क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैन या नो बैन, बुर्कीनी की वजह से फ्रांस के लोग कन्‍फ्यूज

Google Oneindia News

पेरिस। बुर्कीनी, पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में है। आपने शायद यह शब्‍द पहले नहीं सुना होगा लेकिन जब पिछले दिनों फ्रांस ने इसे बैन किया तो लोग इसके बारे में जानने लगे कि आखिर यह है क्‍या? बुर्कीनी बिकनी और बुर्के से मिलकर बना एक शब्‍द और एक कॉस्‍ट्यूम है जिसे मुस्लिम महिलाएं कुछ पश्चिमी देशों में स्विमिंग के समय पहनती हैं।

Burkini-graphic.jpg

पढ़ें-फ्रांस के बाद अब यूरोप के देश जर्मनी में बैन होगा बुर्का!पढ़ें-फ्रांस के बाद अब यूरोप के देश जर्मनी में बैन होगा बुर्का!

क्‍या हुआ था पिछले दिनों

इसी हफ्ते फ्रांस के शहर कांस के मेयर ने इस पर बैन का ऐलान किया। उनके इस ऐलान को नीस के अलावा फ्रांस के 20 शहरों का समर्थन भी मिला। कांस के मेयर ने इस आउटफिट को कट्टर इस्‍लाम का प्रतीक करार दिया।

बैन के बाद दर्जनों महिलाओं पर बुर्कीनी की वजह से जुर्माना भी लगा दिया गया। कांस के मेयर ने बैन के पीछे बढ़ते आतंकवाद का हवाला दिया।

क्‍या कहा कोर्ट ने

इस बैन के खिलाफ कुछ लोग कोर्ट पहुंचे और फ्रेंच कोर्ट ने इस बैन को मानने से इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि बुर्कीनी पर लगाया बैन पूरी तरह से गैर-कानूनी और मानवाधिकारों का उल्‍लंघन है।

कोर्ट ने इसके साथ ही फ्रांस के वीलनब लूबे शहर में बुर्कीनी बैन को तुरंत हटाने का आदेश दिया। फ्रांस के करीब 30 शहरों में बुर्कीनी को बैन किया गया था।

वहीं दूसरी ओर कॉर्सिका ने कोर्ट के इस आदेश को मानने से साफ इंकार कर दिया है और ऐसे में वहां यह बैन जारी रहने की संभावना है।

सरकोजी अब बुर्कीनी को करेंगे बैन

फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा है कि अगर वह राष्‍ट्रपति बने तो बुर्कीनी को फ्रांस में पूरी तरह से बैन कर देंगे। सरकोजी ने पिछले दिनों ही दोबारा राष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

सरकोजी ने वर्ष 2009 में फ्रांस में बुर्के को एक अपमान की तरह बताते हुए इस पर बैन लगाने का ऐलान किया था।

क्‍या है बुर्कीनी

  • बुर्कीनी, बुर्के और बिकनी को मिलाजुला रूप है।
  • इसे ऑस्‍ट्रेलिया में सबसे पहले आहिदा जैनट्टी नामक महिला ने डिजाइन किया था।
  • इसे डिजाइन करने का मकसद इस्‍लाम की परंपराओं का आधुनिक समय के साथ आगे बढ़ाना था।
  • यह 'स्विमसूट' पूरे शरीर को कवर करता है सिर्फ चेहरा, हाथ और पैर ही इसमें नजर आते हैं।
  • तैरने में कोई दिक्‍कत न हो इसके लिए फ्रैब्रिक हमेशा हल्‍का ही लिया जाता है।
  • आहिदा की कंपनी के पास ही बुर्कीनी का ट्रेडमार्क राइट है।
  • बुर्कीनी के अलावा वेलकिनी और माइकोजी भी इसी तरह के स्विमवियर्स हैं।
  • वर्ष 2014 में मोरक्‍को में प्राइवेट स्विमिंग पूल्‍स में इस आउटफिट को बैन कर दिया गया था।
  • मोरक्‍को में बैन के समय कहा गया कि साफ-सफाई को ध्‍यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
  • अगस्‍त 2009 में फ्रांस में एक महिला को बुर्कीनी की वजह से स्विमिंग करने से रोक दिया गया था।
  • पिछले दिनों जब फ्रांस में इस पर बैन लगाया गया तो 64% प्रतिशत लोगों ने इसका समर्थन किया।
  • इसे डिजाइन करने वाली आहिदा की मानें तो उनके 40% प्रतिशत ग्राहक गैर-मुसलमान हैं।

Comments
English summary
Burkini an swimming outfit is in news from past few days. First France banned this costume and then a French court overturns the order given by French government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X