क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चिकन बर्गर में निकली इंसान की अंगुली, महिला ने अनजाने में खा लिया एक निवाला

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 17 सितंबर। अगर आप फास्‍ट फूड के शौकीन हैं तो सतर्क हो जाइए। भूख लगने पर आसानी से उपलब्ध होने वाले फास्‍ट फूड में सबसे लोकप्रिय बर्गर जिसे आप फटाक से सफा चट्ट कर जाते हैं उसी को लेकर एक डरावनी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। एक महिला ने फ़ास्ट फूड को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 हैम बर्गर में मिली इंसान की कटी हुई अंगुली

हैम बर्गर में मिली इंसान की कटी हुई अंगुली

रेस्‍टोरेंट के खाने में मक्‍खी, छिपकली मिलने की बात तो आपने सुनी होगी लेकिन शायद ही ये बात आपने कभी सुनी होगी। जिस महिला ने ये दिल दहला देने वाला अनुभव शेयर किया है वो महिला बोलीविया में रहती है। इस महिला ने सुपरमार्केट से हैम बर्गर खरीदा और घर जानकर उसने उसे गर्म किया और उसे खाने लगी। लेकिन , जो बर्गर वो खा रही थी, उसमें इंसान की कटी हुई अंगुली मिली। पहले तो उसे विश्‍वास नहीं हुआ फिर उसने गौर से देखा तो वो सममुच में मनुष्‍य की उंगली थी।

महिला ने अनजाने में खा लिया एक निवाला

महिला ने अनजाने में खा लिया एक निवाला

डेलीमेल में प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला का नाम एस्टेफ़नी बेनिटेज़ है। एस्टेफ़नी ने जब बर्गर दांत से काटा तो उसे लगा कि उसमें कोई सख्‍त चीज है। इसके बाद बर्गर ओपेन करके एस्टेफ़नी ने देखा तो उस बर्गर में एक इंसान की कटी हुई अंगुली मिली। कंपनी ने बिना देखे ही उसे मार्केट में पैक कर बाजार में सप्‍लाई कर दिया।

जानें कैसे बर्गर में पहुंची इंसान की अंगुली

जानें कैसे बर्गर में पहुंची इंसान की अंगुली

महिला ने बताया जैसे ही उसने बर्गर का पहला निवाला लिया, उसे ऐसा लगा कि उसके बर्गर में कुछ हार्ड सी चीज महसूस हुई। जब उसने बन को हटाकर मीट चेक किया, तो उसे अपनी आंखों पर मानो विश्‍वास ही नहीं हो रहा था उसके बर्गर में एक इंसान की कटी हुई अंगुली मिली। जानकारी के अनुसार एक वर्कर की ये अंगुली बर्गर बनाते समय एक मीट ग्राइंडर में कट कर चली गई थी. लेकिन फैक्ट्री ने फिर भी बर्गर को पैक कर उसे मार्केट में सप्‍लाई कर दिया।

लेबर की ढूढ़ी जा रही दूसरी अंगुली

लेबर की ढूढ़ी जा रही दूसरी अंगुली

हालांकि महिला द्वारा शिकायत किए जाने के बाद बताया जा रहा है कि फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मजदूर की मीट ग्राइंडर में एक नहीं बल्कि दो अंगुलियां कट गई थीं लेकिन उस मीट में ना ही बदला गया और ना ही उस मजदूर की अंगुली की तलाश की गई। बर्गर में मीट के साथ एक अंगुली को पैक कर दिया गया और बाजार में सप्‍लाई भी कर दिया गया। अभी मजदूर की केवल एक अंगुली मिली है, दूसरी अंगुली के लिए तलाश की जा रही है।

Comments
English summary
Human Finger Served In chicken Burger, the woman inadvertently ate a morsel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X