क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिनेमा हॉल जहां फिल्में नहीं चलती थी वेश्यावृत्ति

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। वेश्यावृत्ति एक तरह से भुगतान बलात्कार या स्वैच्छिक गुलामी है। इस काले कारोबार में कोई अपनी मर्जी से जाना नहीं चाहता। यहां तो बस मर्द पैसे खर्च कर स्त्री के साथ जो करना चाहे वो कर सकता है। ये कारोबार दिन के ज्यादा रात के अंधेरे में फूलता है। स्थिति ये है कि सेक्स का ये काला कारोबार प्रकाश की तेजी से बढ़ता जा रहा है। विदेशों में ये कारोबार कमाई का सबसे आसान और बेहतर जरिया बनाता जा रहा है। इटली के जिनोआ शहर इस कारोबार ने सिनेमा हॉल पर कब्जा कर लिया। फिल्म के बजाए लोगों को यहां कम कीमतों पर लड़कियां मुहैया कराई जा रही थी।

जिनोआ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिनेमाहॉल में चालाए जा रहे वेश्यावत्ति के इस कारोबार का खुलासा हुआ तो फौरन कार्रवाई करते हुए इस पर ताला जड़ दिया। सैन विंसेंज़ो में ब्रिग्नोले रेलवे स्टेशन के पास सिनेमा सेंट्राले थिएटर में लोगों को कम कीमत पर फिल्म की टिकटें दी जाती थी। हॉल के अंदर फिल्म के बजाए लड़कियों का नंगा नाच दिखाया जाता था।

 Police close cinema used as brothel in Italy.

हलांकि ये शहर के रेड लाइट एरिया के तौर पर भी जाना जाता है। स्थानीय समाचार पत्र ला रिपब्लिका के मुताबिक सिनेमा हॉल में लड़के-लड़कियां, समलैंगिक, ट्रांससेक्सुअल और औरतें अपनी सेक्सुअल इच्छाओं को पूरा करते थे। कुछ लोग अपने साथ लड़कियां, अपनी गर्लफ्रेंड लेकर आते थे और कुछ को यहीं सही दाम पर लड़कियां मुहैया कराई जाती थी। आलम ये था कि सिनेमाहॉल की सीट पर, टॉयलेट में, रिसेप्शन के पास और यहाँ तक कि प्रोजेक्शन रूम तक में लोग आपस में मशगूल होते थे।

1958 में रेडलाइट इलाकों और वेश्यावृत्ति पर रोक लगाए जाने के बाद से इटली में चोरी-छुपे ये कारोबार चलता रहा है। वेश्यालयों पर रोक के बाद से इटली में सेक्स वर्करों को सड़कों पर अपना ठिकाना बनाना पड़ा। ऐसे में अपनी जरुरत और जीविका चलाने के लिए वो कौड़ियों के भाव में बिकते तक को तैयार हो जाती है।

दलालों के हवाले चल रहे इस कारोबार में लड़कियों की कीमत को कोई अंदाजा नहीं होता। अपने बंद कारोबार के चलते इटली में यौनकर्मियों को कई बार बंद पड़े सिनेमा हॉलों की तरफ रुख करना पड़ता है। पहले जो काम कभी-कभार होता था अब को यहां हर रोज होने लगा। सरकारी अधिकारी भी कई बार इस तरह की वेश्यावृत्ति को नजरअंदाज़ किया, लेकिन मिलान के अभियोजन कार्यालय ने इस महीने उत्तरी इटली के सिनेमाघरों में छापे मारने का आदेश दिया है। वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने के संदेह में जाँचकर्ता सेंट्राले सिनेमा हॉल के दो प्रबंधकों और 17 अन्य लोगों की भूमिका की भी जाँच कर रहे हैं।

Comments
English summary

 Police have shut a cinema in the Italian port of Genoa after finding it little more than a brothel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X