय हो चुका है और अभी तक अमेरिका को कोई भी 'गुड न्‍यूज' न तो सीरिया और न ही इराक से हासिल हुई है।

तालिबान

तालिबान

जिस तालिबान के सफाए का दावा अमेरिका कर रहा था उसी तालिबान ने अमेरिकी एक एडवांस्‍ड फाइटर जेट एफ-16 को छोटे हथियारों से गिराकर उसे एक बड़ी चोट पहुंचाई है। अभी तक माना जाता था कि एफ-16 को निशाना बनाना बच्‍चों का खेल नहीं है।

अल कायदा

अल कायदा

9/11 के बाद जिस अलकायदा के खिलाफ अमेरिका ने जीत के इरादे से युद्ध शुरू किया था वही अलकायदा अब फिर से अमेरिका के खिलाफ सिर उठा रहा है। इसका सुबूत है कुछ दिनों पहले आया एक वीडियो जिसमें अमेरिका पर नए हमले करने की चेतावनी दी गई थी।

अमेरिकी सेना

अमेरिकी सेना

अमेरिका का रक्षा बजट दुनिया में सबसे ज्‍यादा है लेकिन आज हालात ये हैं कि अमेरिकी सेना को ब्रिटेन से हेलीकॉप्‍टर मांगने पड़ रहे हैं।

रूस और पुतिन

रूस और पुतिन

अमेरिका की बादशाहत को इस समय अगर किसी ने चुनौती दी है तो वह है रूस और इसके राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन। रूस ने सीरिया में आईएसआईएस पर ताबड़तोड़ हमले कर अमेरिका की चिंताओं को दोगुना कर दिया है।

इंटेलीजेंस

इंटेलीजेंस

अमेरिकी इंटेलीजेंस आईएसआईएस के खिलाफ किस कदर फेल साबित हुई है इसका सुबूत देने की जरूरत नहीं है। जिस इंटेलीजेंस के दम पर पाकिस्‍तान में ओसामा बिन लादेन का खात्‍मा किया गया आज वही इंटेलीजेंस आईएसआईएस के सही ठिकनों का पता नहीं लगाने में असमर्थ है।

अफग‍ानिस्‍तान

अफग‍ानिस्‍तान

पिछले हफ्ते अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी एश्‍टर्न कार्टर ने साफ कर दिया है कि यहां से अमेरिकी सेनाएं कहीं नहीं जा रही है। इतिहास में अफगानिस्‍तान का युद्ध अब तक का सबसे बड़ा युद्ध बनने वाला है।

चीन

चीन

जी हां चीन। पिछले दिनों ब्रिटेन और अमेरिका की मीडिया ने चीन और अमेरिका के बीच थर्ड वॉर होने से जुड़ी कुछ खबरें प्रकाशित की थीं जिनके केंद्र में साउथ चाइन सी था।

पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा पाक से अनुरोध कर कर के थक गए हैं कि वह अपने यहां मौजूद हक्‍कानी जैसे नेटवर्क पर नियंत्रण लगाए लेकिन पाक है कि मानता नहीं। दूसरी ओर पाक ने अमेरिका को चेतावनी दे डाली है कि वह दक्षिण एशिया में असंतुलन पैदा करने की कोशिश न करे।

गन लॉ

गन लॉ

जिस तरह से अमेरिका में आए दिन फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं उससे यहां के युवाओं में बढ़ती बेचैनी साफ पता लग रही है। गन लॉ को और मजबूत करने की आवाजें उठ रही हैं लेकिन कोई भी कारगर उपाय अभी तक सामने नहीं आया है।

Comments
English summary
From past few months US is facing few troubles ISIS is one of them and recent is Afghanistan. Here are few reasons how and why it seems that US is going through a bad phase.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X