क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हैती के राष्ट्रपति की घर में घुसकर कर दी गई हत्या, जज ने की थी तख्तापलट की कोशिश

हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। देश के प्रधानमंत्री ने उनकी हत्या की पुष्टि कर दी है।

Google Oneindia News

हैती, जुलाई 07: हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक जोवेनेल मोइसे को जिस वक्त गोली मारी गई, उस वक्त वो अपने घर में थे और आरोप है कि उन्हीं एक सुरक्षा गार्ड ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। हैती के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या की पुष्टि कर दी है।

जोवेनेल मोइसे की हत्या

जोवेनेल मोइसे की हत्या

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे को घर में घुसकर गोली मारी गई है और एएफपी ने हैती के प्रधानमंत्री के हवाले से रिपोर्ट दी है कि जोवेनेल मोइसे की मौत के बाद प्रधानमंत्री जोसेफ ने देश का शासन अपने हाथों में ले लिया है। प्रधानमंत्री जोसेफ ने कहा कि राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे को आज सुबह उनके आवास पर गोली मार दी गई। पहले रिपोर्ट आई थी कि अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गये थे।

स्पैनिश भाषा बोल रहे थे हमलावर

स्पैनिश भाषा बोल रहे थे हमलावर

प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ ने राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे को गोली मारने की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रधानमंत्री ने इस घटना को अमानवीय कृत्य करार दिया है। उन्होंने देश की जनता से संयम बरतने की अपील की है। वहीं, अभी तक की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि हमलावर स्पैनिश भाषा बोल रहे थे और उनके राष्ट्रपति का कमांडो होने का ही शक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हार वो कभी नहीं होने देंगे।

फरवरी में तख्तापलट की साजिश

फरवरी में तख्तापलट की साजिश

रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे को गद्दी से हटाकर देश में तख्तापलट करने की साजिश भी रची गई थी, लेकिन उस वक्त साजिश को नाकामयाब कर दिया गया था। उस वक्त राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे ने कहा था कि उन्हें हटाकर देश में तख्तापलट की साजिश रची जा रही है। वहीं, फरवरी में 20 लोगों को हैती की पुलिस ने तख्तापलट की साजिश के आरोप में गिरफ्तार भी किया था, जिन्होंने पूछताछ के दौरान कहा था कि उनका मकसद राष्ट्रपति को मौत के घाट उतारना था। सबसे खास बात ये था कि जिन लोगों को तख्तापलट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उनमें हैती सुप्रीम कोर्ट के एक जज भी शामिल थे।

ड्रैगन के जाल में फंसकर बिकने के कगार पर पहुंचा एक देश, चीन कर सकता है कब्जाड्रैगन के जाल में फंसकर बिकने के कगार पर पहुंचा एक देश, चीन कर सकता है कब्जा

Comments
English summary
Haiti's President Jovenel Moise has been assassinated in his home. The Prime Minister of the country has confirmed his assassination.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X