क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए कौन है ISIS की साजिदा अप्पी, जिसके लिये पायलट को जिंदा जलाया

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

जॉर्डन। ISIS के आतंकियों ने जॉर्डन के पायलट को पिंजड़े में बंद किया और फिर आग लगा दी। फिर उसके जले हुए शरीर के टुकड़े टुकड़े किये और कैमरे में बकायदा दिखाये। यह सब आईएसआईएस ने किया अपनी अप्पी यानी बहन साजिदा अल रिश्वाई के लिये। साजिदा को जॉर्डन में फांसी पर लटका दिया गया है। लेकिन आख‍िर साजिदा में ऐसा क्या था, जिसके लिये आईएसआईएस ने पायलट को जिंदा जला डाला।

जॉर्डन सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जैसे ही पॉयलट की हत्या का वीडियो देखा, उसके कुछ ही घंटे बाद सरकार ने दो आतंकियों को फांसी पर लटकाने का फैसला किया, जिसमें एक साजिदा थी और दूसरा जियाद करबोली। साजिदा वैसे तो अल-कायदा की सुसाइड बॉम्बर थी, लेकिन चूंकि उसका भाई अल-कायदा छोड़ आईएसआईएस में शामिल हो गया, इसलिये आईएसआईएस के आतंकी उसे अप्पी पुकारने लगे। आईएसआईएस के आतंकी चाहते थे कि साजिदा उनके संगठन में शामिल हो और इसीलिये वो साजिदा की रिहाई की मांग कर रहे थे। साजिदा की रिहाई के लिये ही आईएसआईएस ने पॉयलट को बंधक बनाया था।

खास बात यह है कि आईएसआईएस ने जितनी बार अपने वीडियो में साजिदा का जिक्र किया, उसे अपनी बहन बताया है। संगठन की ओर से साजिदा की काफी तारीफ की गई है। साजिदा को वर्ष 2005 में जब गिरफ्तार किया गया था, उस समय आईएसआईएस का अस्तित्‍व ही नहीं था।

पढ़ें- साजिदा अल रिश्वाई का full profile

बाद में पता लगा कि दरअसल साजिदा अलकादा के सदस्य अबु मुसाब अल-जरकावी की बहन है। जब अबु बकर अल बगदादी ने आईएसआईएस की स्‍थापना की तो जरकावी उसका हिस्‍सा बन गया। जरकावी की ओर से ही साजिदा की रिहाई की मांग की जा रही है।

साजिदा इराक की वो सुसाइड बॉम्बर थी, उसने अम्मन में धमाका कर 60 लोगों की हत्या की थी। जिसके लिये उसे मौत की सजा सुनायी गई थी। वहीं जियाद करबोली इराक में अल-कायदा का लीडर था। वो अबू मुसाब अल-जरकावी के काफी करीबी था। आगे पढ़ें- ISIS ने पायलट को जिंदा जलाया, जारी किया विचलित करने वाला वीडियो।

Comments
English summary
Jordan says it has executed female militant Sajida al-Rishawi sought by Isis hours after ISIS burnt alive pilot Muath al-Kasaesbeh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X