क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने लिव इन पार्टनर क्लार्क गेफ़ोर्ड से की सगाई

जैसिंडा की सगाई का अनुमान उस वक़्त लगाया जाने लगा जब उन्हें शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अपने बाएं हाथ की बीच की उंगली में हीरे की अंगूठी पहने देखा गया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जैसिंडा अर्डर्न
BBC
जैसिंडा अर्डर्न

न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपने लिव इन पार्टनर क्लार्क गेफ़ोर्ड से सगाई कर ली है. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने इस ख़बर की पुष्टि की है.

जैसिंडा की सगाई का अनुमान उस वक़्त लगाया जाने लगा जब उन्हें शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अपने बाएं हाथ की बीच की उंगली में हीरे की अंगूठी पहने देखा गया.

पत्रकारिता में इंटर्नशिप करने वाले एक युवा ने सबसे पहले इसकी पड़ताल की. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बारे मे पूछा, जिसके जवाब में उन्हें बताया गया कि जैसिंडा और क्लार्क ने ईस्टर के मौके पर सगाई की.

जैसिंडा अर्डर्न, क्लार्क गेफ़ोल्ड
Getty Images
जैसिंडा अर्डर्न, क्लार्क गेफ़ोल्ड

उनके मंगेतर क्लार्क गेफ़ोर्ड पेशे से टीवी प्रेजेंटर हैं. दोनों काफ़ी लंबे वक़्त से रिश्ते में थे. उन्होंने शादी नहीं की है लेकिन साथ रहते हैं. उनकी एक साल की बेटी भी है. जैसिंडा पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बाद पद पर रहते हुए मां बनने वाली दूसरी महिला प्रधामंत्री हैं.

बीबीसी की प्रेजेंटर विक्टोरिया डर्बीशाएर ने इस साल जनवरी में जैसिंडा से पूछा था कि क्या वो कभी क्लार्क को शादी के लिए प्रपोज़ करेंगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा था, "नहीं. मैं उन्हें प्रपोज़ नहीं करूंगी. मैं चाहती हूं कि वो ख़ुद शादी और प्रपोज़ करने के सवाल से जूझें."

सगाई की ख़बर मीडिया में आने के बाद जैसिंडा ने रेडियो न्यूज़ीलैंड से कहा, "मैं बेहद ख़ुशकिस्मत हूं. मेरे पास ऐसा साथी जो मेरा साथ निभा सकता है, जो एक बड़ी ज़िम्मेदारी में मेरा साथ उठा रहा है."

ये भी पढ़ें: कितना मुश्किल है एक प्रधानमंत्री के लिए मां बनना

जैसिंडा अर्डर्न
Getty Images
जैसिंडा अर्डर्न

मां बनने के बाद चर्चा में रहीं

जैसिंडा पहली अंतरराष्ट्रीय सुर्ख़ियों में तब आई थीं, जब उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री रहते हुए अपनी बेटी को जन्म दिया और संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अपनी चार महीने की बेटी को गोद में लेकर शामिल हुई थीं. वहां उन्हें कई अनचाही सलाह मिली थीं.

इस पर उन्होंने कहा था, "मुझे बहुत सारी अनचाही सलाह मिली है. मुझे नहीं मालूम मैं इनका क्या करूंगी. हालांकि मैं सभी सलाह देने वालों को धन्यवाद देना चाहती हूं."

जैसिंडा ने दुनिया भर की कामकाजी महिला को यह संदेश दिया था कि नौकरी और ज़िम्मेदार पद पर रहते हुए भी एक महिला एक मां होने की ज़िम्मेदारी संभाल सकती है.

ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड: PM जैसिंडा की दरियादिली दुनिया भर में छाई

जैसिंडा अर्डर्न
Getty Images
जैसिंडा अर्डर्न

जुलाई 2017 में अर्डर्न का विपक्षी नेता के रूप में जब पहला दिन था तब वे एक टीवी शो में गई थीं. उस शो की होस्ट ने अर्डर्न से पूछा था कि वे करियर और बच्चे में से पहले क्या चुनेंगीं?

उस समय अर्डर्न ने कहा था, "यह एक महिला पर निर्भर करता है कि वह कब बच्चा चाहती है. यह तय नहीं करना चाहिए कि अगर वह नौकरी कर रही है तो उसे प्रेग्नेंट होने का अवसर नहीं मिलेगा."

ये भी पढ़ें: पूरे न्यूज़ीलैंड ने मृतकों के लिए रखा मौन, अज़ान का हुआ लाइव टेलीकास्ट

जैसिंडा अर्डर्न
Getty Images
जैसिंडा अर्डर्न

अपनी दरियादिली से दुनिया में छाईं

28 साल की उम्र में संसद में पहुंचने वाली न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए धमाकों के बाद जैसिंडा अर्डर्न ने जिस तरह हालात को संभाला, उसकी दुनिया भर में तारीफ़ हुई. वो ख़ुद पीड़ित परिवारों के घर गईं और उन्हें गले लगाकर भरोसा दिलाया कि न्यूज़ीलैंड उनका घर है.

पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात के बाद प्रधानमंत्री अर्डर्न ने कहा, "हम विविधता, करुणा और दया का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह देश उनका घर है, जो हमारे मूल्यों को मानते हैं. यह उन शरणार्थियों का घर है, जिन्हें इसकी ज़रूरत है."

उनके इस बयान के बाद वो एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्ख़ियों में आ गई थीं और अब वो अपनी सगाई की वजह से चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें: 'आप गर्भवती हैं तो सांसद का काम कैसे करेंगी?'

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
New Zealands Prime Minister Jacismo Ardhorn engaged with live-in partner Clark Geofford
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X