क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts

ISIS चीफ अबू हसन की एक लड़ाई में हुई मौत, अबू अल हुसैन बना इस्लामिक स्टेट का नया खलीफा
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी की जगह अब नये आतंकी अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी को नया खलीफा घोषित किया है।
कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी की एक लड़ाई में मौत हो गई है। इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता ने अबू हसन के मारे जाने की पुष्टि की है। समूह के प्रवक्ता ने एक टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक ऑडियो संदेश में कहा। इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट ने समूह का नेतृत्व करने के लिए उसकी जगह लेने वाले प्रमुख की भी घोषणा कर दी है।
Image- File

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी की जगह अब नये आतंकी अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी को नया खलीफा घोषित किया है। इस्लामी स्टेट के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि अबु हसन अल्लाह के दुश्मनों के साथ लड़ाई करते हुए मारा गया है। हालांकि इस दौरान अबू हसन के मौत का समय और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Comments
English summary
Islamic States leader Abu Hasan al-Hashimi al-Qurashi has been killed in battle
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 22:17 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें