क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूरज के 'गुस्से' का शिकार हुई पृथ्वी, चुम्बकीय मंडल में छेद, आसमान हुआ गुलाबी

Google Oneindia News

सूरज पर पिछले काफी वक्त से लगातार सौर विस्फोट हो रहे, इस वजह से अंतरिक्ष में सौर तूफान उठ रहे। हाल ही में एक बड़ा सौर तूफान अंतरिक्ष में फैला था, जिसकी चपेट में पृथ्वी भी आई है। इसके चलते कुछ देशों में ब्लैकआउट हो गया था, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक और टेंशन वाली खबर दी है।

कहां-कहां दिखा प्रभाव?

कहां-कहां दिखा प्रभाव?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर सौर तूफान से पृथ्वी बच जाती है, लेकिन इस बार न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में इसका प्रभाव देखने को मिला। इसके चलते वहां पर कुछ देर के लिए रेडियो ब्लैक आउट हो गया था। इसके अन्य प्रभावों की जब जांच की गई तो पता चला कि पृथ्वी के चुम्बकीय मंडल में क्षेद हो गया।

आसमान हुआ गुलाबी

आसमान हुआ गुलाबी

वैसे तो इस क्षेद की वजह से कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कुछ वक्त के लिए नॉर्वे में गुलाबी ऑरोरा देखने को मिला और वहां का आसमान पूरी तरह से गुलाबी हो गया। अचानक आसमान का रंग बदलता देख लोग डर गए थे, साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब अफवाहें भी उड़ीं, लेकिन बाद में वैज्ञानिकों ने बताया कि ये एक खगोलीय घटना है।

ज्यादा पार्टिकल्स की वजह से क्षेद

ज्यादा पार्टिकल्स की वजह से क्षेद

दरअसल जब सौर तूफान आया तो हाई-एनर्जेटिक सोलर पार्टिकल्स पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया। इसके बाद पृथ्वी के मैग्नेटोस्फीयर यानी चुंबकीय मंडल (magnetosphere) में एक छोटा छेद हो गया और तुरंत आसमान गुलाबी हुआ। वैज्ञानिकों ने बताया कि जब ज्यादा एनर्जेटिक पार्टिकल्‍स की धाराएं मैग्नेटोस्फीयर के चारों ओर गुजरती हैं, तो ऑरोरा बनता है। ये पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रहों पर भी होता है।

हरे से क्यों गुलाबी हुआ रंग?

हरे से क्यों गुलाबी हुआ रंग?

वैज्ञानिकों के मुताबिक आमतौर पर ऑरोरा का रंग हरा होता है, लेकिन इस बार सौर हवाएं हमारे वायुमंडल में 62 मील नीचे तक आ गई थीं। इस वजह से गुलाबी ऑरोरा दिखा। वहीं चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने इतना ज्यादा चमकदार ऑरोरा पहले कभी नहीं देखा था। हालांकि वो सिर्फ दो मिनट तक ही आसमान में दिखा। इसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया।

समुद्र में डूबे टाइटैनिक के पास से कौन भेज रहा था रहस्यमयी सिग्नल? 26 साल बाद सुलझी गुत्थीसमुद्र में डूबे टाइटैनिक के पास से कौन भेज रहा था रहस्यमयी सिग्नल? 26 साल बाद सुलझी गुत्थी

क्यों लगातार हो रहा विस्फोट?

क्यों लगातार हो रहा विस्फोट?

आपको बता दें कि हाल ही में सूर्य की उम्र को लेकर एक रिसर्च हुई थी, जिसमें पता चला कि 4.57 अरब वर्ष पूरा करने के साथ सूर्य लगभग अपनी आधी उम्र से गुजर रहा है। सूर्य का सौर चक्र अभी भी चरम है, जिसकी वजह से लगातार वहां से सौर विस्फोट देखने को मिल रहा है।

English summary
pink Aurora in Norway after solar storm magnetosphere
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X