क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: तट पर पहुंचा 'घोस्ट शिप', दो साल अकेले चलता रहा, अब सामने आया अंदर का नजारा

Google Oneindia News

नई दिल्ली: वैसे तो समुद्री जहाजों का रखरखाव अच्छे से किया जाता है, ताकि वो सफर के दौरान धोखा ना दें। तमाम सावधानियों के बाद भी कई बार समुद्र के बीचों-बीच जहाज खराब हो जाते हैं। अगर तट करीब रहे तो उन्हें टग बोट के जरिए खींच कर लाया जा सकता है, लेकिन जब तट हजारों मील दूर रहे तो उस जहाज को बचाने का कोई रास्ता नहीं रहता है। कुछ ऐसा ही हुआ था एक 'घोस्ट शिप' के साथ, जो अब आयरलैंड पहुंच चुका है। (वीडियो-नीचे)

अटलांटिक महासागर में इंजन खराब

अटलांटिक महासागर में इंजन खराब

दरअसल दो साल पहले एमवी अल्टा नाम के जहाज का इंजन अटलांटिक महासागर में खराब हो गया था। इंजीनियरों ने उसे बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। इसके बाद से उसके सारे कर्मचारियों को रेस्क्यू कर वापस बुला लिया गया और जहाज को बीच समुद्र में छोड़ दिया गया। दो साल तक वो समंदर में बहता रहा। कुछ दिनों पहले वो आयरलैंड के तट पर पहुंचा और चट्टानों के बीच जाकर अटक गया। बिना किसी नाविक के तट पर पहुंचे जहाज को देखकर लोग हैरान रह गए। साथ ही उसका नाम घोस्ट शिप रख दिया।

निकालने में है बड़ा खर्च

निकालने में है बड़ा खर्च

आयरलैंड के अधिकारियों के मुताबिक खराब होने के बाद ये जहाज डेनिस नाम के तूफान से टकराया था। जिसके बाद वो कॉर्क के बालीकॉटन तट पर पहुंचा। जहां पर वो समुद्री चट्टानों के सहारे अटका हुआ है। जहाज का आधा हिस्सा सतह पर और आधा पानी के अंदर है। जब इलाके में शांति होती है, तो लहरें तेजी से जहाज से टकराती हैं, ऐसे में बहुत ही भयानक आवाज निकलती है। वहीं जहाज बहुत पुराना है, जिस वजह से कोई उस पर दावा भी नहीं कर रहा। साथ ही उसको निकालने का खर्च 8.6 मिलियन पाउंड आएगा, इसलिए सरकार भी उसे नहीं छू रही है।

आधा हिस्सा टूट गया

आधा हिस्सा टूट गया

हाल ही में कुछ लोग इस जहाज के अंदर पहुंचे और उन्होंने इसका वीडियो बनाया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंदर का हाल लहरों के टकराने की वजह से बहुत बुरा हो रखा है। वहीं कई हिस्से तो जंग की वजह से बर्बाद हो चुके हैं। जहाज छोड़ते वक्त नाविकों ने रस्सियों को डेक पर खुला छोड़ दिया था, जो वैसे की वैसी पड़ी हैं। इसके अलावा अंदर का ज्यादातर हिस्सा रखरखाव के अभाव में टूट चुका है। अगर कुछ दिनों तक जहाज ऐसे ही पड़ा रहा, तो बाकी का हिस्सा भी सड़ जाएगा। भले ही इस जहाज का नाम घोस्ट शिप हो, लेकिन इसके अंदर वीडियो बनाने वालों को ऐसी कोई चीज नहीं दिखी।

Comments
English summary
ghost ship MV Alta Atlantic Ocean engine failure Ireland
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X