क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कतर में पत्रकार ने पहन ली ऐसी टीशर्ट की मच गया भारी बवाल, टी शर्ट भी उतरवाई, फोन भी छीना

कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप स्टेडियम में घुसने से एक अमेरिकी पत्रकार को रोक दिया गया। अमेरिकी पत्रकार ने कहा कि उन्हें सोमवार को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया। इसकी वजह उनका टीर्शट पहनना था।

Google Oneindia News

कतर में फीफा वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है लेकिन इससे जुड़े विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। FIFA World Cup 2022 में हर दिन किसी न किसी वजह से कंट्रोवर्सी हो जा रही है। फुटबॉल विश्वकप की आड़ में पर्दे के पीछे इस्लाम का प्रचार करने के लिए आलोचना झेल रहा कतर एक बार फिर से तब चर्चा में आ गया जब एक पत्रकार को स्टेडियम में घुसने से रोक दिया गया। अमेरिका के इस पत्रकार ने एक टीशर्ट पहनी थी जिसपर रेनबो बना हुआ था।

पत्रकार को स्टेडियम में घुसने से रोका

पत्रकार को स्टेडियम में घुसने से रोका

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के एक पूर्व पत्रकार ग्रांट वाहल ने कहा कि उन्हें अल रेयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में वेल्स के खिलाफ USA ओपनर के मैच में एंट्री से रोक दिया गया और उन्हें अपनी टीशर्ट भी उतारने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि जब घटना के बारे में उन्होंने ट्वीट किया तो उनका फोन छीन लिया गया और कुछ समय के लिए उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया।

कतर में समलैंगिकता के खिलाफ हैं कानून

कतर में समलैंगिकता के खिलाफ हैं कानून

रेनबो LGBTQ समुदाय के समर्थन का प्रतीक है। बता दें कतर में समलैंगिक संबंध अवैध हैं और इसलिए इस पत्रकार को स्टेडियम में एंट्री से रोका गया। पत्रकार ग्रांट वाहल ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं ठीक हूं लेकिन वो प्रक्रिया बेफिजूल की थी।' वाहल ने जानकारी दी कि सुरक्षा कमांडर ने बाद में उनसे माफी मांगी और स्टेडियम में जाने की इजाजत दी। फीफा के प्रतिनिधि ने भी पत्रकार से माफी मांगी।

फीफा ने आर्मबैंड पहनने को लेकर दी थी धमकी

फीफा ने आर्मबैंड पहनने को लेकर दी थी धमकी

बता दें कि विश्व कप खेलने वाले 7 यूरोपीय देशों ने वनलव आर्मबैंड पहनने की योजना को टाल दिया है। फीफा किसी भी खिलाड़ी को मल्टीकलर आर्मबैंड पहनने के लिए पीले कार्ड जारी करने की धमकी दे चुका है। बता दें कि 'वन लव' आर्मबैंड समानता के समर्थन का प्रतीक है। इसे डायवर्सिटी और समावेश का समर्थन करने के लिए लाया गया था।

ईरानी खिलाड़ियों ने नहीं गया राष्ट्रीय गान

ईरानी खिलाड़ियों ने नहीं गया राष्ट्रीय गान

इससे पहले विश्वकप के दूसरे मैच में ईरान के खिलाड़ियों ने अपने देश में हिजाब के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए नेशनल एंथम गाने से इंकार कर दिया था। ईरान टीम के खिलाड़ियों ने मैच से पहले राष्ट्रीय गान के समय मौन साधे रखा। टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान नहीं गाया। वहीं, ईरान के स्टेट टीवी ने इस मैच के लाइव प्रसारण के दौरान खिलाड़ियों की लाइन-अप की फुटेज को सेंसर कर दिया था।

कतर विश्वकप में ईरानी फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने ही सरकार से ले लिया पंगा, नहीं गाया राष्ट्रगान, जानें क्यों?कतर विश्वकप में ईरानी फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने ही सरकार से ले लिया पंगा, नहीं गाया राष्ट्रगान, जानें क्यों?

Comments
English summary
journalist ‘detained’ while trying to enter stadium in rainbow t-shirt in World Cup match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X