क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के नए वेरिएंट का नाम 'ओमीक्रोन' ही क्यों पड़ा? जानिए इसके पीछे की वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 नवंबर। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट दुनिया के कई देशों में दस्तक दे चुका है। सबसे पहले ये वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला था। दक्षिण अफ्रीका में इस वेरिएंट के करीब 200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं अफ्रीका के बाहर कई यूरोपीय देशों में नया वेरिएंट पाया जा चुका है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नए वेरिएंट का नाम 'ओमीक्रोन' रखा है, जिसका मतलब है, "चिंता वाला वेरिएंट"। डब्ल्यूएचओ ने नए वेरिएंट का नामकरण करते हुए इसे बहुत ही खतरनाक बताया है। साथ ही कहा है कि ये आम वेरिएंट के मुकाबले 7 गुना तेजी से फैल रहा है।

कोरोना के नए वेरिएंट का नाम 'ओमीक्रोन' ही क्यों पड़ा?

कोरोना के नए वेरिएंट का नाम 'ओमीक्रोन' ही क्यों पड़ा?

आपको बता दें कि अगर आपको ये जानना है कि कोरोना के नए वेरिएंट का नाम आखिकार ओमीक्रोन ही क्यों पड़ा तो आपको थोड़ा ग्रीक भाषा के बारे में जानना होगा। एक्सपर्ट्स ने कोरोना के नए वेरिएंट का नाम रखने के लिए Xi और nu को छोड़कर ओमीक्रोन नाम रखा है। ओमीक्रोन जो है ग्रीक अल्फाबेट में Xi और nu के बाद आता है, लेकिन वैज्ञानिकों ने उन दोनों लेटर को छोड़कर नए वेरिएंट का नाम ओमीक्रोन रख दिया है।

समझिए ग्रीक अल्फाबेट को

समझिए ग्रीक अल्फाबेट को

उपर दी गई तस्वीर में 24 ग्रीक अल्फाबेट दिए गए हैं। इसमें 15वें नंबर पर ओमिक्रोन अल्फाबेट है। अभी तक कोरोना वायरस के जितने भी वेरिएंट आए हैं, सभी का नाम इसी टेबल में से रखा गया है। ओमीक्रोन कोरोना का 15वां वेरिएंट हैं, इसलिए इस वेरिएंट का नाम ओमिक्रोन पड़ा है। अब प्रश्न ये है कि क्या इससे पहले इस वायरस के 15 स्ट्रेन सामने आ चुके हैं? जी हां, दुनिया के किसी न किसी कोने में इनमें से कई वेरिएंट सामने आ चुके हैं। उन नए वेरिएंट का नाम डब्ल्यूएचओ ही रखता है। ये 15वां स्ट्रेन बहुत घातक है।

Recommended Video

Coronavirus India Update: New Varinat ने बढ़ाई चिंता, PM Modi ने की बड़ी बैठक | वनइंडिया हिंदी
वैज्ञानिकों ने क्यों Xi और nu को छोड़कर ओमीक्रोन को अपनाया?

वैज्ञानिकों ने क्यों Xi और nu को छोड़कर ओमीक्रोन को अपनाया?

दरअसल, सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड कर रहा है कि आखिर वैज्ञानिकों ने xi और nu को छोड़कर अगला नाम नए वेरिएंट का क्यों रखा? एक्सपर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने nu को इसलिए नहीं चुना, क्योंकि उसका अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार, असली अर्थ है भ्रमित करना। इससे ये लगता है कि nu नाम भ्रमित कर रहा है तो वहीं xi को इसलिए छोड़ा गया, क्योंकि चीन के राष्ट्रपति का नाम xi जिनपिंग हैं तो ऐसे में कोई इस वेरिएंट को चीन से आया वेरिएंट ना समझ ले।

इन देशों में पाया जा चुका है ओमीक्रोन वेरिएंट

इन देशों में पाया जा चुका है ओमीक्रोन वेरिएंट

आपको बता दें कि कोरोना का नया वेरिएंट, जिसका नाम अब ओमीक्रोन रखा जा चुका है, वो सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला था। दक्षिण अफ्रीका में अब इस वेरिएंट के करीब 200 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। कई अफ्रीकी देशों और यूरोपीय देशों में इस वेरिएंट के मरीज मिल चुके हैं। भारत पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है। WHO को नए वेरिएंट की जानकारी सबसे पहले 24 नवंबर को मिली। दक्षिण अफ्रीका के बाद बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इसराइल में इस वेरिएंट के मरीज मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Comments
English summary
Know why WHO final names new Covid variant Omicron
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X