क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: ग्‍वाटेमाला में फ्यूएगो ज्‍वालामुखी में ब्‍लास्‍ट, सात की मौत, करीब 300 घायल

मध्‍य अमेरिका के देश ग्‍वाटेमाला में चार दशकों से भी ज्‍यादा समय से धधक रहा ज्‍वालामुखी में रविवार को ब्‍लास्‍ट हो गया। इस ब्‍लास्‍ट में सात लोगों की मौत हो गई है और करीब 300 लोग घायल हैं। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में इस बात की पुष्टि की गई है।

Google Oneindia News

ग्‍वाटेमाला सिटी। मध्‍य अमेरिका के देश ग्‍वाटेमाला में चार दशकों से भी ज्‍यादा समय से धधक रहा ज्‍वालामुखी में रविवार को ब्‍लास्‍ट हो गया। इस ब्‍लास्‍ट में सात लोगों की मौत हो गई है और करीब 300 लोग घायल हैं। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में इस बात की पुष्टि की गई है। इस ज्‍वालामुखी का नाम फ्यूएगो है और इसके ब्‍लास्‍ट होते ही सड़कों पर लावा की नदी बह रही है और धुंए और धूल की वजह से बड़ा संकट पैदा हो गया है।

fuego-volcano.jpg

कुछ लोगों की जलकर मौत

फ्यूएगो का अर्थ होता है फायर यानी आगे और इसमें ब्‍लास्‍ट के बाद लावा आठ किलोमीटर तक फैला हुआ है। ग्‍वाटेमाला की डिजास्‍टर एजेंसी के महासचिव सरगियो कबानासा ने रेडियो पर बताया सड़कों पर लावा नदी की तरह बह रहा है और इसने रोडेयो गांव में काफी तबाही मचाई है। यहां पर कई लोग घायल हैं, जल गए हैं और कुछ लोगों की मौत हो गई है। ग्‍वाटेमाला के फायरफाइटर कोर के प्रवक्‍ता के मारियो क्रूज ने कहा कि उनके पास सात लोगों के मारे जाने की पुष्‍ट खबर है जिसमें चार व्यस्‍क और तीन बच्‍चे हैं।

इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि करीब 3,100 लोगों को इलाके से निकाल लिया गया है। राष्‍ट्रपति जिमीर मोराल्‍स का कहना है कि उन्‍होंने चिमाल्‍टेनांगो, इस्युइंट्ला और सेकाटेपेकेज के इमरजेंसी विभाग और अपने मंत्रियों को आपातकाल की स्थिति घोषित करने के बारे में सोचने को कहा है। इस वर्ष यह दूसरा मौका है जब यह ज्‍वालामुखी फटा है। ज्‍वालामुखी के फटने से काफी तेज ब्‍लास्‍ट हुआ और पूरा आसमान राख से भर गया। इस राख ने सैन पेड्रो येपोकापा और सांग्रे डे क्रिस्‍टो में कारों और घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया।

Comments
English summary
Guatemala's Fuego volcano eruption kills seven and injuring hundreds.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X