क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की समर्थक लिज ट्रस बनी UK की नई प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई, जानें कैसे होंगे संबंध?

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, लिज ट्रस को यूके के अगले पीएम चुने जाने लिए बधाई। हमें विश्वास है कि, आपके (लिज ट्रस) के नेतृत्व में भारत-यूके की रणनीतिक साझेदारे व्यापक रूप से मजबूत होगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली/लंदन, 5 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिज ट्रस को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंध को और अधिक मजबूत होने की आशा जताई।बता दें कि, ब्रिटेन को आज (5 सितंबर) नया प्रधानमंत्री मिल गया। 46 साल की लिज ट्रस ने अपने प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को हराकर बोरिस जॉनसन का नया उत्तराधिकारी बन गईं। इसका ऐलान भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे हुआ। दक्षिणपंथी प्रत्याशी लिज बोरिस जॉनसन की जगह ले रही हैं। लिज को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। ब्रिटेन की नई पीएम ट्र्स को उन वरिष्ठ ब्रिटिश राजनेताओं में शामिल हैं, जिन्हें भारत-ब्रिटेन के रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए जाना जाता है।

पीएम मोदी ने लिज ट्रस को बधाई दी

पीएम मोदी ने लिज ट्रस को बधाई दी

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, लिज ट्रस को यूके के अगले पीएम चुने जाने लिए बधाई। हमें विश्वास है कि, आपके (लिज ट्रस) के नेतृत्व में भारत-यूके की रणनीतिक साझेदारे व्यापक रूप से मजबूत होगी। बता दें कि, बोरिस जॉनसन के पद से हटने के पीएम पद के लिए लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच चुनाव हुआ था जिसमें ट्रस को जीत मिली है। लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास की तीसरी ऐसी महिला हैं जो प्रधानमंत्री बनी हैं। इससे पहले मार्गेट थैचर और थेरेसा मे ब्रिटेन में पीएम का पद संभाल चुकी हैं। इस चुनाव से पहले भी लिज ट्रस की जीत तय मानी जा रही थी। बता दें कि, कंजरवेटिव पार्टी की नवनिर्वाचित नेता और प्रधानमंत्री बनने वाली लिज ट्रस उन वरिष्ठ ब्रिटिश राजनेताओं में शामिल हैं, जिन्हें भारत-ब्रिटेन के रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए जाना जाता है। लिज ट्रस ने पिछले साल भारत के साथ संबंधों को बढ़ाने का कदम उठाया था। तब वह बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल थी और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सचिव के रूप में ट्रस ने पिछले साल मई में भारत-यूके एन्हांस्ड ट्रेड पार्टनरशिप (ईटीपी) पर हस्ताक्षर किए थे जिसने चल रहे मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता के शुरुआती बिंदु को चिह्नित किया।

भारतीयों की हिमायती हैं लिज ट्रस

ब्रिटेन में 2011 में हुए जनगणना के मुताबिक ब्रिटेन की कुल जनसंख्या 6 करोड़ है, जिसमें से 2.5 फीसदी भारतीय हैं। लिज ट्रस के बारे में कहा जाता है कि, वे भारत से संबंध बेहतर बनाए रखने की हिमायती हैं। चुनाव से कुछ समय पहले लिज ट्रस ने कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया की पहली बैठक में खुद को भारतीय समुदाय के लिए व्यवसाय समर्थक के रूप में पेश किया। लिज ट्रस ने रक्षा, व्यापार और लोगों से लोगों के मोर्चों पर भारत के साथ संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अगर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनती हैं तो वह बार-बार भारत आना चाहेंगी।

भारत के साथ अच्छे संबंध रखना चाहती हैं लिज ट्रस

भारत के साथ अच्छे संबंध रखना चाहती हैं लिज ट्रस

लिज ट्रस ने कहा कि वह यूके-भारत संबंधों के लिए बेहद प्रतिबद्ध हैं। चुनाव से पूर्व लिज ने कहा था कि यदि वह पीएम बनती हैं तो दिवाली तक भारत संग व्यापार सौदा करेंगी। जिसमें जीवन विज्ञान से लेकर प्रौद्योगिकी तक कृषि तक सब कुछ शामिल होंगे। लिज ट्रस ने कहा, "मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं है कि दुनिया में सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली भारत में हैं। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी वीजा प्रणाली को देखना जारी रखूंगी कि यह उन लोगों को आकर्षित करे।"

ये भी पढ़ें : ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनीं लिज ट्रस, ऋषि सुनक हारे, देश में ऊर्जा संकट PM के लिए प्रमुख चुनौतीये भी पढ़ें : ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनीं लिज ट्रस, ऋषि सुनक हारे, देश में ऊर्जा संकट PM के लिए प्रमुख चुनौती

ऊर्जा संकट लिज के लिए बड़ी चुनौती

ऊर्जा संकट लिज के लिए बड़ी चुनौती

यूके के अगले प्रधानमंत्री नामित होने के बाद लिज ट्रस ने अपने संबोधन में सबसे पहले ऊर्जा संकट पर बात की। उन्होंने कहा कि, वह ऊर्जा संकट और ऊर्जा आपूर्ति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा जैसे दीर्घकालिक मुद्दों के समाधान के दिशा में कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि, ऊर्जा संकट के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए एक प्रधानमंत्री के तौर पर वे करों में कटौती और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम करेंगी।

6 सितंबर को बोरिस जॉनसन का आखिरी भाषण

6 सितंबर को बोरिस जॉनसन का आखिरी भाषण

6 सितंबर यानी मंगलवार को जॉनसन PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बतौर प्रधानमंत्री आखिरी भाषण देंगे। इसके बाद महारानी एलिजाबेथ को इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे। खबर के मुताबिक महारानी यहां छुट्टियां मनाने आए हुई हैं। लिहाजा जॉनसन और लिज दोनों उनके पास जाएंगे। आमतौर पर यह काम बकिंघम पैलेस में किया जाता है।

Comments
English summary
PM Modi Tweet: trussliz for being chosen to be the next PM of the UK. Confident that under your leadership, the India-UK Comprehensive Strategic Partnership will be further strengthened. Wish you the very best for your new role and responsibilities.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X