क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चांद पर सबसे पहले इन्होंने रखा था कदम, 50 साल बाद आज भी मौजूद हैं कदमों के निशान

इतिहास के पन्नों में 20 जुलाई की तारीख एक खास घटना के साथ दर्ज है। दरअसल यह वही तारीख थी जब नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) के रूप में किसी इंसान ने पहली बार चंद्रमा की सतह पर कदम रखा।

Google Oneindia News

न्यूयार्क, 21 जुलाई : नासा ने नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन के चांद पर मौजूद कदमों के निशान का एक वीडियो जारी किया है। इस तस्वीर को देखना वाकई में किसी रोमांच से कम नहीं है। बता दें कि, नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) के रूप में किसी इंसान ने पहली बार चंद्रमा की सतह पर कदम रखा था। 16 जुलाई को अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में स्थित जॉन एफ कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र (Kennedy Space Center) से उड़ा नासा (NASA) का अंतरिक्ष यान अपोलो 11 (Apollo 11 Spacecraft) चार दिन का सफर पूरा करके 20 जुलाई 1969 को इंसान को धरती से चांद पर लेकर पहुंचा था। यह यान 21 घंटे 31 मिनट तक चंद्रमा की सतह पर रहा।

अंतरिक्ष के इतिहास में 20 जुलाई का खास महत्व

अंतरिक्ष के इतिहास में 20 जुलाई का खास महत्व

इतिहास के पन्नों में 20 जुलाई की तारीख एक खास घटना के साथ दर्ज है। दरअसल यह वही तारीख थी जब नील आर्मस्ट्रांग (Neil Armstrong) के रूप में किसी इंसान ने पहली बार चंद्रमा की सतह पर कदम रखा।

नासा ने भेजी अद्भुत तस्वीरें

नासा ने भेजी अद्भुत तस्वीरें

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) धरती के लोगों को अंतरिक्ष के अद्भुत और रोमांचक नजारे समय-समय पर दिखाती रहती है। नासा ने कुछ दिन पहले ही जेम्स वेब टेलिस्कोप की ऐतिहासिक तस्वीरों का जारी कर दुनिया को हैरत में डाल दिया था। इतना ही उससे भी पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पर्सिवियरेंस रोवर का मंगल का अद्भुत दृष्य जारी किया था।

चांद पर इंसान के कदमों के निशान

चांद पर इंसान के कदमों के निशान

अब नासा ने चंद्रमा का एक वीडियो शेयर किया है जो चंद्रमा की सतह पर नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन की लैंडिंग की तस्वीर को जूम करके दिखाया है। इस तस्वीर में आप नील आर्मस्ट्रांग और बज एल्ड्रिन के कदमों के निशान को साफ देख सकते हैं। आज से पचास वर्ष पहले ये दोनों चांद की सतह पर कदम रखा था। आज भी उन इंसान के पहले कदमों के निशान चांद की सतह पर मौजूद है। अपोलो 11 अंतरिक्ष यात्रियों में नील ए आर्मस्ट्रांग, एडविन ई बज एल्ड्रिन और माइकल कॉलिन्स शामिल थे।

राष्ट्रपति जॉन एफ कैनडी का सपना हुआ पूरा

नासा ने कहा है कि आर्मस्ट्रांग ने अपोलो 11 मिशन के कमांडर के रूप में इतिहास को बदल दिया जब पहली बार किसी इंसान एक और खगोलीय पिंड पर उतारा। नील ऑर्मस्ट्रांग ने पहली बार चांद पर कदम रखकर राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के सपने को साकार कर दिया। पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी का सपना था कि कोई इंसान चांद की सतह पर अपना पहला कदम रखे।

ऑर्बिटर 2009 से चंद्रमा पर खोज कर रहा है

ऑर्बिटर 2009 से चंद्रमा पर खोज कर रहा है

लूनर रिकोनिसेंस ऑर्बिटर 2009 से चंद्रमा पर खोज कर रहा है। यह अब तक एजेंसी के किसी भी अन्य प्लैनेटरी मिशन की तुलना में अधिक डेटा, करीब 1.4 पेटाबाइट्स, धरती पर भेज चुका है। कुछ अनुमानों की मानें तो एक पेटाबाइट्स 500 अरब पेजों के बराबर होता है। नासा ने बुधवार को कहा कि उसने अपने आर्टेमिस मिशन के लिए तीन संभावित तारीखों का चयन किया है जिसके तहत पहली महिला चंद्रमा पर कदम रखेगी।

ये भी पढ़ें : भारतीय महिला 3 साल से लापता, FBI ने 'गुमशुदा लोगों' की सूची में शामिल कियाये भी पढ़ें : भारतीय महिला 3 साल से लापता, FBI ने 'गुमशुदा लोगों' की सूची में शामिल किया

English summary
These famous words by astronaut Neil Armstrong have become immortal and a guiding light for space exploration across the world. Armstrong was the first man to walk on the Moon and over 50 years after that historic event, his marks are still present on the cratered lunar surface.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X