क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

COVID, Monkeypox और HIV, एक साथ तीनों वायरस से पॉजिटिव हुआ शख्स, पुरूषों के साथ बनाया था संबंध

इटली का एक नागरिक को एक ही साथ मंकीपॉक्स, कोरोना और एचआईवी तीनों वायरस से ग्रसित पाया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई शख्स एक साथ इन तीनों वायरसों से संक्रमति हुआ है।

Google Oneindia News

रोम, 25 अगस्तः दुनिया में बीमारी से जुड़ा ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में अब तक शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल इटली का एक नागरिक को एक ही साथ मंकीपॉक्स, कोरोना और एचआईवी तीनों वायरस से ग्रसित पाया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई शख्स एक साथ इन तीनों वायरसों से संक्रमति हुआ है।

स्पेन से लौटा था शख्स

स्पेन से लौटा था शख्स

जर्नल ऑफ इंफेक्शन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति हाल ही में स्पेन की पांच दिवसीय यात्रा से लौटा है। 36 वर्षीय व्यक्ति में स्पेन से लौटने के करीब 9 दिन के बाद उसमें लक्षण विकसित होने शुरू हुए और बुखार, गले की खराश, सिरदर्द और कमर में सूजन की समस्या पाई गई। लक्षण सामने आने के तीन दिन बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया।

डॉक्टरों ने तीनों वायरस की पुष्टि की

डॉक्टरों ने तीनों वायरस की पुष्टि की

कोरोना संक्रमित पाए जाने के कुछ घंटे के भीतर पीड़ित व्यक्ति के बाएं हाथ पर दाने निकल आए और फिर शरीर में छाले पड़ गए। उसे सिसिली के पूर्वी तट के शहर कैटेनिया के अस्पताल में आपात स्थिति में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जांच में तीनों बीमारियों की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति इसी साल जनवरी में भी कोरोना वायरस की चपेट में आया था। बता दें कि करीब एक हफ्ते बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह मंकीपॉक्स और कोरोनावायरस दोनों से पूरी तरह ठीक हो गया।

पुरुषों संग बनाया असुरक्षित संबंध

पुरुषों संग बनाया असुरक्षित संबंध

मामले की जांच करने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि मंकीपॉक्स और कोरोना के लक्षण ओवरलैप हो सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस शख्स ने स्पेन ट्रिप के दौरान पुरुषों के साथ असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाये थे जिसकी वजह से मंकीपॉक्स वायरस का संक्रमण हुआ है। शोधकर्ताओं के मुताबिक रोगी का एचआईवी अपक्षाकृत हाल का हो सकता है। वह बाइपोलर डिसऑर्डर से भी पीड़ित बताया जा रहा है।

अमेरिका में मंकीपॉक्स के सर्वाधिक मामले

अमेरिका में मंकीपॉक्स के सर्वाधिक मामले

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका ने मंकीपॉक्स के 15,000 से अधिक मामलों की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सीडीसी के आंकड़ों के हवाले से बताया कि सोमवार तक देशभर में कुल 15,433 मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं। सीडीसी के आंकड़ों के अनुसार, न्यूयॉर्क में सबसे अधिक 2,910 मामले हैं। इसके बाद कैलिफोर्निया में 2,663 और फ्लोरिडा में 1,588 है। अमेरिका में मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या दुनिया में अब तक सबसे अधिक है।

हंगरी में नहीं हुई बारिश तो मौसम विभाग के अधिकारियों को किया सस्पेंड, सरकार का गजब फैसलाहंगरी में नहीं हुई बारिश तो मौसम विभाग के अधिकारियों को किया सस्पेंड, सरकार का गजब फैसला

Comments
English summary
Italian man tests positive for COVID, Monkeypox and HIV virus after trip to Spain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X