क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैनचेस्‍टर एरिना में ब्‍लास्‍ट के बाद सैंकड़ों लोग गायब, सबसे ज्‍यादा संख्‍या बच्‍चों की

मैनचेस्‍टर में ब्‍लास्‍ट के बाद करीब 50 से ज्‍यादा बच्‍चे अपने माता-पिता के बिना ही एरिना से निकले। पास के होटल में पहुंचे बच्‍चों के माता-पिता सोशल मीडिया के जरिए कर रहे हैं तलाश।

Google Oneindia News

मैनचेस्‍टर। मैनचेस्‍टर एरिना में हुए ब्‍लास्‍ट ने दुनिया को एक बार फिर से हिलाकर रख दिया है। इस ब्‍लास्‍ट में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हमले के बाद 50 से ज्‍यादा बच्‍चे गायब हैं। ये बच्‍चे वे बच्‍चे हैं जो एरिना में अपने माता-पिता या फिर अभिभावक के साथ मौजूद थे। ब्‍लास्‍ट के बाद सभी बच्‍चे डर की वजह से एरिना से चले गए थे। अब इन बच्‍चों की तलाश के लिए माता-पिता सोशल मीडिया की मदद ले रहे हैं।

मैनचेस्‍टर एरिना में ब्‍लास्‍ट के बाद सैंकड़ों लोग गायब, सबसे ज्‍यादा संख्‍या बच्‍चों की

बिना अभिभावक के ही भागे बच्‍चे

ब्‍लास्‍ट के बाद जो वीडियो फुटेज सामने आई है उसमें साफ नजर आ रहा है कि हजारों लोग एरिना से भाग रहे हैं और कुछ लोग खून में सने हुए हैं। मंगलवार को मैनचेस्‍टर एरिना में कांसर्ट खत्‍म होने के बाद यह आतंकी हमला हुआ। जो बच्‍चे एरिना से निकले थे उन्‍हें पास के ही होटल हॉलीडे इन में ले जाया गया है। सोशल मीडिया के हजारों यूजर्स ने हैशटैग #ManchesterMissing के साथ सैंकड़ों लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। मैनचेस्‍टर पुलिस ने एक इमरजेंसी नंबर 0161 856 9400 जारी कर दिया है। इस नंबर पर लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा फेसबुक ने भी सेफ्टी चेक फीचर्स लॉन्‍च कर दिया है। इसकी वजह से एरिना के आसपास लोग खुद के सुरक्षित होने की पुष्टि कर सकते हैं।

लोगों ने खोले घरों के दरवाजे

वहीं हॉलीडे इन की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्‍ट किया गया है। इस मैसेज में कहा गया है कि बच्‍चों को होटल ले आया गया है और अभिभावक होटल आकर अपने बच्‍चों को ले जा सकते हैं। हमले के बाद किसी का भाई गायब है तो किसी की बेटी। एक महिला जिसका नाम पाउला रॉबिनसन है उसने जानकारी दी कि वह होटल में रुके बच्‍चों की देखभाल कर रही है और माता-पिता अपने बच्‍चों को आकर ले जा सकते हैं। इसके अलावा मैनचेस्‍टर के लोगों ने भी अपने घरों के दरवाजे मुश्किल में फंसे हुए लोगों के लिए खोल दिए हैं। सोशल मीडिया पर हैशटैग #RoomForManchester के जरिए लोगों को मदद की पेशकश की जा रही है। ग्रेटर मैनचेस्‍टर पुलिस के चीफ कॉन्‍स्‍टेबल इयान हॉपकिन्‍स ने बताया कि वह इस घटना को आतंकी घटना मान रहे हैं। घायलों को मैनचेस्‍टर के छह अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है।

Comments
English summary
Panicked parents use social media after blast at Manchester arena.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X