क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Korean Summit: किम ने जताई साउथ कोरिया जाने की इच्‍छा, बस इनवाइट का इंतजार

नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने साउथ कोरिया आने की इच्‍छा राष्‍ट्रपति मून जे इन के सामने जाहिर की। शुक्रवार को जब किम ने साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे से मुलाकात की और एक इतिहास रचा तो उसी समय किम जोंग ने यह बात उनसे कही।

Google Oneindia News

सियोल। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने साउथ कोरिया आने की इच्‍छा राष्‍ट्रपति मून जे इन के सामने जाहिर की। शुक्रवार को जब किम ने साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे से मुलाकात की और एक इतिहास रचा तो उसी समय किम जोंग ने यह बात उनसे कही। उन्‍होंने कहा, 'अगर उन्‍हें इनवाइट किया जाता है तो फिर साउथ कोरिया आना चाहेंगे।' किम ने यह बात उस समय कही जब वह मून से कोरियाई देशों के बीच स्थित डिमिलिट्राइज्‍ड जोन के बीच मुलाकात कर रहे थे और बातचीत कर रहे थे। एक अधिकारी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

korea-summit-north-korea-south-korea-200

और खूबसूरत नजारे देखने का सपना

अधिकारी की ओर से बताया गया है कि मून ने किम जोंग से कहा, 'अगर आप ब्‍लू हाउस आएंगे तो आपको इससे भी बेहतर दृश्‍य दिखाऊंगा।' इस पर किम ने जवाब दिया, 'सच में? आप मुझे किसी भी पल इनवाइट करेंगे तो मैं ब्‍लू हाउस आना चाहूंगा।' इससे पहले दोनों देशों बीच सैन्‍य रेखा नार्थ और साउथ का बॉर्डर तय करती है। मून ने पूछा, 'क्‍या आप साउथ आएंगे अगर मैं उस तरफ जाऊं?' लाइन पर पैर रखने के बाद किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया के पहले नेता बन गए जिसने साल 1953 में युद्ध खत्‍म होने के बाद साउथ कोरिया में कदम रखा है। किम ने जवाब दिया,'हम क्‍यों नहीं एक साथ इसे पार क्‍यों नहीं कर लेते?' इसके साथ ही उन्‍होंने मून को नॉर्दन क्षेत्र में पैर रखने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद किम ने कहा, 'बॉर्डर बिल्‍कुल भी ऊंचा नहीं है। अगर लोग इसे पार करते रहें तो क्‍या यह गायब नहीं हो जाएगा?'

जारी रहेगा मुलाकात का सिलसिला

मून ने उम्‍मीद जताई कि पानमुनजोम में मुलाकात का सिलसिला प्‍योंगयांग, सियोल, जेजू द्वीप और पाकेतू पर्वतों में भी जारी रहेगा। पाकेतू द्वीप कोरियाई प्रायद्वीप के अंत में उत्‍तरी और दक्षिणी छोर पर स्थित है। पिछले वर्ष नॉर्थ कोरिया ने एक के बाद एक कई मिसाइल टेस्‍ट करके साउथ कोरिया और अमेरिका समेत पूरी दुनिया को परेशान कर दिया था। कई मिसाइलों का परीक्षण एकदम तड़के किया गया। किम ने मून से वादा किया कि अब वह मिसाइल टेस्‍ट नहीं करेंगे। उन्‍होंने मून से कहा, 'मैंने सुना है कि आपकी सुबह की नींद कई बार खराब हुई क्‍योंकि आपको मिसाइल परीक्षणों की वजह से नेशनल सिक्‍योरिटी काउंसिल की मीटिंग को अटेंड करना होता था।'किम ने मून ने कहा, 'आगे से मैं कभी आपकी नींद खराब नहीं करूंगा।' नॉर्थ कोरिया की ओर से आए दिन होने वाले परमाणु परीक्षणों की वजह से साउथ कोरिया के सिक्‍योरिटी काउंसिल और अधिकारियों को तड़के रणनीति तैयार करने के लिए इकट्ठा होना पड़ता था।

यह भी पढ़ें-किम जोंग ने साउथ कोरियन राष्‍ट्रपति मून जे से कहा, 'आपकी नींद नहीं खराब करूंगा'यह भी पढ़ें-किम जोंग ने साउथ कोरियन राष्‍ट्रपति मून जे से कहा, 'आपकी नींद नहीं खराब करूंगा'

Comments
English summary
Korean Summit: Kim Jong Un offers to visit Seoul any time if you invite me tells South Korea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X