क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने भारत को दिया नाटो देशों के बराबर का दर्जा, अब हासिल हो सकेंगी एडवांस डिफेंस टेक्‍नोलॉजी

अमेरिका ने सोमवार को व्‍यापार में भारत को नाटो देशों के बराबर का दर्जा दिया है। अमेरिका ने यह कदम रक्षा क्षेत्र में हाइ-टेक उपकरण और साथ ही गैर-रक्षा संबंधी उपकरणों की बिक्री में तेजी लाने के मकसद से दिया है। ये ऐसे उत्‍पाद हैं जिनकी बिक्री के लिए कड़े नियंत्रण और लाइसेंस की जरूरत है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका ने सोमवार को व्‍यापार में भारत को नाटो देशों के बराबर का दर्जा दिया है। अमेरिका ने यह कदम रक्षा क्षेत्र में हाइ-टेक उपकरण और साथ ही गैर-रक्षा संबंधी उपकरणों की बिक्री में तेजी लाने के मकसद से दिया है। ये ऐसे उत्‍पाद हैं जिनकी बिक्री के लिए कड़े नियंत्रण और लाइसेंस की जरूरत है। अमेरिका के इस कदम के साथ ही भारत के पास अब यह‍ मौका होगा कि वह एडवांस डिफेंस टेक्‍नोलॉजी को हासिल कर सकेगा। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की ओर से यह जानकारी दी गई है।

us-india-defence.jpg

दोनों देशों के रिश्‍ते एक कदम और आगे बढ़े

अमेरिका के वाणिज्‍य मंत्री विल्‍बुर रॉस ने इंडो-पैसिफिक बिजनेस फोरम में इस पर बयान दिया। उन्‍होंने कहा, 'हमने भारत को स्‍ट्रैटेजिक ट्रेड अथॉराइजेशन स्‍टेटस एसटीए-1 दिया है। यह बहुत ही खास स्‍टेटस है और इसके तहत अमेरिका-भारत के बीच सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को एक नई मान्‍यता दी जाती है।' अमेरिका के इस कदम के बाद भारत को अमेरिका की ओर से होने वाले आयात के लिए जरूरी लाइसेंस की संख्‍या में कमी आ सकेगी। इसका मतलब यह है कि भारत को आधुनिक डिफेंस टेक्नोलॉजी आसानी से हासिल हो सकेंगी। इसके साथ ही भारत और अमेरिका कॉमकासा समझौते पर भी एक कदम आगे बढ़ गए हैं। विशेषज्ञों की मानें तो लगता है कि अमेरिका चाहता है कि कम्‍यूनिकेशंस, काम्‍पैटिबिलिटी एंड सिक्‍योरिटी एग्रीमेंट यानी कॉमकासा समझौता अमेरिका ने अपने सबसे करीबी मिलिट्री साझेदारों के साथ किया है। इस समझौते के साथ ही अब भारत को रक्षा क्षेत्र में हाई-सिक्‍योरिटी यूएसकम्‍यूनिकेशन इक्विपमेंट हासिल हो सकेंगे।

Comments
English summary
US elevates India's trade status to NATO level ally and now after this India can have the access to defence technology.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X