क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्टेमिस मिशन NASA को चांद पर पहुंचाएगा, अब 16 नवंबर को मून रॉकेट लॉन्च होगा

स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट और ओरियन अंतरिक्ष यान का पहला एकीकृत उड़ान परीक्षण बुधवार को सुबह 11:34 बजे (IST) केप कैनावेरल में लॉन्चपैड 39B से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Google Oneindia News

ट्रॉपिकल तूफान निकोल ( tropical storm Nicole) के फ्लोरिडा (Florida) में भारी तबाही कुछ दिनों बाद, नासा ने चंद्रमा पर आर्टेमिस मिशन को लॉन्च करने के तीसरे प्रयास के लिए हरी झंडी दे दी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी जिम फ्री ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि एक लॉन्च प्रयास जो 14 नवंबर के लिए निर्धारित किया गया था, अब 16 नवंबर को होगा। बता दें कि करीब 50 साल बाद अपने मून मिशन आर्टेमिस-1 (Artemis-1 Moon Mission) के जरिए इंसानों को चांद पर दोबारा भेजने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, आर्टेमिस-1 एक मानवरहित मिशन है। नासा के मेगारॉकेट के जरिए ओरियन क्रू कैप्सूल (Orion crew capsule) को चांद तक भेजा जाएगा।

अब तीसरी बार कोशिश

अब तीसरी बार कोशिश

बता दें कि, नासा ने इससे पहले चंद्रमा के लिए अपने लंबे समय से विलंबित मिशन को फिर से टाल दिया था। NASA को फिर से अपने इस मिशन को शेड्यूल करना पड़ा है। इस बार इसकी वजह ट्रॉपिकल तूफान निकोल बना था। NASA के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी 16 नवंबर को चंद्रमा की यात्रा के लिए दो घंटे की लॉन्च विंडो के दौरान महत्वाकांक्षी मिशन को लॉन्च करने का प्रयास करेगी।

नासा का मिशन मून

नासा का मिशन मून

स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट और ओरियन अंतरिक्ष यान का पहला एकीकृत उड़ान परीक्षण बुधवार को सुबह 11:34 बजे (IST) केप कैनावेरल में लॉन्चपैड 39B से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। मिशन की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा के बाद मिशन प्रबंधन टीम ने रविवार को देर रात बैठक कर प्रक्षेपण का जायजा लिया।

 लॉन्च के दो प्रयासों को टालना पड़ा था

लॉन्च के दो प्रयासों को टालना पड़ा था

गौरतलब है कि तकनीकी समस्याओं के कारण इस गर्मी में लॉन्च के दो प्रयासों को टालना पड़ा था। पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने 30 अगस्त को एसएलएस रॉकेट के इंजनों में से एक के साथ तकनीकी खराबी के कारण पहली बार मिशन लॉन्च को रद्द कर दिया था। और दूसरी बार 3 सितंबर को तरल हाइड्रोजन रिसाव का पता चलने के बाद इसे रोक दिया गया था।

चांद पर फिर से मनुष्य को पहुंचाने की तैयारी हो रही है!

चांद पर फिर से मनुष्य को पहुंचाने की तैयारी हो रही है!

नासा की टीम आज फिर से बैठक करेगी। इस दौरान तूफान निकोल के बाद ओरियन के लॉन्च एबॉर्ट सिस्टम पर कॉल्क से जुड़े अतिरिक्त विश्लेषण की समीक्षा करेगी। इंजीनियर हाइड्रोजन टेस सर्विस मास्ट umbilical ग्राउंड साइड प्लेट पर विद्युत कनेक्टर के एक घटक को हटाकर बदल देंगे। नासा इस लॉन्च से जुड़े हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है ताकि लॉन्चिंग टाइम के समय कोई भी बाधा उत्पन्न न हो।

ये भी पढ़ें :बच्चों को जंग की आग में झोंक देंगे पुतिन! चलाएंगे खतरनाक हथियार, रूस देगा सोवियत काल वाली ट्रेनिंगये भी पढ़ें :बच्चों को जंग की आग में झोंक देंगे पुतिन! चलाएंगे खतरनाक हथियार, रूस देगा सोवियत काल वाली ट्रेनिंग

English summary
Days after tropical storm Nicole battered Florida, Nasa has given a green signal for the third attempt to launch the Artemis mission to Moon. The American space agency will attempt to launch the ambitious mission during a two-hour launch window on November 16 for a trip to the Moon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X