क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SpaceX: दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री डेनिस टीटो पत्नी संग चांद पर जाएंगे, 82 की उम्र में करेंगे यात्रा

डेनिस टीटो और उनकी पत्नी अकिको के अलावा इस चंद्रयात्रा में 10 अन्य पर्यटक कौन होंगे ये तय नहीं हो पाया है। टीटो SpaceX के स्‍टारशिप स्पेसक्राफ्ट से चांद के लिए रवाना होंगे।

Google Oneindia News

SpaceX Starship: दुनिया के पहले स्पेस टूरिस्ट और चर्चित उद्यमी डेनिस टीटो (Dennis Tito) ने चंद्रमा (Moon) की यात्रा के लिए स्टारशिप रॉकेट के दो टिकट बुक कराए हैं। चंद्रमा की इस यात्रा में 82 वर्षीय डेनिस टीटो के साथ उनकी पत्नी अकिको भी होंगी। एक सप्ताह की यह चंद्रमा यात्रा कब शुरू हो रही है इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Photos: twitter

एक दर्जन यात्री करेंगे चांद का दौरा

एक दर्जन यात्री करेंगे चांद का दौरा

योजना के अनुसार यात्रा में कुल एक दर्जन यात्री होंगे। डेनिस टीटो और उनकी पत्नी अकिको के अलावा इस चंद्रयात्रा में 10 अन्य पर्यटक कौन होंगे ये तय नहीं हो पाया है। टीटो SpaceX के स्‍टारशिप स्पेसक्राफ्ट से चांद के लिए रवाना होंगे। SpaceX का स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट पूरी तरह से रियूजएबल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम का इस्तेमाल करता है, जो किसी भी व्यक्ति या सामान को पृथ्वी के ऑर्बिट, चंद्रमा, मंगल और उससे आगे ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।

चंद्रमा की सतह पर लैंड नहीं करेंगे यात्री

चंद्रमा की सतह पर लैंड नहीं करेंगे यात्री

यह स्टारशिप दुनिया का अब तक का सबसे विकसित और शक्तिशाली लॉन्च व्हीकल होगा, जिसमें 100 मीट्रिक टन से अधिक पृथ्वी की ओर्बिट्स में ले जाने की क्षमता होगी। हालांकि पर्यटक चंद्रमा की सतह पर लैंड नहीं करेंगे। ये लोग यात्रा को लेकर कितनी रकम चुकाएंगे इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। फिलहाल यात्रा से पहले अभी कई परीक्षण किए जाने बाकी हैं। स्पेसएक्स में स्टारशिप कार्गो और क्रू प्रोग्राम की निदेशक आरती मैथ्यूज ने कहा कि स्पेसएक्स का लक्ष्य मानवता को बहुग्रहीय बनाना है। यह मिशन उस दिशा में वास्तव में एक उल्लेखनीय कदम है।

डेनिस टीटो ने की स्पेस टूरिज्म की शुरुआत

डेनिस टीटो ने की स्पेस टूरिज्म की शुरुआत

वहीं इस यात्रा को लेकर टेनिस टीटो ने कहा कि यह कार्यक्रम मानव इतिहास के छह मिलियन सालों में सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में एक होने जा रहा है। फिलहाल स्पेसएक्स और टीटो ने यह खुलासा नहीं किया है कि युगल ने अपनी सीटों के लिए कितना भुगतान किया। बतादें कि डेनिस टीटो ने साल 2001 में स्पेस टूरिज्म की शुरुआत की थी। उस वक्त डेनिस टीटो की अंतरिक्ष की यात्रा का नासा (NASA) ने विरोध भी किया था।

पैसे की तंगी की वजह से रूस ने शुरू किया स्पेस कार्यक्रम

पैसे की तंगी की वजह से रूस ने शुरू किया स्पेस कार्यक्रम

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नहीं चाहती थी कि स्टेशन के निर्माण के दौरान कोई स्टेशन पर घूमने आए। लेकिन रूसी अंतरिक्ष एजेंसी को पैसे की जरूरत थी इसलिए उसने इस तरह का कार्यक्रम शुरू किया था। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी और अमेरिका स्थित स्पेस एडवेंचर्स ने 2000 के दशक के दौरान स्पेस स्टेशन घूमने के लिए धनी ग्राहकों की एक श्रृंखला शुरू की थी। इसी कार्यक्रम के तहत डेनिस टीटो पहली बार अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे। उस दौरान डेनिस टोटी को इस यात्रा के लिए लगभग डेढ़ अरब से भी अधिक रुपये खर्च करने पड़े थे।

BJP के विरोध से डरी ब्रिटेन की Royal Family, क्या राज्याभिषेक में कोहिनूर वाला ताज नहीं पहनेंगी क्वीन कैमिला?BJP के विरोध से डरी ब्रिटेन की Royal Family, क्या राज्याभिषेक में कोहिनूर वाला ताज नहीं पहनेंगी क्वीन कैमिला?

Comments
English summary
billionaire Dennis Tito and wife to be on second Starship flight around the moon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X