क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाकर पाकिस्तान ने भारतीय डिप्‍लोमैट को फिर किया तलब

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने मंगलवार को एक बार फिर भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब किया है। पाकिस्तान में डिप्टी हाई कमिश्नर को लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर के खिलाफ तलब किया है। डायरेक्टर जनरल (साउथ एशिया और सार्क) और पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल भारतीय डिप्लोमैट को तलब कर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। बता दें कि 10 सितंबर को सीमा पर दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी गांव वाले की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान ने भारतीय डिप्लोमेट को फिर किया तलब

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का आरोप है कि सीमा पर भारत ने 2,050 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसमें 33 नागरिकों की मौत और 122 अन्य घायल हुए हैं। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि 2017 से सीमा पर भारत की तरफ से अभुतपूर्व सीजफायर का उल्लंघन किया है।

पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा, 'भारत जानबूझकर नागिरकों को निशाना बना रहा है।' उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से हो रहा सीजफायर का उल्लंघन स्थानीय सुरक्षा और शांति के लिए खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को 2003 सीजफायर एग्रीमेंट का सम्मान करना चाहिए।

पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार पाकिस्तान की इमरान सरकार ने दूसरी बार इंडियन डिप्लोमेट को सीजफायर उल्लंघन के नाम पर तलब किया है। इससे पहले 5 सितंबर को सीजफायर का आरोप लगाते हुए इंडियन डिप्लोमैट जेपी सिंह को इमरान खान सरकार ने तलब किया था।

यह भी पढ़ें: इमरान खान की सरकार ने भारतीय उप उच्चायुक्त को किया तलब, सीजफायर उल्लंघन का लगाया आरोप

Comments
English summary
Pakistan summons Indian diplomat over 'ceasefire violations'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X