क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कभी बिकनी तो कभी जूते पर फोटो लगाकर विदेशों में होता रहा है देवी-देवताओं का अपमान

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। दीवाली के त्‍योहार में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों में होड़ मची हुई है। लेकिन जानी-मानी शॉपिंग वेबसाइट एमेजॉन डॉट कॉम इन दिनों विवादों में है। एमेजॉन ने हिंदू-देवी देवताओं की तस्‍वीरों से बनी महिलाओं की लेंगिंग को बाजार में उतारा है। वेबसाइट की इस नए रेंज पर कुछ हिंदू संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं। लेगिंग पर हुए हिंदू देवी-देवताओं के प्रिंट से नाराज हिंदू संगठनों ने इसे तुरंत हटाने की मांग की है।

इसके आलावा कुछ हिंदू संगठनों ने एमेजॉन डॉट कॉम को बंद करने की मांग की है। हिन्दू संगठनों का आरोप है कि कंपनी ने महिलाओं की देवी-देवताओं से छपी 11 लेगिंग को वेबसाइट पर बेचा है। संगठन के एक युवक ने बताया कि हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। ऐसे में टांगों और हिप्स में देवी देवताओं से छपी लेगिंग पहनने से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। संगठन ने वेबसाइट से माफी मांगने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि एमेजॉन पर बिक रही लेगिंग पर राम, राधा-कृष्ण, हनुमान, गणेश, शिव, ब्रह्मा आदि भगवानों की तस्वीरें प्रदर्शित हो रहीं हैं। लेगिंग को यीजम ब्रॉन्ड ने तैयार किया हैं। लेगिंग पर देवी-देवताओं का प्रिंट कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का यह पहला मामला नहीं है। विदेशों में इससे पहले भी हिंदुओं के देवी-देवताओं का कई बार अपमान किया गया है। तो आईए तस्‍वीरों में देखतें हैं कुछ ऐसे मामले:

बिकनी पर लक्ष्मी जी की तस्वीरें

बिकनी पर लक्ष्मी जी की तस्वीरें

आस्ट्रेलिया में मई, 2011 में सिडनी में आयोजित एक फैशन शो में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया था। फैशन शो में भाग लेने वाली मॉडलों की बिकनी पर मां लक्ष्मी की तस्वीरें अंकित थी। बिकनी पर मां लक्ष्मी की तस्वीरों को लेकर काफी बवाल मचने के बाद इसके आस्ट्रेलिया की डिजायनर ने माफी मांगने के साथ इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई थी।

लीसा ब्लू ने डिजाइन की थी ड्रेस

लीसा ब्लू ने डिजाइन की थी ड्रेस

बिकनी ऑस्ट्रेलिया की डिजाइनर लीसा ब्लू ने डिजाइन की थी। ऑस्ट्रेलियन फैशन वीक में लीसा ब्लू का यह पहला शो था। लीसा लक्ष्मी की तस्वीर को भगवान कृष्ण का तस्वीर बता रही थीं।

भगवान गणेश का उड़ाया गया मजाक

भगवान गणेश का उड़ाया गया मजाक

आस्ट्रेलिया में मां लक्ष्मी की बिकनी पर छपी तस्वीरों के मामले के तुरंत बाद सितंबर 2011 में हिंदुओं में सर्वप्रथम पूज्यनीय भगवान गणेश जी का मजाक उड़ाया गया था। एक नाटक में भगवान गणेश से हिटलर की गुप्तचर सेवा द्वारा पूछताछ करते दिखाया गया था।

नाटक का नाम था 'द गणेश वर्सेज द थर्ड राइक'

नाटक का नाम था 'द गणेश वर्सेज द थर्ड राइक'

इस नाटक का नाम द गणेश वर्सेज द थर्ड राइक था। इसका व‌र्ल्ड प्रीमियर 29 सितंबर को मेलबर्न फेस्टिवल में होना था। ये नाटक बैक टु बैक थिएटर ने प्ले किया था। नाटक में दिखाया गया था कि एडोल्फ हिटलर की गुप्तचर सेवा भगवान गणेश से पूछताछ करती है। इसमें भगवान गणेश को नाजी गुप्तचरों द्वारा प्रताड़ित होते हुए दिखाए गए थे। नाटक को तैयार करने वाले थिएटर का कहना है कि इसमें भगवान गणेश और नाजीवादी एडोल्फ हिटलर को आमने-सामने दिखाया गया था।

अमेरिका में भी हुआ हिंदू देवताओं का अपमान

अमेरिका में भी हुआ हिंदू देवताओं का अपमान

जनवरी, 2012 में एक अमेरिकी टीवी चैनल की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करते हुए उनके आराध्य देवी-देवताओं को अजीब कहा गया था। एनबीसी शिकागो की वेबसाइट पर आइस हॉकी से जुड़ी एक खबर में एक टीम के बारे में जिक्र करते हुए कहा गया था कि यह टीम अजीब हिंदू देवताओं की तरह जगह घेरे हुए थी। इससे पहले अमेरिकी टॉक शो के एंकर जे लेनो ने स्वर्ण मंदिर को समर होम बताया था। जिस पर सिख समुदाय ने अपनी नाराजगी जताई थी।

जूतों पर देवी-देवताओं की तस्‍वीरें

जूतों पर देवी-देवताओं की तस्‍वीरें

अमेरिका की एक नामी कंपनी ने भगवानों की तस्वीरों वाले जूते बाजार में उतारे थे। विरोध के बाद कंपनी ने न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि बाजार से भगवान की तस्वीर वाले सारे जूते वापस मंगाने का भी भरोसा दिलाया था।

ऑस्‍ट्रेलिया में बीयर की बोतलों पर लक्ष्‍मी-गणेश की तस्‍वीर

ऑस्‍ट्रेलिया में बीयर की बोतलों पर लक्ष्‍मी-गणेश की तस्‍वीर

बीयर की बोतलों पर भगवान गणेश की फोटो लगाने को लेकर ऑस्‍ट्रेलिया की एक शराब कंपनी हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गई थी। कंपनी के इस घटिया हरकत से हिंदू समुदाय के लोग बेहद आक्रोशित हुए थे और फौरन इन लेबलों को बोतलों से हटाने की मांग की थी।

हॉलीवुड ऐक्ट्रेस ने भी किया अपमान

हॉलीवुड ऐक्ट्रेस ने भी किया अपमान

हॉलीवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल हेदी क्लम भी एक बार न्यूयॉर्क में एक पार्टी में काली मां का वेश धारण करके पहुंची थीं।

Comments
English summary
Upset Hindus have urged world's largest online retailer Amazon.com headquartered for the immediate withdrawal of women's leggings carrying images of various Hindu gods and goddesses and sold on its website, calling it inapprop
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X