क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजनीति में वापस लौट रहे हैं बराक ओबामा, चुनावों में करेंगे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवारों के लिए प्रचार!

अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जो आज अपना 57वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। अपने बर्थडे से पहले उन्‍होंने अमेरिका में बसे अपने उन तमाम फैंस को गिफ्ट दिया है जो उन्‍हें मिस कर रहे थे।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा जो आज अपना 57वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। अपने बर्थडे से पहले उन्‍होंने अमेरिका में बसे अपने उन तमाम फैंस को गिफ्ट दिया है जो उन्‍हें मिस कर रहे थे। ओबामा, अमेरिका में होने वाले मध्‍यावधि चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके साथ ही वह राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के खिलाफ मैदान में तो कूद ही रहे हैं साथ ही राजनीति में भी वापसी कर रहे हैं। नवंबर में अमेरिका में मध्‍यावधि चुनाव होने हैं। ओबामा ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। ये भी पढ़ें-जब एक बेकरी में पहुंचे बराक ओबामा ने दिखाया योगा पोज

बनेंगे चुनावों का बड़ा आकर्षण

बनेंगे चुनावों का बड़ा आकर्षण

ओबामा और ट्रंप दोनों के ही नाम बैलेट पेपर्स पर नहीं होंगे लेकिन दोनों नेता नवंबर में होने वाले चुनावों में अपनी-अपनी पार्टियों के लिए बड़ा आकर्षण होने वाले हैं। दोनों नेता अपनी-अपनी लोकप्रियता का प्रयोग उम्‍मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए करेंगे। दोनों के ही समर्थक अपने पसंदीदा नेताओं के बीच मौजूद अंतर को तलाशने की कोशिश करेंगे। विशेषज्ञों की मानें तो दोनों ही नेताओं में दर्शकों को बांधकर रखने की क्षमता है। ओबामा के कार्यकाल में होमलैंड सिक्‍योरिटी में सीनियर ऑफिसर रहीं जूलियट केयम कहती हैं कि यह देखना काफी रोचक होगा कि अप्रवासन पर ओबामा क्‍या बोलते हैं और साथ ही बॉर्डर पर जो कुछ भी हो रहा है, उस पर उनकी क्‍या राय है।

81 उम्‍मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार

81 उम्‍मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार

उनका कहना है कि ओबामा प्रचार के दौरान यह कह सकते हैं कि निर्दयी हुए बिना डेमोक्रेट्स अप्रवासन पर काफी सख्‍त थे। ओबामा ने इस हफ्ते 81 उम्‍मीदवारों के नामों की लिस्‍ट जारी की है। उनके ऑफिस का कहना है कि यह उन उम्‍मीदवारों का पहला बैच है जिनके लिए ओबामा समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे। ओबामा ने अपने बयान में कहा है, 'मैं इन डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवारों के विस्‍तृत और प्रभावी तरीकों का समर्थन करके काफी गौरान्वित महसूस कर रहा हूं।' ओबामा ने इन नेताओं को देशभक्‍त और बड़े दिलवाला करार दिया है और कहा कि ये नेता अमेरिका के प्रतिनिधित्‍व करने के लिए आ रहे हैं। ओबामा की मानें तो साथ में मिलकर ये सभी उम्‍मीदवार देश को मजबूत बनाएंगे।

ट्रंप पर आक्रामक ओबामा

ट्रंप पर आक्रामक ओबामा

जिन उम्‍मीदवारों का समर्थन ओबामा करने वाले हैं उनमें से कई ऐसे हैं जिन्‍होंने उनके प्रशासन में उनके साथ काम किया है। आधे उम्‍मीदवार किसी न किसी राज्‍य से आते हैं और जनवरी 2017 से ही ओबामा इन उम्‍मीदवारों पर ध्‍यान लगाए हुए हैं। ओबामा के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि ओबामा उन उम्‍मीदवारों पर ज्‍यादा ध्‍यान दे रहे हैं जो युवा हैं और जो राज्‍य स्‍तर पर विविधता से भरे हुए हैं। पिछले माह साउथ अफ्रीका के पहले अश्‍वते राष्‍ट्रपति रहे नेल्‍सन मंडेला के 100वें जन्‍मदिन के मौके पर जो‍हान्सिबर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में ओबामा ने पहली बार डोनाल्‍ड ट्रंप पर हमला बोला था।

Comments
English summary
Former US President Barack Obama to go head to head with President Donald Trump as he hits the campaign train in upcoming midterm elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X