क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान के दरबारी पत्रकार की गिरफ्तारी, चुन चुन के बदला ले रहे शहबाज शरीफ

गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए PTI नेता असद उमर ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी खुले घूम रहे हैं जबकि शेख राशिद अहमद और इमरान रियाज सलाखों के पीछे हैं।

Google Oneindia News

Imran Riaz Khan Arrested

Image: Facebook

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने 'नफरती भाषण' देने के आरोप में न्यूज एंकर इमरान रियाज खान को गिरफ्तार किया है। इमरान खान, शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते रहे हैं। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने कहा कि न्यूज एंकर इमरान रियाज खान को आम जनता और राज्य संस्थानों के बीच दरार पैदा करने के उद्देश्य से हिंसक बयान देने के आरोप में लाहौर में गिरफ्तार किया गया।

UAE जाते वक्त किया गिरफ्तार

पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन की खबर के मुताबिक, इमरान रियाज खान के वकील मियां अली अशफाक ने कहा कि न्यूज एंकर को अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से FIA की साइबर अपराध शाखा ने हिरासत में ले लिया। वे पाकिस्तान से संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो रहे थे। मियां अली अशफाक ने कहा कि इमरान रियाज खान की 'अवैध गिरफ्तारी' को अदालत में चुनौती दी जाएगी। जियो न्यूज के सूत्रों के मुताबिक एंकर को उसी दिन गिरफ्तार किया गया था जिस दिन पीटीआई के सहयोगी शेख राशिद अहमद को इस्लामाबाद पुलिस ने पकड़ा था।

PTI ने जताई नाराजगी

गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए PTI नेता असद उमर ने दावा किया कि आतंकवादी खुले घूम रहे हैं जबकि शेख राशिद अहमद और इमरान रियाज सलाखों के पीछे हैं। प्राथमिकी के अनुसार, इमरान रियाज खान एक सम्मेलन में सार्वजनिक रूप से नफरती भाषण देने में शामिल पाया गया था, जो FIA साइबर क्राइम सेल के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में आता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह भाषण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक रूप से साझा किया गया था।

पिछले साल भी हुए थे गिरफ्तार

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में इमरान रियाज खान को अटक में देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, लाहौर हाई कोर्ट ने इमरान रियाज खान को जमानत दे दी थी। लाहौर के एक स्थानीय निवासी मुहम्मद आसिफ द्वारा खान के खिलाफ दायर FIR में आरोप लगाया गया है कि रियाज ने सेना पर मानवाधिकारों का उल्लंघन करने और राजनीति में लिप्त होकर पाकिस्तान की अखंडता को दांव पर लगा दिया है।

धर्मगुरू जो खुद को बताता था गौतम बुद्ध का अवतार, एक ही इशारे पर 918 लोगों ने ले ली थी अपनी जानधर्मगुरू जो खुद को बताता था गौतम बुद्ध का अवतार, एक ही इशारे पर 918 लोगों ने ले ली थी अपनी जान

Recommended Video

Pakistan की बदहाली के लिए Maryam Nawaz ने बताया पूर्व PM Imran Khan समेत पांच को दोषी|वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
News anchor Imran Riaz Khan arrested again for ‘hate speech’ in lahore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X