क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS का नया निशाना बना ब्रिटेन, ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम कर अपलोड किया वीडियो

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। इराक में आतंकी संगठन आईएसआईएस की क्रूरता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अमेरिका के बाद उसने अपना नया निशाना खोज लिया है। अमेरिकी पत्रकार की निर्मम हत्या करने के बाद इस्लामिक आतंकी संगठन ने ब्रिटेन को अपना निशाना बनाया शुरु कर दिया है।

james foley

आईएसआईएस की ओर से अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले और स्टीवन सोटलोफ के बाद अब एक और हत्या की ख़बर आ रही है। आईएसआईए, ने ब्रिटिश नागरिक का नाम डेविड हेन्स की निर्मम हत्या कर वीडियो जारी किया है। ये दर्दनाक वीडियो इस आतंकी संगठनों की हरकतों पर नजर रखने वाले निजी संगठन एसआईटीई की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

क्या है वीडियो में

वेबसाइट पर अपलोड किए गए इस वीडियों में ब्रिटिश नागरिक की हत्या करते हुए दिखाया गया है। 2 मिनट 27 सेकेंड के इस वीडियो का टाइटल है, 'अमेरिका के सहयोगियों के नाम एक संदेश.' वीडियो में आरोप लगाया गया है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अमेरिका से मिल गए हैं। ब्रिटिश नागरिक की सिर कलम करते हुए दिखाए गए वीडियो में आईएसाईएस का आतंकवादी कहता हुआ नजर आ रहा है कि 'तुम जान-बूझकर अमेरिका के साथ और इस्लामी स्टेट के खिलाफ आ गए हो। जैसा पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर ने किया था. सारे ब्रिटिश प्रधानमंत्री अमेरिका के पिछलग्गू रहे हैं और उनके पास अमेरिका को 'न' कहने का साहस नहीं है।

वीडियो की हो रही है जांच

वीडियो जारी होने के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह डेविड हेंस का सिर कलम करने के वीडियो की जांच की जा रही है। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इन हत्यारों को ठिकाने लगाने के लिए हरसंभव कदम उठाने की बात कही है।
पहले बी कर चुका है निर्मम हत्याएं

गौरतलब है कि इराक के खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इससे पहले दो अमेरिकी पत्रकारों की हत्या का वीडियो जारी किया था। इसी महीने जारी एक वीडियो में एक आंतकी अमेरिकी पत्रकार स्टीवन सोटलोफ का सिर कलम करते दिख रहा है। उससे पहले भी अमेरीकी पत्रकार फोले की हत्या की गई थी।

Comments
English summary
The Islamic State claimed responsibility for the beheading of a British aid worker on Saturday, an act slammed as "pure evil" by Prime Minister David Cameron who vowed Britain would do all it could to catch the killers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X