क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिलीपींस में सोना जितना महंगा बिक रहा ‘प्याज’, चीन से हो रही तस्करी, अब सरकार ने लिया अनोखा फैसला

फिलीपींस के सीनेटर शेरविन गैचलियन ने प्याज की तस्करी से निपटने के लिए एक टास्क फोर्स बनाने का आह्वान किया है। इससे निपटने के लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति ने 21,060 मीट्रिक टन प्याज के आयात को मंजूरी दे दी है।

Google Oneindia News

Onions in Philippines

Image: File

फिलीपींस में प्याज एक लोकप्रिय खाद्य है जिसे हर प्रमुख व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अभी इसकी देश में भारी किल्लत हो गई है, जिससे इसकी कीमत आसमान छूने लगी है। इसकी कीमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब एक किलो प्याज के बदले आप वहां 3 किलो चिकन खरीद सकते हैं। प्याज के इतने मंहगे होने की वजह से जहां आम लोगों इससे दूर हो गए हैं वहीं तस्करों को तस्करी का एक और काम मिल गया है। अब वे तस्कर पड़ोसी देशों से सस्ते प्याज खरीदकर देश में बेच रहे हैं।

चिकन से भी तीन गुना महंगा मिल रहा प्याज

चिकन से भी तीन गुना महंगा मिल रहा प्याज

फिलीपींस के कृषि विभाग के अनुसार मंगलवार को चिकन 220 पेसो में एक किलो मिल रहा था जबकि सफेद और लाल प्याज की कीमत 600 पेसो थी। हालांकि कुछ दिन पहले ये 700 पेसो के आंकड़े को भी पार कर गई थी। अगर डॉलर में इसकी कीमत देखी जाए तो यह लगभग 13 डॉलर प्रति किलो होता है। कहा जा सकता है कि दुनिया में आज तक कभी भी, कहीं भी प्याज की इतनी मंहगी कीमत नहीं देखी गई है।

क्यों महंगा हुआ प्याज?

क्यों महंगा हुआ प्याज?

चार महीने पहले फिलीपींस में प्याज की कीमतें 120 से 170 पेसो तक थीं। फिलीपींस ही नहीं दुनिया के कई अन्य देश मुद्रास्फीति संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन फिलीपींस में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी इतनी तेज है कि अधिकारियों ने इसे लेकर अब एक जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों को अभी तक यह समझ नहीं आया है कि इसकी कीमत इतनी कैसे बढ़ गई है। हालांकि विशेषज्ञ प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह पिछले वर्ष आए तूफान, तस्करी, कीमतों में हेरफेर और जमाखोरी को बता रहे हैं। प्याज फिलीपींस में अब हॉट टॉपिक बन चुका है। हर जगह इसकी ही चर्चा हो रही है। यहां तक की सोशल मीडिया भी अभी प्याज के मीम्स से भरा पड़ा है।

प्याज की तस्करी

प्याज की तस्करी

फिलीपींस में प्याज इतनी हॉट कमोडिटी बन गई है कि देश में इसकी तस्करी की जा रही है। सरकारी फिलीपींस समाचार एजेंसी के मुताबिक सीमा शुल्क ब्यूरो ने हाल ही में तस्करी के तीन बड़े प्रयासों को विफल किया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने 8 जनवरी को लगभग 4 लाख डॉलर मूल्य के लाल प्याज को जब्त किया था। ये प्याज चीन से फिलीपींस लाए जा रहे थे। उससे पहले अधिकारियों ने तीन कार्गो शिप में छिपे लगभग 12 लाख डॉलर मूल्य के प्याज को जब्त किया था। इससे पहले सीमा शुल्क अधिकारियों ने 23 दिसंबर को कपड़ों के शिपमेंट में छुपाए गए 3 लाख डॉलर के सफेद प्याज को जब्त किया था।

फिलीपींस सरकार ने उठाया कदम

फिलीपींस सरकार ने उठाया कदम

फिलीपींस के सीनेटर शेरविन गैचलियन ने प्याज की तस्करी से निपटने के लिए एक टास्क फोर्स बनाने का आह्वान किया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपींस में हर महीने लगभग 20,000 मीट्रिक टन प्याज का उपभोग किया जाता है। प्याज संकट से निपटने के लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस ने इस सप्ताह 21,060 मीट्रिक टन प्याज के आयात को मंजूरी दे दी है। हालांकि इसकी शिपमेंट 27 जनवरी तक होगी। तब तक के लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति ने तस्करी में बरामद हुए सभी प्याज को बेचने का आदेश दे दिया है।

<strong>'ब्रिटेन का हो रहा इस्लामीकरण', एयर होस्टेस को हिजाब पहनने की मिली छूट, तो भड़के लोग</strong>'ब्रिटेन का हो रहा इस्लामीकरण', एयर होस्टेस को हिजाब पहनने की मिली छूट, तो भड़के लोग

Recommended Video

Brahmos Missile : India फिलीपींस को देगा brahmos missile, 374 मिलियन डॉलर की डील | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Onions in Philippines ‘the most expensive in the world’, Here’s Why
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X