क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीच पर मिले दूसरे विश्व युद्ध के हैंड ग्रेनेड को मां-बेटी ने समझा एंटीक पत्थर, घर लाते ही किचन में हुआ ब्लास्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया में कई किस्मत वाले लोग हुए हैं जिन्हें जमीन के नीचे दबा किमती सामान मिला और वह रातों-रात करोड़पति हो गए। लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी हो ये जरूरी नहीं। जमीन के नीचे दबी हर वस्तु कीमती या नायाब नहीं हो सकती, कभी-कभी वह हमारी जिंदगी के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन की रहने वाली मां-बेटी के साथ भी हुआ। समुद्र किनारे घूमने गई महिला और उसकी बेटी को वहां जमीन के नीचे जो मिला उसे वह जिंदगीभर नहीं भूल सकतीं।

समुद्र किनारे मिला अजीबोगरीब पत्थर!

समुद्र किनारे मिला अजीबोगरीब पत्थर!

ब्रिटेन के केंट में रहने वालीं जोडी क्रू (Jodie Crews) और उनकी आठ साल की बेटी इसाबेला (Isabella) को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिसे वह एंटीक वस्तु समझ अपने घर ले जा रही हैं वह उनकी मौत का सामान भी साबित हो सकता है। दरअसल, जोडी और उनकी बेटी इसाबेला हाल ही में समुद्र किनारे सैर पर गईं थीं, जहां उन्होंने एक अजीब सा दिखने वाला पत्थर देखा। उस वस्तु को एंटीक समझ जोडी खुशी से उठल पड़ीं। हालांकि उनकी यह खुशी कुछ पल में ही काफूर हो गई।

सोशल मीडिया पर दोस्तों से मांगी जानकारी

सोशल मीडिया पर दोस्तों से मांगी जानकारी

जोडी और उनकी बेटी इसाबेला को जो पत्थर मिला था असल में वह दूसरे विश्व युद्ध (World War II) के दौरान इस्तेमाल हुआ एक हैंड ग्रेनेड था। खतरनाक बम को घर लाने के बाद जोडी सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड से उस के बारे में जानकारी भी मांगी लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह क्या था। इस बीच जोडी इंटरनेट पर भी उसके बारे में सर्च करने लगीं जिसे वह यूनीक पत्थर समझ रही थीं। लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी रूह कांप उठी।

80 साल पुराने ग्रेनड को समझा यूनीक पत्थर

80 साल पुराने ग्रेनड को समझा यूनीक पत्थर

जोडी और उनकी बेटी इसाबेला को लग रहा था कि समुद्र किनारे उन्हें मिली वस्तु कोई जीवाश्म या किसी जानवर की हड्डी होगी। उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं हुआ कि उनके घर में रखी वो चीज 80 साल पुराना ग्रेनड बम है। मीडिया से बात करते हुए जोडी ने बताया कि उन्होंने ग्रेनेड की फोटो पुरातत्व विभाग की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की ताकि पता चल सके कि आखिर वह क्या है। लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

देखते ही देखते आग के गोले में बदल गया

देखते ही देखते आग के गोले में बदल गया

जोडी बताती हैं कि वह दिखने में कहीं से भी धातु जैसी चीज नहीं लग रही थी, इसलिए वह उसे अपने साथ घर ले आईं। तभी उसकी पड़ताल करते हुए जोडी को सोशल मीडिया पर किसी ने हॉट पिन टेस्ट करने का सुझाव दिया। जोडी ने बताया कि मैंने ग्रेनेड को अपनी लीविंग रूम में सजा कर रख दिया था। इस बीच जब मैंने उसमें पिन डाला तो वह आग के गोले में बदल गया। जोडी ने कहा, मैं डर गई मैने इसे किचेन की ओर फेंका जहां वह ब्लास्ट हो गया।

किसी अनजान वस्तु को घर न लाने की खाई कसम

किसी अनजान वस्तु को घर न लाने की खाई कसम

जोडी भाग्यशाली थीं कि इस हादसे में उन्हें और उनकी बेटी को कोई चोट नहीं आई। उन्होंने कहा, 'हम अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली थे। यह सौ गुना बुरा हो सकता था। मेरे सभी दोस्तों ने मुझसे फिर कभी समुद्र तट से कुछ भी नहीं लाने की कसम दी है।' जोडी का मानना है कि 80 साल पुराना हैंड ग्रेनेड हाल ही में आए तूफान और उच्च ज्वार की वजह से बीच पर आ गया होगा। जोडी ने कहा, 'मेरी बेटी सचमुच बहादुर है, उसने सुरक्षा और मदद के लिए आपातकालीन नंबर पर फोन किया। मुझे उस पर बहुत गर्व है।'

यह भी पढ़ें: ताबूत बनाने वाले शख्स की चमकी किस्मत, छत तोड़कर घर में गिरा 13 करोड़ रुपए का 'पत्थर'

Comments
English summary
Mother-daughter found second world war hand grenade on beach brought home and explosion in kitchen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X