क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 वजहें क्‍यों युद्ध के लिए उकसाने पर पाकिस्‍तान पर भारत कर सकता है परमाणु हमला

अमेरिकी अखबार न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने लिखा पाकिस्‍तान के साथ अब अगर हुए युद्ध के हालात तो भारत कर देगा परमाणु हमला। अखबार का दावा अपनी नीति में परिवर्तन ला रहा है भारत।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के लीडिंग न्‍यूजपेपर न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने लिखा है कि अब अगर भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध के हालात बने तो फिर परमाणु हमला होगा। यह हमला भारत की ओर से किया जाएगा। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के मुताबिक भारत भले ही अपने परमाणु हथियारों की व्‍याख्‍या करे लेकिन हालात कुछ और इशारा कर रहे हैं।

अपनी रक्षा के लिए बदलेगा भारत का रुख

अपनी रक्षा के लिए बदलेगा भारत का रुख

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स में 31 मार्च को आए आर्टिकल में इस परमाणु हमले की संभावना जताई गई है। इसमें लिखा है कि जो नया अनुमान लगाया गया है कि भारत युद्ध की स्थिति में पाकिस्‍तान के पास मौजूद परमाणु हथियारों पर हमला करने की योजना बना रहा है। भारत की नीति में बदलाव न सिर्फ परमाणु हथियारों पर उसकी बदली हुई सोच को दर्शाता है बल्कि वह यह भी बताता है कि अपनी रक्षा के लिए भारत अपनी पुरानी कल्‍पनाओं को छोड़ने पर विवश हो जाएगा।

हर हाल में जीत हो तय

हर हाल में जीत हो तय

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने लिखा है कि भारत हमेशा ही इस बात पर यकीन करता है कि उसे पहले परमाणु हमला नहीं करना है। भारत का यह कदम लक्ष्‍य को भी बदल देगा। युद्ध की स्थिति में भारत चाहेगा परमाणु हमले के बाद से जीत ही मिले और ऐसे में इस पर सोचने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने इस बात का अंदाजा हाल ही में भारत के अधिकारियों की ओर से आए कुछ बयानों के बाद लगाया है।

कुछ दिनों से आए ऐसे बयान

कुछ दिनों से आए ऐसे बयान

पिछले वर्ष नवंबर में उस समय रक्षा मंत्री रहे मनोहर पार्रिकर ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया था। उन्‍होंने कहा था कि क्‍यों भारत को परमाणु हथियारों का प्रयोग करने से खुद को रोकना चाहिए।पार्रिकर के बाद यूपीए की सरकार में नेशनल सिक्‍योरिटी एडवाइजर (एनएसए) रहे शिव शंकर मेनन ने भी कुछ इसी तरह का इशारा किया था। उन्‍होंने कहा था कि परमाणु ताकत से लैस देश के खिलाफ भारत, परमाणु हथियार कब प्रयोग करेगा, इससे जुड़ी स्थितियां साफ नहीं हैं।

पहले मौका नहीं देना च‍ाहता है भारत

पहले मौका नहीं देना च‍ाहता है भारत

हाल ही में अमेरिकी थिंक टैंक कार्नेगी की ओर से एक कांफ्रेंस के दौरान भी इसी तरफ इशारा किया गया था। न्‍यूक्लियर पॉलिसी से जुड़ी इस कांफ्रेंस में कहा गया था कि भारत का पहला हमला शहरों पर केंद्रित नहीं होगा और इस हमले का निशाना पाक के परमाणु हथियारों का ठिकाना होगा। यहां पर परमाणु मसलों के विशेषज्ञ विपिन नारंग ने इस बात का अंदेशा जताया है। मैसाच्‍युसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी में कार्यरत नारंग ने कहा हे कि इस बात के पूरे सुबूत हैं कि भारत, पाक को पहले परमाणु हमला नहीं करने देगा।

संबंध सबसे खराब दौर में

संबंध सबसे खराब दौर में

उन्‍होंने कहा कि ऐसी स्थिति में भारत का निशाना सिर्फ पाकिस्तान की मिसाइलों पर ही नहीं होगा बल्कि उसकी कोशिश होगी कि वह पहले ही हमले में पाक की परमाणु ताकत को पूरी तरह से मिटा दे। भारत और पाकिस्‍तान के बीच इन दिनों जिस तरह के संबंध हैं वह सबसे खराब स्थिति में हैं। भारत की ओर से लगातार आतंकी हमलों के लिए पाकिस्‍तान को दोष दिया जा रहा है। सितंबर में उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने एक सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था। हालांकि पाक ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया था।

Comments
English summary
According to New York Times India is considering allowing for nuclear strikes against Pakistan's arsenal in the event of war.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X