क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नुपूर शर्मा विवाद के बीच कतर एयरवेज के CEO का स्पूफ वीडियो हुआ वायरल, चक्कर में फंस गए लोग

मंगलवार को कतर एयरवेज के बहिष्कार का अभियान चला। इस बहिष्कार अभियान में दो वीडियो काफी चर्चा में आए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 08 जूनः पैगंबर मोहम्मद को लेकर नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद इस्लामिक देशों की तरफ से लगातार नाराजगी जतलाई जा रही है। इन देशों में भारतीय प्रोडक्ड्स बैन करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं, सऊदी अरब, यूएई, कुबैत, कतर और कई अन्य देशों ने भारत की निंदा करते हुए माफी मांगने की बात कही है। इसी कड़ी में मंगलवार को कतर एयरवेज के बहिष्कार का अभियान चला। इस बहिष्कार अभियान में दो वीडियो काफी चर्चा में आए।

वायरल हुआ वासुदेव का वीडियो

वायरल हुआ वासुदेव का वीडियो

ट्विटर पर कतर एयरवेज के बहिष्कार को लेकर चल रहे कैंपेन में अचानक वासुदेव नाम के शख्स ने सबका ध्यान खींचा। इस युवक ने एक वीडियो बनाकर लोगों से कतर एय़रवेज का बहिष्कार करने की अपील की। वासुदेव ने कहा कि ये कतर वही देश है जिसने हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील पेंटिंग बनाने वाले एमएफ हुसैन को नागरिकता दी थी। आज वह देश नूपुर शर्मा के बयान पर भारत को ज्ञान दे रहा है। कतर ने वहां के भारतीय लोगों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है ऐसे में हमें भी इस देश का बहिष्कार की जरूरत है। वासुदेव के उच्चारण से लेकर बैकग्राउंड तक और फिर बॉइकॉट की गलत स्पेलिंग ने सबका ध्यान खींचा।

कतर के बहिष्कार की अपील

कतर के बहिष्कार की अपील

वासुदेव के जवाब में कुछ घंटे बाद ही एक स्पूफ वीडियो आया और आते ही छा गया। इस वायरल वीडियो में वासुदेव से कतर का बहिष्कार वापस लेने का आग्रह किया जा रहा है। यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि अलजजीरा का एक पत्रकार कतर एयरवेज के सीईओ का इंटरव्यू ले रहे हैं। इंटरव्यू में पत्रकार की तरफ से पूछा गया कि ये खबर सुनते ही आपके दिमाग में क्या आया? इसके जवाब में सीईओ कहते हैं कि, उन्हें जैसे ही बहिष्कार का वीडियो मिला, उन्होंने अपनी सभी बैठकें रद्द कर दीं और सीधे कतर के लिए उड़ान भरी। क्योंकि हमारे सबसे बड़े शेयरधारक वासुदेव ने अपने घर के छत पर बने मुख्यालय से हमारी एयरलाइंस का बहिष्कार करने का फैसला किया। वासुदेव जब ऐसा कर रहे थे तो उस समय उनके पड़ोस में बिजली कटौती हो रही थी और उन्होंने यह विनाशकारी वीडियो बनाया।

खूब हो रहा वायरल

खूब हो रहा वायरल

सीईओ आगे कहते हैं कि वासुदेव 634 रुपये 50 पैसे के कुल निवेश के साथ हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं। उनके इस बहिष्कार के बाद हम नहीं जानते कि हम अपना संचालन कैसे करें, इसलिए हमने अपनी सभी उड़ानें रोक दी हैं। हम वासुदेव से अनुरोध करते हैं कि वे बहिष्कार का आह्वान वापस लें। सीईओ कहते हैं कि, "यह एक विशेष प्रकार का बहिष्कार है क्योंकि यह 'Bycott' स्पेलिंग से शुरू हुआ है. सीईओ वासुदेव को बहिष्कार वापस लेने के लिए ऑफर भी देते हैं. वह कहते हैं, वासुदेव हम आपको टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए एक पूरा विमान देने को तैयार हैं। इसके अलावा हम आपको दो लीटर पेट्रोल भी मुफ्त देंगे। एक बार जब आप रेलवे ट्रैक से वापस आ जाते हैं, तो कृपया हमारे प्रस्ताव पर विचार करें और बहिष्कार वापस लें।"

जून 2017 का है वीडियो

जून 2017 का है वीडियो

दरअसल कतर सीईओ का अलजजीरा के पत्रकार को इंटरव्यू देने का यह वीडियो जून 2017 का है। यह इंटरव्यू तब लिया गया था जब सउदी अरब ने कतर पर आतंकवादियों से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उससे सभी संबंध तोड़ लिया था। सउदी अरब की देखा-देखी मिस्र, यूएई, बहरीन जैसे देशों ने भी कतर की उड़ानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था। यह फैसला कतर एयरवेज के लिए मुश्किलों वाला था। इस फैसले के दौरान वह मेक्सिको में थे। जहां यह खबर सुनते ही अपने देश वापस लौट गए। इस इंटरव्यू में अलजजीरा के पत्रकार इसी संबंध में सवाल पूछ रहे थे। जाहिर है कि इस स्पूफ वीडियो को बड़े शानदार ढंग से अंजाम दिया गया है। तभी तो इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत भी भूल कर बैठीं कि यह वीडियो असली नहीं है।

कंगना भी नहीं समझ पायी खेल

कंगना भी नहीं समझ पायी खेल

कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'इस मूर्ख आदमी (अकबर अल बकर) को एक गरीब आदमी (वासुदेव) के साथ बदमाशी करने और उसकी मजाक बनाते हुए शर्म नहीं आती। वासुदेव आप जैसे अमीर आदमी के लिए गरीब और महत्वहीन हो सकता है, लेकिन फिर भी उसे अपने दुख, दर्द और निराशा को किसी भी तरह से व्यक्त करने का अधिकार है। याद रखें कि इस दुनिया से परे एक ऐसी दुनिया है, जहां हम सभी समान हैं।'

डिलीट किया वीडियो

डिलीट किया वीडियो

हालांकि कुछ देर बाद शायद कंगना को इस वीडियो की हकीकत पता लगी, तो उन्होंने तुरंत अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक तो गलती हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर किसी सेलीब्रेटी की गलती की ताक में लगे लोगों की कमी नहीं है। तमाम लोग उनके पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर वायरल कर चुके थे।

ट्विटर गेम में उलझे एलन मस्क, समय सीमा समाप्त, भरेंगे 1 अरब डॉलर का जुर्माना!ट्विटर गेम में उलझे एलन मस्क, समय सीमा समाप्त, भरेंगे 1 अरब डॉलर का जुर्माना!

Comments
English summary
Qatar airways ceo spoof video in reply of vasudev went viral amid Nupur Sharma controversy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X