क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्थिक मदद के लिए देश-दर-देश भटकता पाकिस्तान, सऊदी के बाद चीन पहुंचे इमरान

Google Oneindia News

बीजिंग। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी चार दिन की यात्रा के लिए शुक्रवार सुबह चीन पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान पहली बार चीन पहुंचें हैं, जहां वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली केक्यिांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर सहमति बन सकती है। इमरान खान उस वक्त चीन के दौरे पर गए हैं, जिस वक्त पाकिस्तान भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इससे पहले खान ने आर्थिक मदद के लिए दो बार सऊदी का दौरा कर चुके हैं।

आर्थिक मदद के लिए सऊदी के बाद चीन पहुंचे इमरान खान

अपने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए खान ने इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) से 8 बिलियन डॉलर की इमरजेंसी सहायता करने की मांग की थी। इस बीच आईएमएफ की मदद से पहले खान अपने मित्र देशों से आर्थिक मदद लेने की कोशिश में लगे हुए हैं। अपने चीन दौरे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग से आर्थिक मदद की मांग कर सकते हैं।

चीन पहले से ही अपने सीपेक (चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर) प्रोजेक्ट के तहत पाकिस्तान में 60 बिलियन डॉलर की निवेश कर रहा है, जिसमें रोड़, बंदरगाह, पावर प्लांट्स और इंडस्ट्रियल पार्क बनाये जा रहे हैं। बता दें कि पीएम बनने से पहले खान ने सीपेक प्रोजेक्ट की पारदर्शिता और भ्रष्टाचार को लेकर कई बार आलोचना की थी।

अपने चीन दौरे पर इमरान खान शंघाई में चीन के सबसे बड़े इंटरनेशनल इंपोर्ट एक्सपो के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत को हथियार देकर दक्षिण एशिया में खतरा पैदा कर रहे अमेरिका और रूस: पाकिस्तान

Comments
English summary
Pakistan PM Imran Khan arrives China to seek economic aid
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X