क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FIFA World Cup Final देखने कतर पहुंचे किम जोंग-उन के हमशक्ल, कहा- बीयर पीने बहुत दूर जाना पड़ता है

हावर्ड ने लिखा कि वे ब्राजील और रूस में हुए विश्व कप का हिस्सा बन चुके हैं। वहां होने वाले आयोजन धमाकेदार रहे थे। कतर में ऐसा कुछ नहीं है। यहां सबकुछ बंधा-बंधा सा है।

Google Oneindia News

Kim Jong-un Lookalike in Qatar

Image: @KimJongUnDouble Twitter

दुनिया रविवार रात होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल का इंतजार कर रही है। इसी मौके पर कतर में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के हमशक्ल को देखा गया। किम जोंग उन के हमशक्ल का नाम हावर्ड एक्स है। हावर्ड एक्स ने कतर विश्वकप से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं जो कि खूब वायरल हो रही हैं।

Recommended Video

FIFA World Cup: Argentina के सामने France, Sudarsan Pattnaik ने बनाई खास Sand Art | वनइंडिया हिंदी

ट्विटर पर लिखा- यहां मजा नहीं आ रहा

हावर्ड एक्स शनिवार को कतर विश्वकप स्टेडियम के आसपास की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि वे ब्राजील और रूस में हुए विश्व कप का हिस्सा बन चुके हैं। वहां होने वाले आयोजन धमाकेदार रहे थे। कतर में ऐसा कुछ नहीं है। यहां सबकुछ बंधा-बंधा सा है। आसपास हर चीज शांत है। आप मेट्रो से उतरते हैं और कम से कम 20 मिनट पैदल चलते हैं तब जाकर आपको एक बीयर नसीब हो पाती है। इस दौरान आपको किसी (विदेशी) को अपना पास दिखाना होता है और किसी एयरपोर्ट की तरह सुरक्षा व्यवस्था की सुरक्षा से गुजरना होता है। हावर्ड ने कहा यहां के माहौल में एक बांझपन है, क्योंकि सबकुछ बेहद शांत है।

किम जोंग-उन पर व्यंग्य करते हैं हावर्ड

इस महीने की शुरुआत में हॉवर्ड एक्स ने व्यंग्यात्मक रूप से "उत्तर कोरिया 2030 के लिए लॉबिंग" का वीडियो साझा किया था, जिसने प्रशंसकों को खूब गुदगुदाया। पेशे से एक संगीत निर्माता हॉवर्ड एक्स चीनी मूल के एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। हावर्ड ली कहते हैं कि वे उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हैं। वह उनकी नकल उन पर व्यंग्य करने के लिए करते हैं, न कि उनका महिमामंडन करने के लिए।

2018 में पहली बार हुए थे वायरल

2018 में हावर्ड एक्स अचानक पूरी दुनिया में सुर्खियों में आ गए थे। हुआ ये था कि सिंगापुर में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच एक शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा था। इसी दौरान हावर्ड एक्स अचानक सिंगापुर पहुंच गए। वहां उन्हें देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हावर्ड एक्स का असली नाम ली हावर्ड हो वुन है।

बिलावल भुट्टो के बाद अब शाजिया मर्री ने दी भारत को धमकी, कहा चुप बैठने के लिए हमने एटम बम नहीं बनायाबिलावल भुट्टो के बाद अब शाजिया मर्री ने दी भारत को धमकी, कहा चुप बैठने के लिए हमने एटम बम नहीं बनाया

Comments
English summary
Kim Jong-un lookalike Howard is at Qatar FIFA world cup, shared videos
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X