क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Rafale में भरी उड़ान, देखें VIDEO

Google Oneindia News

Recommended Video

France ने India को सौंपा Rafale, Vijayadashami पर आसमान में गरजा राफेल |वनइंडिया हिंदी

पेरिस। फ्रांस ने मंगलवार को मेरिनेक एयरबेस पर भारत को पहला राफेल फाइटर जेट सौंपा। हैंडिंग ओवर सेरेमनी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले और दैसो एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपिए मौजूद थे। राजनाथ ने एयरबेस पर ही राफेल में लगे हथियारों की पूजा भी की। राजनाथ ने राफेल में उड़ान भरी। इससे पहले राफेल के हैंडओवर समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह एक 'ऐतिहासिक दिन' है। यह भारत और फ्रांस के बीच गहरा संबंध दिखाता है।

Rafale jet carrying Defence Minister Rajnath Singh takes off for a sortie

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले राफेल की विधिवत शस्त्र पूजा की। इसके बाद रक्षा मंत्री ने राफेल में उड़ान भी भरी। वह पिछली सीट पर बैठे थे। उड़ान भरते वक्त उन्होंने थम्स अप का निशान दिखाया। उनके साथ दसॉ एविएशन के हेड टेस्ट पायलट फिलिप ड्यूचेटो हैं। ये उड़ान करीब 20 से 25 मिनट की है। बता दें कि 36 राफेल जेट विमानों में पहला विमान भारत को मंगलवार को ही मिल जाएगा, लेकिन चार विमानों की इस पहली खेप को भारत पहुंचने में अगले साल मई तक इंतजार करना पड़ेगा।

भारत को मिलने वाले पहले राफेल का नाम वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम पर "आरबी 001" रखा जाएगा। भदौरिया ने ही राफेल सौदे में अहम भूमिका निभाई है। राफेल में मीटियर और स्काल्प मिसाइलें लगी हैं, इससे भारतीय वायुसेना को अद्वितीय मारक क्षमता हासिल होगी। राजनाथ तीन दिन के दौरे पर फ्रांस में हैं। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर कहा था कि भारत फ्रांस के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारतीय सुरक्षाबलों के लिए एतिहासिक दिन है. भारत में आज विजयदशमी का दिन है यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है। आज 87वां वायुसेना दिवस भी है। उन्होंने कहा कि भारत-फ्रांस के राजनीतिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। 36 राफेल एयरक्राफ्ट को लेकर 2016 में करार किया गया था। मुझे खुशी है कि राफेल की डिलिवरी समय से हो रही है। हमारा फोकस वायुसेना की क्षमता बढ़ाने पर है। मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी राफेल विमान की तय समय सीम पर डिलिवरी हो जाएगी, इसलिए मैं फ्रांस का शुक्रगुजार हूं।

राजनाथ सिंह ने की राफेल जेट की शस्त्र पूजा, लिखा ओमराजनाथ सिंह ने की राफेल जेट की शस्त्र पूजा, लिखा ओम

Comments
English summary
Rafale jet carrying Defence Minister Rajnath Singh takes off for a sortie
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X