क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: पृथ्वी के वायुमंडल में दाखिल हुआ रहस्यमयी स्पेस ऑब्जेक्ट, कुछ ही सेकेंड में तेज रोशनी के साथ गायब

Google Oneindia News

नई दिल्ली: स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के उत्तर में हाल ही में हुई एक रहस्यमयी घटना से लोग परेशान हैं। वहां पर रात को अचानक से आसमान में तेज रोशनी दिखी। इसके बाद लोगों को कुछ आवाजें सुनाई दीं। कुछ ही सेकेंड बाद वो रोशनी गायब हो गई। वहां पर करीब 200 लोगों ने इस घटना का चश्मदीद होने का दावा किया है। बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े फोटोज और वीडियो भी शेयर किए। (वीडियो-नीचे)

बहुत नीचे था स्पेस ऑब्जेक्ट

बहुत नीचे था स्पेस ऑब्जेक्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मदरवेल के एक बैक गार्डन में कुछ लोग खड़े थे, तभी उनको आसमान में तेज चमकदार रोशनी दिखाई दी। उन्होंने तुरंत फोन निकाला और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद यूके उल्का नेटवर्क को करीब 200 जगहों से इसी तरह घटना की रिपोर्ट मिली। लोगों का दावा था कि वो स्पेस ऑब्जेक्ट इतना नीचे था कि उसकी आवाज भी आराम से सुनाई दे रही थी।

नहीं हुआ नुकसान

नहीं हुआ नुकसान

चमकदार रोशनी दिखने के कुछ ही देर के बाद वो स्पेस ऑब्जेक्ट क्रैश हो गया। प्रारंभिक जांच में वो चीज उल्का पिंड बताई जा रही। उल्का पृथ्वी के वायुमंडल में आते ही जल जाते हैं। ज्यादातर छोटे उल्का रहते हैं, जिससे कम रोशनी निकलती है। ताजा घटना को देखने से लग रहा कि इस उल्का का आकार बड़ा रहा होगा। राहत की बात ये है कि इससे किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

ग्लासगो के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त?

ग्लासगो के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त?

चश्मदीदों के मुताबिक उल्का दक्षिण पश्चिम से आयरलैंड और स्कॉटलैंड के पार जा रहा था, जबकि कुछ का दावा है कि वो स्पेस ऑब्जेक्ट ग्लासगो के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं। कुछ जगहों पर तो रोशनी के हरे रंग में होने का भी दावा किया गया।

Snake VIDEO: नाग से 1000 गुना जहरीले समुद्री सांप से भिड़ा ऑक्टोपस, अंजाम देख वैज्ञानिक हैरानSnake VIDEO: नाग से 1000 गुना जहरीले समुद्री सांप से भिड़ा ऑक्टोपस, अंजाम देख वैज्ञानिक हैरान

मेटियोर नेटवर्क ने कही ये बात

मेटियोर नेटवर्क ने कही ये बात

वहीं कुछ लोगों ने इस घटना को एलियंस और यूएफओ से भी जोड़ दिया था। जिस पर यूके मेटियोर नेटवर्क ने ट्वीट कर लिखा कि हम वास्तविक रिपोर्टों और सवालों की सराहना करते हैं, लेकिन अगर आप एलियंस, यूएफओ या अन्य बकवास के बारे में ट्वीट करने जा रहे हैं, तो कृपया हमें शामिल ना करें। हम वास्तविक रिपोर्टों से निपटने में व्यस्त हैं।

Comments
English summary
Mysterious meteorite in UK and Scotland sky
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X