क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंखे ठीक करने घर आया 50 साल का मिस्त्री, 22 साल की लड़की को कह दिया I Love U

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 28 अगस्तः पाकिस्तान में एक शादी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। इस शादी के केंद्र में 22 साल की जन्नत की हूर सी दिखने वाली साइमा और 50 साल के दिलदार इलेक्ट्रिशियन मंसूर हैं। इन दोनों के बीच प्यार का परवान तब शुरू हुआ जब मंसूर बिजली से जुड़ी मरम्मत करने को साइमा के घर पहुंचे। पहली बार दोनों की नजरें मिलीं और फिर पहली नजर का प्यार शुरू हो गया। कुछ समय बाद मंसूर ने साइमा से अपने प्यार का इजहार कर दिया जिसपर उसने हामी भी भर दी। जिसके बाद आगे चलकर दोनों ने शादी भी की।

पंखे ठीक करने घर पहुंचे थे मंसूर

पंखे ठीक करने घर पहुंचे थे मंसूर

हालांकि, इनकी प्रेम कहानी इतनी आसान नहीं है। परिवार से लेकर समाज तक इन दोनों की प्रेम कहानी में कई लोग दुश्मन बन कर खड़े थे। बकौल साइमा जब उन्होंने मंसूर से शादी की बात अपनी मां से कही तो उन्हें खूब डांट पड़ी। साइमा कहती हैं कि घर की लाइट्स और पंखे खराब थे। उन्हें ठीक करने के लिए इलेक्ट्रिशियन मंसूर को बुलाया गया। जब घर में मंसूर ने मुझे देखा तो मुस्कुरा दिए जिसके बाद वह शर्मा कर नजरें नीचें कर लीं। इसके बाद मंसूर कई दफा उनके घर बिजली ठीक करने उनके घर आए। इस दौरान इनके बीच प्यार का परवान चढा।

दोस्तों ने मंसूर से कहा, ये तो बच्ची है

दोस्तों ने मंसूर से कहा, ये तो बच्ची है

जब घर में मंसूर ने मुझे देखा तो मुस्कुरा दिए जिसके बाद उसने शर्म से नजरें नीचें कर लीं। इसके बाद मंसूर कई दफा उनके घर बिजली ठीक करने घर आए। इस दौरान इनके बीच प्यार का परवान चढने लगा। मंसूर उनके बहाने बना कर बातें करते जो उन्हें भी अच्छा लगता।

मंसूर ने साइमा को किया प्रपोज

मंसूर ने साइमा को किया प्रपोज

मंसूर कहते हैं कि उन्होंने पहली बार साइमा को आई लव यू कहा। हालांकि शुरुआत में साइमा ने वैसी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन वह कोशिश करते रहे जिसके बाद अल्लाहताला की मदद से उनका प्यार सफल हो पाया। साइमा कहती हैं कि उन्हें इस प्यार के लिए बेहद ताने सुनने पड़े। आसपड़ोस की महिलाएं उनपर फब्तियां कसा करती थीं। घर में बहुत झगड़े हुए। पिता को मनाना बहुत मुश्किल था। लेकिन आखिरकार सब ठीक हो गया। साइमा कहती हैं कि पैसा, उम्र नहीं इंसान की नीयत देखनी चाहिए।

'ऊपर वाले के करम से मिला प्यार'

'ऊपर वाले के करम से मिला प्यार'

इस पर मंसूर कहते हैं, "मैं क्या करता ये तो दिन-रात मेरे ख्यालों में रहा करती थी। सुबह-शाम मुझे बस इनके बारे में ही सोचना अच्छा लगता था।" मंसूर कहते हैं कि उन्होंने पहली बार साइमा को आई लव यू कहा। हालांकि शुरुआत में साइमा ने वैसी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन वह कोशिश करते रहे जिसके बाद ऊपरवाले की मदद से उनका प्यार सफल हो पाया।

साइमा को घर में सुनने पड़े ताने

साइमा को घर में सुनने पड़े ताने

साइमा कहती हैं कि उन्हें इस प्यार के लिए बेहद ताने सुनने पड़े। आसपड़ोस की महिलाएं उनपर फब्तियां कसा करती थीं। घर में बहुत झगड़े हुए। पिता को मनाना बहुत मुश्किल था। लेकिन आखिरकार सब ठीक हो गया। साइमा कहती हैं कि पैसा, उम्र नहीं इंसान की नीयत देखनी चाहिए। साइमा ने कहा हमने एक दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया था। वो हर हाल में शादी करना चाहते थे और आगे चलकर उन्होंने ऐसा किया भी। साइमा कहती हैं कि शादी के बाद उनकी जिंदगी बेहद अच्छी चल रही है।

साइमा से शादी के बाद मंसूर की जिंदगी बदली

साइमा से शादी के बाद मंसूर की जिंदगी बदली

मंसूर कहते हैं कि साइमा से शादी के बाद उनकी जिंदगी में बेहद बरकत देखने को मिली है। अब वे कंपनी में ऊंचे ओहदे पर पहुंच गए हैं। साइमा कहती हैं कि मोहब्बत में धोखा नहीं देना चाहिए। अगर प्यार हुआ है तो उसे निकाह तक पहुंचाना चाहिए। मंसूर कहते हैं कि साइमा ने मेरी गरीबी में मेरा साथ दिया है, इसलिए मुझे लगता है कि मेरी पसंद सबसे अच्छी है।

मां-बाप की भारी डिमांड पर इस स्कूल ने बच्चों को पीटना शुरू किया, कैसे-किधर मारेंगे सारा नियम जान लीजिएमां-बाप की भारी डिमांड पर इस स्कूल ने बच्चों को पीटना शुरू किया, कैसे-किधर मारेंगे सारा नियम जान लीजिए

Comments
English summary
Pakistan amazing love story: 50 yeasr old electrician married to 22 years old girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X