क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया के पहले स्‍मार्ट फोन आईबीएम का सिमॉन हुआ 20 वर्ष का

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। आज आपके और हमारे हाथ में जो स्‍मार्ट फोन है, वह पूरे 20 वर्ष का हो गया। आज भले ही आपके हाथों में जो आईफोन या ग्‍लैक्‍सी है वह वजन में बहुत ही हल्‍का और छोटा हो लेकिन पहला स्‍मार्टफोन एक ईट के वजन का आधा था।

simon-first-smart-phone

आज से करीब 20 वर्ष पहले टेक्‍नोलॉजी की अग्रणी कंपनी आईबीएम ने अपना स्‍मार्ट फोन सिमॉन लांच किया था। शनिवार को इसी सिमॉन के 20 वर्ष पूरे होते ही दुनिया में स्‍मार्ट फोन ने भी अपने 20 वर्ष पूरे कर लिए। यह कहना गलत नहीं होगा कि सिमॉन ने ही दुनिया में स्‍मार्ट फोन के साथ ही टेक्‍नोलॉजी के नए आयामों के लिए दरवाजे खोले थे। जानिए इस स्‍मार्ट फोन से जुड़ी कुछ खास बातें।

  • दुनिया का पहला स्मार्टफोन 'आईबीएम सिमॉन' शनिवार को 20 साल का हो गया। इस फोन की कीमत 900 डॉलर थी। यह फोन आईबीएम और अमेरिकी फोन कंपनी बेलसेल्फ ने बनाया था।
  • वर्ष 1994 में पहली बार बिका स्‍मार्ट फोन इसकी बैटरी की क्षमता केवल एक घंटे की थी और इसे पहली बार वर्ष 1994 में बेचा गया था।
  • करीब 23 सेंटीमीटर लंबे और आधा किलोग्राम वजनी इस फोन का आकार घरों में निर्माण में इस्तेमाल होने वाली ईंट के आधा जितना था।
  • विशेषज्ञों की मानें तो इसे सिमॉन नाम इसलिए दिया गया, क्योंकि यह बहुत साधारण था और यह उस हर काम के लिए उपयुक्त था, जिसकी अपेक्षा स्मार्ट फोन से की जाती है।
  • सिमॉन की एलसीडी स्क्रीन हरे रंग की थी और यह टच स्क्रीन तकनीक से चलता था। फोन का सॉफ्टवेयर यूजर्स को लिखने, ड्रांइग बनाने, अपने कैलेंडर और कांटैक्‍ट्स को सेव करने, फैक्स पाने और भेजने तक की सुविधा देता था।
  • लंदन के विज्ञान संग्रहालय से जुड़े चारलोट कोनेली के अनुसार इसमें स्मार्ट फोन के लिए आवश्यक सभी चीजें थीं। इसमें नीचे स्लॉट भी था, जिससे मानचित्र, स्प्रेडशीट तथा गेम तक पहुंचा जा सकता था। अगर इसे आईफोन की प्रेरणा कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
  • इस फोन के करीब 50,000 सेट की बिक्र हुई थी। लंदन के विज्ञान संग्रहालय वर्ष में अक्टूबर में यह फोन प्रदर्शित किया जाएगा। यह संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के इतिहास पर एक स्थाई प्रदर्शनी का हिस्सा होगा।
Comments
English summary
First smart phone IBM Simon completes its 20 years. This was first sold in the year 1994.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X