क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेंटागन ने चेताया- अमेरिका पर अटैक करने की ट्रेनिंग ले रहा है चीन

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका को डर है कि चीन के साथ चल रहा ट्रेड वॉर एक मिलिट्री वॉर के रूप में बदल सकता है। पेंटागन ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि चीन ने अमेरिका और सहयोगी देशों के साथ अटैक करने की मंशा से पिछले कुछ सालों से अपने मिलिट्री ट्रेनिंग में विस्तार कर रहा है। पेंटागन की यह रिपोर्ट उस वक्त जारी हुई है, जब दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर से चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है। अपनी नई एन्यूअल रिपोर्ट में पेंटागन ने कहा कि मिलिट्री में विस्तार के जरिए, चीन दुनिया में अपना प्रभाव जमाने की कोशिश में लगा हुआ है।

पेंटागन ने चेताया- US पर अटैक करने की ट्रेनिंग ले रहा है चीन

पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'पिछले तीन सालों में चीन ने पानी के ऊपर बॉम्बर ऑपरेटिंग एरिया, महत्वपूर्ण समुद्री क्षेत्रों में अनुभव और अमेरिका व उसके सहयोगी देशों पर अटैक करना ट्रेनिंग हासिल कर रहा है।' पेंटागन ने पीएलए (पाकिस्तान लिबरेशन आर्मी) के लिए 'एक्रोनिम' शब्द का प्रयोग किया है।

यह भी पढ़ें: पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने कहा साथ मिलकर टैंक और फाइटर जेट तैयार करें भारत-अमेरिका

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन लगातार अपनी ऑपरेशन ट्रेनिंग का विस्तार करने में लगा हुआ है। चीन स्पेल सर्विलांस क्षमता को बढ़ाने की ओर भी काम कर रहा है ताकि पूरे ग्रह पर वह अंतरिक्ष से नजर रख सके। पेंटागन की इस रिपोर्ट में अभी तक चीन में अमेरिकी दूतावास की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

बता दें कि चीन और अमेरिकी के बीच पिछले कई महीनों से ट्रेड वॉर चल रहा है, जिससे दोनों बड़ी आर्थिक शक्तियों को भी बहुत नुकसान हो रहा है। पेंटागन की यह रिपोर्ट ऐसे समय जारी हुई है, जब अमेरिका और चीन के बीच आने वाले दिनों में व्यापार को लेकर वार्ता की संभावनाएं नजर आ रही है।

यह भी पढे़ं: अमेरिका ने भारत को दिया नाटो देशों के बराबर का दर्जा, अब हासिल हो सकेंगी एडवांस डिफेंस टेक्‍नोलॉजी

English summary
Pentagon says China military 'likely training for strikes' on US target
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X