क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूक्रेन जंग ने सब कुछ बदल दिया! जर्मनी ने पुतिन के लिए कहा, 'पुराने सपनों के लिए कोई जगह नहीं'

जर्मनी के सोशल डेमोक्रेट्स के एक विंग से ताल्लुक रखने वाले फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने कहा कि रूस के 24 फरवरी के आक्रमण ने युग में भारी बदलाव लाया है।

Google Oneindia News

रूस यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine Conflict) में काफी आगे निकल चुका है। उसने अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों से दुश्मनी मोल ले ली है। वहीं यूक्रेन को सैन्य सहायता भेजी जा रही है ताकि व्लादिमीर पुतिन को धूल चटाया जा सके। वहीं ईरान भी रूस को पीछे से मदद कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है। इन सबके बीच जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर (Frank-Walter Steinmeier) ने यूक्रेन जंग और रूस के साथ संबंधों को लेकर कहा है कि, 'पुराने सपनों के लिए कोई जगह नहीं है।'

रूस के साथ संबंधों पर बोले जर्मन के राष्ट्रपति

रूस के साथ संबंधों पर बोले जर्मन के राष्ट्रपति

जर्मनी के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण करके जर्मनी के साथ संबंधों पर युगो के लिए विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि, इस युद्ध ने पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव के सामान्य यूरोपीय घर के सपने को तोड़कर रख दिया है। जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीयर का मानना था कि अब रूस यूक्रेन संबंध शायद ही कभी अच्छे हों क्योंकि उसने एक पूर्व राष्ट्रपति के सपने को तोड़ दिया है।

 24 फरवरी के बाद सब कुछ बदल गया है

24 फरवरी के बाद सब कुछ बदल गया है

जर्मनी के सोशल डेमोक्रेट्स के एक विंग से ताल्लुक रखने वाले फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने कहा कि रूस के 24 फरवरी के आक्रमण ने युग में बड़ा बदलाव ला दिया है। 24 फरवरी के बाद सब कुछ बदल गया है। उन्होंने आगे कहा कि, आज हमारे देश एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। हम आज के रूस को देखते है तो सोचते हैं कि पुराने सपनों के लिए अब कोई जगह नहीं है।

अचानक कीव का दौरा

अचानक कीव का दौरा

बता दें कि, जर्मनी के राष्ट्रपति स्टीनमीयर ने मंगलवार को कीव का अचानक दौरा किया था। उन्होंने जंग में यूक्रेन को विशेष तौर पर वायु रक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने की कसम खाई। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग के बाद यह उनका पहला कीव का दौरा था। बता दें कि, व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में तबाही की बड़ी धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि रूस अपनी रक्षा के लिए परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से पीछे नहीं हटेगा। इससे दुनिया के तमाम ताकतवर देश चिंतित हैं। वहीं अमेरिका का कहना है कि रूस का यू्क्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल उसकी सबसे बड़ी भूल होगी। वहीं, अमेरिका का कहना है कि रूस परमाणु युद्धाभ्यास करेगा।

रूस के परमाणु हमले की धमकी, करेगा न्यूक्लियर ड्रिल

रूस के परमाणु हमले की धमकी, करेगा न्यूक्लियर ड्रिल

रूस और यूक्रेन जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन की परमाणु हमले की धमकी से अमेरिका काफी चिंतित है। इतना ही नहीं नाटो के परमाणु युद्धाभ्यास के बाद रूस की न्यूक्लियर ड्रिल से अमेरिका काफी घबराया हुआ है। रॉयटर्स के मुताबिक रूस ने अमेरिका को अपने अपने परमाणु बलों के अभ्यास के बारे में सूचित कर दिया है। जिसे वह जल्द ही अंजाम देने वाला है। वहीं अमेरिका रूस के परमाणु हमले को लेकर चेतावनी दी है।

तीसरे विश्व युद्ध का खतरा!

तीसरे विश्व युद्ध का खतरा!

यूक्रेन जंग के कारण दुनिया में परमाणु हमले, तीसरे विश्व युद्ध होने के खतरे मंडराने लगे हैं। दुनिया घोर आर्थिक और ऊर्जा संकट से जूझ रही है जिसकी वजह से आने वाले समय में भुखमरी का खतरा भी मंडराने वाला है। लेकिन नहीं यूक्रेन की आड़ में कई ताकतवर देश दुनिया को बर्बादी की कगार पर ले जाने पर तुले हुए हैं। समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है कि, एक और नई समस्या खड़ी हो जाती है। अब खबर है कि, रूस न्यूक्लियर ड्रिल करने वाला है।

ये भी पढ़ें :किम जोंग उन ने फिर दागी बैलेस्टिक मिसाइल ,न्यूक्लियर टेस्ट का टेंशन, दुनिया की थम रही सांसे!ये भी पढ़ें :किम जोंग उन ने फिर दागी बैलेस्टिक मिसाइल ,न्यूक्लियर टेस्ट का टेंशन, दुनिया की थम रही सांसे!

Comments
English summary
Russia's invasion of Ukraine has caused an "epochal break" in German ties with Moscow and the war has shattered former Soviet president Mikhail Gorbachev's dream of a "common European home", Germany's president said on Friday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X