क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युगांडा में पीएम मोदी ने चुटकुला सुनाकर चीन पर साधा निशाना, बोले- पंखा हिलाना है या मुंडी?

युगांडा में पीएम मोदी ने चुटकुला सुनाकर चीन पर साधा निशाना, बोले- पंखा हिलाना है या मुंडी? शॉर्ट हेडलाइन युगांडा में पीएम मोदी ने चुटकुला सुनाकर चीन पर साधा निशाना

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

कम्‍पाला। पीएम नरेंद्र मोदी युगांडा के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्‍होंने इंडिया-युगांडा बिजनेस फोरम की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक चुटकुला सुनाकर भारतीय मशीनों की खासियत बताने के साथ ही बिना चीन का नाम लिए ऐसा कटाक्ष किया कि बैठक में मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्‍कान आ गई।

चार आने का पंखा और तीन-चार बार हिलाते ही टूट गया

चार आने का पंखा और तीन-चार बार हिलाते ही टूट गया

हुआ यूं कि पीएम मोदी ने इंडिया-युगांडा बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए भारतीयों मशीनों के महंगे होने का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा, जब मैं छोटा था तब एक चुटकुला सुना था। बस स्‍टॉप पर एक गरीब लड़का एक रुपए में पंखा बेच रहा था। दूसरा आठ आने का पंखा बेच रहा था और एक तीसरा लड़का चार आने का पंखा बेच रहा था। एक शख्‍स ने सबसे सस्‍ता चार आने वाला पंखा खरीद लिया, जो कि तीन-चार बार हिलाने पर ही टूट गया। इस पर उस शख्‍स ने तुरंत चार आने का पंख बेचने वाले को पकड़ा और कहा कि ये तो टूट गया। इस पर पंखा बेचने वाले ने जवाब दिया कि मैं पंखा हिलाने को थोड़ी ही था, पंखा नहीं हिलाना था, सिर हिलाना चाहिए था।

पीएम मोदी ने चीन के सस्‍ते सामान और भारत की जीरो डिफेक्‍ट मशीनों पर यूं कही बात

पीएम मोदी ने चीन के सस्‍ते सामान और भारत की जीरो डिफेक्‍ट मशीनों पर यूं कही बात

यह चुटकुला सुनाने के बाद पीएम मोदी ने कहानी का सार भी समझाया। उन्‍होंने कहा कि हो सकता है कि शुरुआत में चीजें महंगी लगें, लेकिन वह लंबा चलती हैं। पीएम मोदी ने आगे चीन पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'सस्‍ती चीजें खरीदेंगे तो वो महीनों खराब होंगी, क्‍योंकि उन्‍हें ठीक करने के लिए उसी देश से बुलाना पड़ेगा।' पीएम मोदी युगांडा को विश्‍वास दिलाया कि भारत जीरो डिफेक्‍ट के साथ मशीन और टेक्‍नोलॉजी युगांडा को देगा। वो शुरुआत में थोड़ा महंगा होगा। अब ये आपको तय करना है कि पंखा हिलाना या मुंडी?

पीएम मोदी ने युगांडा की संसद में कहा- दोनों देशों के बीच व्यापारिक अस्थिरता को ठीक करने आया हूंपीएम मोदी ने युगांडा की संसद में कहा- दोनों देशों के बीच व्यापारिक अस्थिरता को ठीक करने आया हूं

युगांडा में पसीना और पैसा दोनों बहाने को तैयार है भारत

युगांडा में पसीना और पैसा दोनों बहाने को तैयार है भारत

पीएम नरेंद्र मोदी ने युगांडा के प्राकृतिक संसाधनों का जिक्र करते हुए कहा कि इस अफ्रीकी देश के पास हजारों एकड़ ऐसी भूमि है, जहां केमकिल की बूंद भी नहीं गिरी है। पीएम ने कहा कि हम युगांडा में पसीना और पैसा दोनों बहाने को तैयार हैं, जिससे कि युगांडा को लाभ मिले और दुनिया भी स्‍वस्‍थ रहे।

वकील पति ने गुजारे भत्ते में दिए 25000 के सिक्के, कोर्ट रूम में रो पड़ी पत्नीवकील पति ने गुजारे भत्ते में दिए 25000 के सिक्के, कोर्ट रूम में रो पड़ी पत्नी

Comments
English summary
PM Modi in Uganda India fast emerging as global manufacturing hub takes a dig at china
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X