क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 महीने के बाद सामने आई किम जोंग उन की रहस्यमयी बीवी, देखते ही खुशी से झूमे उत्तर कोरिया के लोग

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की पत्नी एक चीयरलीडर रह चुकी हैं और वो गाना भी गाना थीं। किम जोंग उन की पत्नी पर ये बहुत बड़ा खुलासा हुआ पिछले महीने हुआ था, कि वो एक प्रतिस्पर्धी चीयरलीडर और गायिका रह चुकी हैं।

Google Oneindia News

प्योंगयांग, फरवरी 02: उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की रहस्यमयी बीवी करीब पांच महीने के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आई है और अपने नेता की पत्नी को सार्वजनिक कार्यक्रम में देखते ही उत्तर कोरिया के लोगों में खुशी छा गई। पिछले पांच महीने से किम जोंग उन की पत्नी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे और लोग पूछ रहे थे कि, आखिर किम जोंग उन की पत्नी कहां हैं और क्या वो बीमार हैं, जैसे सवाल लगातार उठ रहे थे, लेकिन अब किम जोंग उन की पत्नी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आई हैं।

Recommended Video

Kim Jong Un की पत्नी पांच महीने बाद आई नजर, North Korea के लोग हुए खुश | वनइंडिया हिंदी
5 महीने बाद दिखी किम जोंग की पत्नी

5 महीने बाद दिखी किम जोंग की पत्नी

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की पत्नी री सोल जू बुधवार को करीब पांच महीनों में पहली बार देश की सरकारी मीडिया पर वो दिखाई दी हैं। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएन समाचार एजेंसी ने कहा कि, किम जोंग उन और उनकी पत्नी री सोल ने नये साल की छुट्टी की छुट्टी मनाने के मौके पर राजधानी प्योंगयांग के मंसुडे आर्ट थिएटर में एक कला प्रदर्शन में भाग लिया है। किम जोंग उन की पत्नी को इससे पहले आखिरी बार 9 सितंबर को सार्वजनिक रूप से देखा गया था, जब वो देश की स्थापना की सालगिरह पर किम जोंग के दादा और पिता के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सूर्य के कुमसुसन पैलेस में कार्यक्रम के दौरान अपने पति के साथ शामिल हुईं थीं।

किम जोंग की पत्नी का भव्य स्वागत

किम जोंग की पत्नी का भव्य स्वागत

करीब पांच महीने बाद किम जोंग उन की पत्नी को सार्वजनिक कार्यक्रम में देखकर लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और समाचार एजेंसी केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, "जब किम जोंग उन अपनी पत्नी री सोल जू के साथ थिएटर के सभागार में स्वागत संगीत के बीच दिखाई दिए, तो दर्शकों ने 'हुर्रे!' के तालियों की गड़गड़ाहट की के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया और लोगों में अपने नेता के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ दिखाई दी। दरअसल, किम जोंग की पत्नी री-सोल अकसर अपने पति के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखाई देती हैं। यहां तक सैन्य कार्यक्रमों में भी री सो अपने पति के साथ नजर आती हैं, लेकिन पिछले पांच सालों में री सोल दिखाई नहीं दे रही थीं।

कोविड की वजह से लोगों से दूरी

कोविड की वजह से लोगों से दूरी

इससे पहले भी एक साल तक लगातार किम जोंग उन की पत्नी सार्वजनिक कार्यक्रमों से गायब रही थीं और वो पिछले साल फरवरी में दिखाई दी थीं। इस दौरान उनके गर्भवती होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन फिर वो अचानक पिछले साल फरवरी में लोगों के सामने आ गईं थीं। वहीं, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने देश के सांसदों से कहा कि, किम जोंग उन की पत्नी कोरोमा महामारी की वजह से घर से बाहर नहीं निकल रही हैं और बाहरी गतिविधियों से परहेज करती हैं, लेकिन वो घर में "अपने बच्चों के साथ अच्छा खेल रही हैं।" दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने दावा किया हुआ है कि, किम जोंग उन और उनकी पत्नी री सोल के तीन बच्चे हैं और बच्चों पर ध्यान देने के लिए वो सार्वजनिक कार्यक्रमों से अकसर दूर रहती हैं।

किसी पद पर नहीं हैं किम की पत्नी

किसी पद पर नहीं हैं किम की पत्नी

किम जोंग उन की पत्नी री सोल के पास कोई राजनीतिक पद नहीं है, लिहाजा उनके देश के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। लेकिन, इससे पहले उत्तर कोरिया के तानाशाहों की पत्नियां सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहती थीं। लेकिन किम जोंग उन की पत्नी ने कई बड़े नेताओं के साथ मीटिंग के दौरान भी अपने पति के साथ सामने आकर दुनिया को हैरान कर चुकी हैं। बुधवार को जब किम जोंग उन संगीत कार्यक्रम के दौरान नजर आईं, तो किम जोंग उन की चाची भी कार्यक्रम में मौजूद थीं, जिनके पति को किम जोंग उन फांसी की सजा दे चुके हैं।

चियरलीडर रह चुकी हैं किम की पत्नी

चियरलीडर रह चुकी हैं किम की पत्नी

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की पत्नी एक चीयरलीडर रह चुकी हैं और वो गाना भी गाना थीं। किम जोंग उन की पत्नी पर ये बहुत बड़ा खुलासा हुआ पिछले महीने हुआ था, कि वो एक प्रतिस्पर्धी चीयरलीडर और गायिका रह चुकी हैं, जो उत्तर कोरिया के एक सभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अमेरिकी अखबार सीएनएन ने उत्तर कोरियाई तानाशाह की पत्नी पर कई बड़े खुलासे किए थे और दावा किया था कि, किमजोंग उन की पत्नी, जिनका नाम री सोल-जू है, वो शादी से पहले सक्रिय तौर पर एक प्रोफेशनल चीयर लीडर रह चुकी हैं।

पत्नी का मिटाया इतिहास

पत्नी का मिटाया इतिहास

वहीं, 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन को अपनी पत्नी री सोल-जू के पूर्व इतिहास से गहरा एतराज रहा है और उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने री सोल-जू की गायकी भरे जीवन के हर एक इतिहास को मिटाने की कोशिश की है और तमाम उन तस्वीरों और वीडियो को मिटा डाला है, जिसमें री सोल-जू दिख रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हर उस सीडी को जब्त कर नष्ट कर दिया गया है, जिसमें री सोल-जू गाती हुई दिखाई दे रहीं थीं।

पिता के निधन के बाद की थी शादी

पिता के निधन के बाद की थी शादी

एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन ने साल 2009 में अपने पिता किम जोंग इल के निधन के तुरंत बाद री सोल-जू से शादी की थी और साल 2012 में उत्तर कोरिया की प्रथम महिला के तौर पर उनकी आधिकारिक उपस्थिति दर्ज कराई गई थी। किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। किम जोंग उन ने इतने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, कि पश्चिमी देशों की मीडिया को कानो कान खबर नहीं मिल पाई थी और जब 2012 में री सोल-जू को उत्तर कोरिया का फर्स्ट लेडी बनाया गया था, तो अमेरिका समेत पश्चिमी देशों की मीडिया में हलचल मच गई थी।

अंधेरे में प्रकाश के कणों पर संदेश भेजकर ISRO ने रचा इतिहास, चीन के लिए हैक करना होगा असंभवअंधेरे में प्रकाश के कणों पर संदेश भेजकर ISRO ने रचा इतिहास, चीन के लिए हैक करना होगा असंभव

Comments
English summary
North Korea's dictator leader Kim Jong Un's wife has appeared in a public event after five months.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X