क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क से मिले भारत के प्रणय पटोले, मुलाकात के बाद कही ये बात

लन मस्क ने हाल ही में 23 साल के भारतीय युवा प्रणय पटोले से मुलाकात की है। प्रणय पटोले ने ट्वीट करके कहा है कि उनकी और एलन मस्क की मुलाकात टेस्ला की टेक्सास वाले प्लांट में हुई है।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 23 अगस्तः दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क कई लोगों के प्रेरणास्रोत हैं। करोड़ों लोग उनसे मिलना चाहते हैं लेकिन बहुत कम लोग हैं जिनका एलन मस्क से मिलने का सपना पूरा हो पाया है। एलन मस्क ने हाल ही में 23 साल के भारतीय युवा प्रणय पटोले से मुलाकात की है। प्रणय पटोले ने ट्वीट करके कहा है कि उनकी और एलन मस्क की मुलाकात टेस्ला की टेक्सास वाले प्लांट में हुई है।

ट्विटर पर साझा की तस्वीर

ट्विटर पर साझा की तस्वीर

दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले 24 साल के प्रणय पटोले एक आईटी पेशेवर हैं। उन्होंने एलन मस्क के साथ मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि टेक्सास स्थित गीगाफैक्‍ट्री में यह मीटिंग शानदार रही। धरती पर उनके जैसा नेक और उदार व्‍यक्ति कभी नहीं देखा। आप करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं। प्रणय ने मैसेज में साथ कई हार्ट इमोजी भी जोड़ा है।

चार साल पुरानी है दोस्ती

इस मुलाकात के बारे में वैसे तो कोई आधिकारिक वजह या कारण तो सामने नहीं आया है लेकिन कयासों का दौर जरूर शुरू हो गया है। क्योंकि दोनों लोगों लंबे समय से ट्विटर पर एक दूसरे को जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रणय पटोले और एलन मस्क 2018 से सोशल मीडिया फ्रेंड हैं। एलन मस्क और प्रणय की दोस्ती की शुरुआत टेस्ला कार की ऑटोमेटिक वाइंडस्क्रीन वाइपर पर प्रणय के एक ट्वीट को लेकर हुई थी।

मस्क ने प्रणय के आइडिया को सराहा

मस्क ने प्रणय के आइडिया को सराहा


प्रणय ने ऑटोमेटिक विंडस्क्रीन वाइपर और बारिश के दौरान इसके साथ समस्या के बारे में ट्वीट किया था। जिसका एलन मस्क ने रिप्लाई भी किया और उनके आइडिया को शानदार बताया था। उसके बाद से एलन मस्क और प्रणय दोनों की ट्विटर पर लगातार बातचीत होती रहती है और मस्क लगातार आए दिन प्रणय को रिप्लाई करते रहते हैं। प्रणय पटोले भी एलन मस्‍क के कामों की तारीफ करते रहे हैं और उनके विचारों को भी बहुत ज्‍यादा सराहते हैं।

आईटी प्रोफेशनल हैं प्रणय

आईटी प्रोफेशनल हैं प्रणय

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रणय पटोले ने 2018 में पुणे से इंजीनियरिंग की है और फिलहाल वे टीसीएस में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर कार्यरत हैं। प्रणय ने बिजनस एनालिटिक्‍स में मास्‍टर ऑफ साइंस किया है। फिलहाल वह पुणे में रहते हैं। मस्‍क के साथ तस्‍वीर शेयर करने के बाद वे ट्विटर पर छाए हुए हैं। उन्हें इस ट्वीट को 50 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

यूक्रेन की मदद करते करते यूरोप का तेल खत्म, वर्ल्ड पावर्स की अब होगी पुतिन के सामने अग्नि परीक्षायूक्रेन की मदद करते करते यूरोप का तेल खत्म, वर्ल्ड पावर्स की अब होगी पुतिन के सामने अग्नि परीक्षा

Comments
English summary
Pranay Pathole- Elon Musk meets his Twitter friend from India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X