क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शी दौर में चीन: पीएम मोदी की बधाई के बाद भी शी जिनपिंग ने दी धमकी

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन के संविधान में संशोधन कर अनिश्चितकाल के लिए राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग ने मंगलवार को सख्त अंदाज में कांग्रेस में अपना पहला भाषण दिया। शी जिनपिंग ने कहा कि चीन अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए एक इंच जमीन भी नहीं छोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज शी जिनपिंग को उनके दूसरे और आजीवन कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। शी जिनपिंग ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी सरकार में कई परिवर्तन किए हैं। चीन ने अपने स्टेट काउंसलर से लेकर रक्षा मंत्री तक कई बड़े पदों में भी बदलाव किए हैं। भारत के सीमा विवाद के अलावा चीन का साउथ और ईस्ट चाइना सी के साथ विवाद चल रहा है।

'चीन की भूमि का एक इंच भी बदला नहीं जा सकता'

'चीन की भूमि का एक इंच भी बदला नहीं जा सकता'

अपने 30 मिनट के भाषण में शी ने कहा कहा, 'चीन राष्ट्र और चीनी लोगों का विश्वास है कि चीन की भूमि का एक इंच भी बदला नहीं जा सकता है।' कांग्रेस सेशन के अंतिम दिन लाइव टेलीकास्ट के दौरान शी जिनपिंग ने कहा कि हमें अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता की रक्षा करनी चाहिए और अपनी और मातृभूमि के पूर्ण एकीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।' राष्ट्रपति शी ने कहा कि
यही सभी चीनी लोगों की आकांक्षा और राष्ट्र के मूलभूत रूप भी है।

अलगाववादियों को सख्त संदेश

अलगाववादियों को सख्त संदेश

शी जिनपिंग ने चीन में अलगाववादियों को भी सख्त में अंदाज में कहा कि हमारा देश और इतिहास इस महत्वपूर्ण स्थिति का सामना करना है, जहां चीन को अलग करने की अलगाववादियों की कोशिश विफल हुई है। शी ने कहा कि इन अलगाववादियों की कार्रवाई लोगों की निंदा और इतिहास की सजा मिलेगी। कम्युनिस्ट पार्टी ने ताइवान, तिब्बत और उइगुर मुस्लिम समुदायों के खिलाफ अलग राष्ट्र की मांग और चीन के दावे का विरोध करने पर कई बार कार्रवाई की है।

अमेरिका पर चुटकी

अमेरिका पर चुटकी

हालांकि, शी जिनपिंग ने अपने लोगों का सेवक बताते हुए कहा कि चीन शांतिपूर्वक विकास के मार्ग पर बने रहेंगे। वहीं, चीन की बढ़ती ताकत को लेकर शी ने दुनिया को संदेश देते हुए कहा कि उनका विकास किसी भी अन्य देश के लिए खतरा साबित नहीं होगा। अंत में शी जिनपिंग ने अमेरिका पर चुटकी लेते हुए कहा, 'चीन कभी भी सत्ता के विस्तार में शामिल नहीं होगा। यह उनके लिए है जो हर किसी को धमकी के रूप में देखते हुए दूसरों को धमकी देते हुए फिरते हैं।'

 </a></strong><strong><a class=चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग को पीएम मोदी ने चीनी सोशल मीडिया वीबो पर दी बधाई " title=" चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग को पीएम मोदी ने चीनी सोशल मीडिया वीबो पर दी बधाई " /> चीन के राष्‍ट्रपति जिनपिंग को पीएम मोदी ने चीनी सोशल मीडिया वीबो पर दी बधाई

English summary
PM Modi congrats China's President, But Xi Jinping warns as not concede an inch of land
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X