क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

8 सेटेलाइट ले जा रहे रॉकेट हुआ तबाह, जापान का अंतरिक्ष मिशन फेल

यामाकावा ने विफलता के कारणों की जांच में सहायता करने का वचन देते हुए उन्होंने इस असफल अभियान के लिए लोगों से माफी मांगी।

Google Oneindia News

जापान का एक अंतरिक्ष मिशन फेल हो (Japan space agency rocket fails) गया है। खबर के मुताबिक 20 साल में यह पहली बार है जब कोई जापानी रॉकेट लॉन्‍च पहली बार विफल हुआ है। एप्सिलॉन रॉकेट सीरीज की यह पहली नाकामयाबी है। जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा (JAXA) ने बुधवार को एक रॉकेट का लॉन्च के फेल होने के बाद सेल्फ डिस्ट्रक्शन का संदेश भेजा।

20 साल में पहली बार जापान का मिशन हुआ फेल

20 साल में पहली बार जापान का मिशन हुआ फेल

जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जाक्सा (JAXA) ने बुधवार को एक रॉकेट का लॉन्च के फेल होने के बाद सेल्फ डिस्ट्रक्शन का संदेश भेजा। रिपोर्ट के अनुसार जाक्सा ने एक असफल प्रक्षेपण के बाद अपने एप्सिलॉन रॉकेट को एक सेल्फ डिस्ट्रक्शन का संदेश भेजा जिसके बाद एप्सिलॉन खुद ही नष्ट हो गया। स्पेस एजेंसी ने बताया कि तीन चरणों में लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया मानव रहित रॉकेट, अपने छठे अंतरिक्ष मिशन पर कई उपग्रहों को कक्षा में ले जा रहा था।

रॉकेट में खराबी आई थी

रॉकेट में खराबी आई थी

जाक्सा के एक अधिकारी ने बताया कि रॉकेट में कुछ खराबी के चलते सुरक्षित उड़ान को आगे जारी नहीं रखा जा सकता था। स्पेस एजेंसी को इस बात का डर था कि कहीं एप्सिलॉन रॉकेट के जमीन पर गिरने से कोई बड़ा खतरा न उत्पन्न हो जाए। इसके बाद वैज्ञानिकों ने किसी अनहोनी के डर से रॉकेट को नष्ट करने का संदेश भेज दिया।

 रॉकेट की उड़ान को रोकना पड़ा

रॉकेट की उड़ान को रोकना पड़ा

वहीं, जापान एयरस्पेस एक्स्पलोरेशन एजेंसी के अध्यक्ष हिरोशी यामाकावा ने बताया कि एप्सिलॉन-6 रॉकेट पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने के लिए सही स्थिति में नहीं था। रॉकेट उस वक्त दक्षिणी जापानी प्रांत कागोशिमा में उचिनौरा स्पेस सेंटर से उड़ान भर रहा था। उड़ान भरने के सात मिनट से भी कम समय के बाद रॉकेट की उड़ान को रोकना पड़ा।

विफलता के कारणों की जांच हो रही है

विफलता के कारणों की जांच हो रही है

यामाकावा ने विफलता के कारणों की जांच में सहायता करने का वचन देते हुए उन्होंने इस असफल अभियान के लिए लोगों से माफी मांगी। जाक्सा का कहना है कि, रॉकेट और पेलोड फिलीपींस के पूर्व में स्थित समुद्र में समा गए। एजेंसी ने बताया कि विफलता के कारणों की जांच की जा रही है। इससे पहले एप्सिलॉन रॉकेट को 5 बार सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया जा चुका है। ये लॉन्‍च सितंबर 2013, दिसंबर 2016, जनवरी 2018, जनवरी 2019 और नवंबर 2021 में हुए थे। आखिर किस वजह से एप्सिलॉन रॉकेट को नष्‍ट करना पड़ा। मिशन क्‍यों फेल हुआ, इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी आने वाले दिनों में दी जा सकती है। अभी जापान की मीडिया के हवाले से इतना ही पता चल पाया है कि पोजिशनिंग से जुड़ी समस्‍या रिपोर्ट की गई थी।

(Photo Credit : Twitter & PTI)

ये भी पढ़ें :पाकिस्तान ने US रिलीफ फंड में जमकर लूट मचाई, आगबबूला हुआ अमेरिकाये भी पढ़ें :पाकिस्तान ने US रिलीफ फंड में जमकर लूट मचाई, आगबबूला हुआ अमेरिका

Comments
English summary
Japan’s space agency said a rocket carrying eight satellites failed just after liftoff Wednesday and had to be aborted by a self-destruction command, in the country’s first failed rocket launch in nearly 20 years. The Epsilon-6 rocket was not in the right position to orbit around the Earth and its flight had to be aborted less than seven minutes after takeoff from the Uchinoura Space Center in the southern Japanese prefecture of Kagoshima, Japan Aerospace Exploration Agency President Hiroshi Yamakawa told an online news conference.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X