क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्‍कूल के बाहर हमलावर की गोली से बच्‍चों को बचाने के लिए मां बनी 'रिवॉल्‍वर रानी'

ब्राजील में पिछले दिनों एक मां ने बहादुरी की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यहां पर एक महिला ने उनके बच्‍चों के बाहर चोर को अपनी बहादुरी से चारों खाने चित्‍त कर दिया।

Google Oneindia News

साओ पाओलो। ब्राजील में पिछले दिनों एक मां ने बहादुरी की एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यहां पर एक महिला ने उनके बच्‍चों के बाहर चोर को अपनी बहादुरी से चारों खाने चित्‍त कर दिया। इस चोर ने स्‍कूल के बाहर अपनी पिस्‍टल से गेट पर खड़े बच्‍चों और उनके माता-पिता को दहशत में ला दिया था। स्‍कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में इस पल को कैद किया गया है जब 21 वर्षीय एक व्‍यक्ति ने अपनी .38 रिवॉल्‍वर को कुछ लोगों पर तान दिया था। यह घटना ब्राजील के शहर साओ पाओलो में रविवार को घटित हुई है। यहां पर एक पुलिस ऑफिसर अपने बच्‍चों को लेने के लिए स्‍कूल गई हुई थीं। उस समय वह ड्यूटी पर नहीं थी और किसी को भी नहीं मालूम था कि वह एक पुलिस ऑफिसर हैं।

पिटाई से हमलावर की मौत

पिटाई से हमलावर की मौत

इस पुलिस ऑॅफिसर का नाम कातिया दा सिल्‍वा सास्‍त्रे है और इनकी उम्र 42 वर्ष है। संदिग्‍ध जिसका नाम एलविलटॉन नेव्‍स मोराइदरा बताया जा रहा है और उसे कातिया ने इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसे अस्‍पताल ले जाना पड़ गया। इस संदिग्‍ध की छाती और पैरों में काफी चोटें आई हैं। अस्‍पताल में इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई है। कैमरे में नजर आ रहा है कि कैसे 21 वर्ष का एलविलटॉन पीछे से आता है और अचानक ही लोगों पर रिवॉल्‍वर तान देता है।

स्‍कूल में चल रहा था मदर्स डे का फंक्‍शन

स्‍कूल में चल रहा था मदर्स डे का फंक्‍शन

स्‍कूल के अंदर मदर्स डे का फंक्‍शन चल रहा था और भारी संख्‍या में पैरेंट्स मौजूद थे। एलविलटॉन की हरकत देखकर हर कोई डरकर पीछे हट गया। पुलिस ऑफिसर भी अपनी बेटी को पिक करने स्‍कूल गई हुई थीं। उन्‍होंने बताया कि वह किसी भी बच्‍चे या फिर वहां पर आए किसी अभिभावक को भी गोली मार सकता था। इस पुलिस ऑफिसर को अपनी ओर दौड़ता देखकर एलविलटॉन जमीन पर गिर गया और इस चक्‍कर में उसकी रिवॉल्‍वर से दो राउंड फायरिंग भी हो गई थीं। हालांकि गोली जमीन से टकराई और किसी को भी नुकसान नहीं पहुंच पाया।

पुलिस की ट्रेनिंग आई काम

पुलिस की ट्रेनिंग आई काम

इस ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि उन्‍हें उस पल वहां पर मौजूद बच्‍चों की मांओ और बच्‍चों के अलावा उनका और अपनी बेटी का ही ख्‍याल आया था। इस महिला के दो बच्‍चे हें और पिछले 20 वर्षों से यह पुलिस डिपार्टमेंट हैं। उनका कहना है कि इस मौके पर उन्हें काफी तेजी से एक्‍शन लेना था और तुरंत ही एक्‍शन लेना था ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंच सके। उन्‍होंने कहा कि अब तक‍ उन्‍हें जो ट्रेनिंग मिली हैं, उन्‍होंने बस उसी ट्रेनिंग का मौके पर इस्‍तेमाल किया।

हिम्‍मत को किया सलाम

हिम्‍मत को किया सलाम

कातिया के पति मिलिट्री पुलिस में हैं और उन्‍होंने बताया कि पहली गोली की आवाज तो आई लेकिन दूसरे प्रयास में उसकी गन लॉक हो गई थी। कातिया के पति कहते हैं कि ईश्‍वर का शुक्र है कि वह उस हमलावर से काफी ज्‍यादा तेज थीं वरना बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती थी। वहीं पुलिस प्रवक्‍ता का कहना है इस तरह के अपराधी नियंत्रण बहुत जल्‍दी खो देते हैं। कातिया को नहीं मालूम था कि वह हमलावर किसे मारने आया था। उन्‍हें सिर्फ बच्‍चों और उनके पैरेंट्स की सुरक्षा का ध्‍यान था। कातिया की हिम्‍मत को पुलिस फोर्स के अलावा शहर के मेयर ने भी सलाम किया है।

English summary
A brave mum shot an armed robber outside her kids school in Brazil.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X