क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Trojan asteroids: 14 लाख KM दूर से पृथ्वी की तस्वीर, देखिए Lucy Mission के यान को कैसा दिखा अपना 'घर'

स्पेस साइंटिस्ट पृथ्वी (Earth) की कक्षा में ट्रोजन एस्टेरॉड्स (Trojan Asteroid) की खोज कर रहे हैं। इसके तहत लुसी मिशन (Lucy Mission) ने धरती से करीब 14 लाख किलोमीटर की दूसरी से पृथ्वी की तस्वीर भेजी है।

Google Oneindia News

Lucy Mission: स्पेस साइंटिस्ट पृथ्वी (Earth) की कक्षा में ट्रोजन एस्टेरॉड्स (Trojan Asteroid) की खोज कर रहे हैं। इसके लिए स्पेस एजेंसी नासा के साइंटिस्ट लुसी मिशन (Lucy Mission) के तहत अध्ययन कर रहे हैं। इस मिशन के तहत ऐसे ट्रोजन क्षुद्रग्रह की खोज की जा चुकी है, जो सूर्य (Sun) का चक्कर पृथ्वी से की कक्षा में रहकर उससे आगे लगा रहा है। अब मिशन ने धरती से करीब 14 लाख किलोमीटर की दूसरी से पृथ्वी की तस्वीर भेजी है, जिसको लेकर स्पेस साइंटिस्ट्स ने अहम जानकारी दी है।

पृथ्वी-चंद्रमा सिस्टम पर मिशन का कब्जा

पृथ्वी-चंद्रमा सिस्टम पर मिशन का कब्जा

ये लुसी मिशन का पहला अंतरिक्ष यान है जो चंद्रमा धरती से दूर भेजा गया है। इस अंतरिक्ष यान ने 13 अक्टूबर को 14 लाख किलोमीटर की दूरी पर पृथ्वी-चंद्रमा सिस्टम (earth-moon system) पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद मिशन के तहत पृथ्वी की पहली तस्वीर सामने आई। जिसे नासा ने शेयर किया है।

12 साल की अवधि का मिशन

12 साल की अवधि का मिशन

सौर मंडल (Solar System) के विकास का अध्ययन करने के लिए के लिए लुसी मिशन लांच किया गया है। इसे अक्टूबर 2021 में एस्टेरॉय और सात बृहस्पति ट्रोजन क्षुद्रग्रहों का पता लगाने के लिए 12 साल के लंबे मिशन पर लॉन्च किया गया था। अब तक इस अंतरिक्षयान ने कई ट्रोजन एस्टेरॉयड्स की तस्वीरें भेजी हैं।

अंतरिक्ष से आई प्यारी तस्वीर

अंतरिक्ष से आई प्यारी तस्वीर

लुसी मिशन के अंतरिक्ष यान ने जो तस्वीर भेजी है उसमें पृथ्वी अंतरिक्ष के अंधेरे में लटकी हुई दिखाई देती है। इस तस्वीर को लुसी के टर्मिनल ट्रैकिंग कैमरा (T2CAM) सिस्टम द्वारा कैप्चर किया गया था। जो दो समान कैमरों की एक जोड़ी है। ये अंतरिक्षयान 15 अक्टूबर को 6,20,000 किलोमीटर की दूरी पर था जो अब करीब 14 लाख किलोमीटर दूर पहुंच चुका है।

तस्वीर को लेकर NASA ने दी बड़ी जानकारी

तस्वीर को लेकर NASA ने दी बड़ी जानकारी

पृथ्वी की नई तस्वीर को लेकर नासा ने अपने एक ब्लॉग में लिखा, "छवि के ऊपरी बाईं ओर हैदर, इथियोपिया का दृश्य शामिल है, जो 3.2 मिलियन वर्ष पुराने मानव पूर्वज जीवाश्म का घर है, जिसके लिए अंतरिक्ष यान का नाम रखा गया था।" आने वाले समय में लुसी पहला सौर-संचालित अंतरिक्ष यान बनेगा और पहले की तुलना में अधिक एस्टेरॉयड्स की खोज करेगा। लूसी की पहली मुठभेड़ 2025 में मंगल और बृहस्पति के बीच मुख्य बेल्ट में क्षुद्रग्रह, डोनाल्ड जोहानसन के साथ होगी। जबकि वर्ष 2027 और 2033 के बीच ये सात ट्रोजन एस्टेरॉयड्स का सामना करेगा

सबसे बड़ा ट्रोजन क्षुद्रग्रह

सबसे बड़ा ट्रोजन क्षुद्रग्रह

यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना के इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मोससाइंस और यूनिवर्सिटी ऑफ एलिकांटेके टोनी सैनटैना रोस ने 2020 XL5 का अवलोकन किया था। उनका कहना है कि यह अब तक का खोज गया सबसे बड़ा ट्रोजन क्षुद्रग्रह है। इस खोज की विस्तृत जानकारी नेचर कम्यूनिकेशन जर्नल में प्रकाशित की गई।

 Methane Super Emitters: NASA ने खोजी पृथ्वी पर 'आग की बारिश' की बड़ी वजह, 30% Global Warming के हैं जिम्मेदार Methane Super Emitters: NASA ने खोजी पृथ्वी पर 'आग की बारिश' की बड़ी वजह, 30% Global Warming के हैं जिम्मेदार

Comments
English summary
Lucy Mission 14 million KM away to explore Trojan asteroids sends lovely pic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X