क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धरती पर चांद उतारने जा रहा UAE, दुबई में बने रहे 'दसवें आश्चर्य' को देख दुनिया हैरान, बुर्ज खलीफा भी फेल!

दुबई अब दुनिया का पहला पहला मून रिसॉर्ट बनाने जा रहा है। आर्किटेक्चरल कंपनी ने यूएई को जमीन पर किफायती अंतरिक्ष पर्यटन की पेशकश करने के लिए रिसॉर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें लोग धरती पर ही चांद का अहसास करेंग

Google Oneindia News

दुबई, 12 सितंबरः दुबई। विलासिता का शहर। बुर्ज खलीफा सहित कई खूबसूरत व गगनचुंबी इमारतों के लिए जाना जाने वाला शहर एक बार फिर से दुनिया को अपने वास्तुकला के जरिए हैरान करने जा रहा है। दुबई ने अब चांद को जमीन पर उतारने की तैयारी कर ली है यानी ने यहां दुनिया का पहला मून रिसॉर्ट बनाने जा रहा है। इसे बनने में इतनी लागत आ रही है कि आप सहसा यकीन नहीं कर पाएंगे।

5 अरब डॉलर का आएगा खर्च

5 अरब डॉलर का आएगा खर्च

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की एक आर्किटेक्चरल कंपनी मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स ने किफायती अंतरिक्ष पर्यटन की पेशकश करने के लिए रिसॉर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें लोग धरती पर ही चांद में होने का एहसास कर सकेंगे। इस 'चांद' का आकार 735 फीट होगा। चार साल में तैयार होने वाले इस चांद को बनाने में 5 अरब डॉलर लगने वाले हैं। भारतीय रुपये में इसकी तुलना करें, तो यह खर्च लगभग 40 हजार करोड़ रुपये बैठता है।

यूएई की इकॉनमी को होगा बंपर फायदा

यूएई की इकॉनमी को होगा बंपर फायदा

मून रिसॉर्ट में मेहमान के लिए स्पा, नाइटक्लब, इवेंट सेंटर, ग्लोबल मीटिंग प्लेस, लाउंज और इन-हाउस "मून शटल" जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही रिसॉर्ट में विभिन्न अंतरिक्ष एजेंसियों और उनके संबंधित अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक प्रशिक्षण प्लेटफार्म भी होगा। इसे बनाने वाली फर्म एमडब्ल्यूआर का मानना है कि मून रिसॉर्ट मनोरंजन, आकर्षण, शिक्षा, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण और स्पेस टूरिज्म जैसे कई लग्जरी सुख सुविधाएं मौजूद रहेंगी, जिससे अमीरात की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।

हर साल देखने आएंगे 1 करोड़ लोग

हर साल देखने आएंगे 1 करोड़ लोग

दुबई में पहले से ही कई सारे लग्जरी और टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं, जिनमें दुबई मॉल और अटलांटिस पाम जुमारेह मौजूद है। इन लग्जरी होटलों और मॉल्स की लिस्ट में अब ये चांद भी जुड़ जाएगा। ऐसा अनुमान है कि इस नए रिजॉर्ट में घूमने के लिए हर साल 1 करोड़ लोग आएंगे। अरबियन बिजनेस से बात करते हुए मून वर्ल्ड रिजोर्ट इंक के को-फाउंडर माइकल आर हेंडरसन ने कहा, 'दुबई में चांद' की थीम वाला ये होटल शहर की अर्थव्यवस्था को और जान देने वाला है। इससे हॉस्पिटैलिटी, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, टेक्नोलॉजी और स्पेस टूरिज्म जैसे सेक्टर्स को बढ़ावा मिलेगा।

10 एकड़ में फैला होगा चांद

10 एकड़ में फैला होगा चांद

अरबियन बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई का चांद 10 एकड़ में फैला हुआ होगा, जिसमें वेलनेस सेंटर, नाइटक्लब, आवास (300 प्राइवेट स्काई विला) और होटल रूम मौजूद होंगे। ये जगह 'चांद की सतह' से भी घिरी हुई होगी और इसमें एक लूनर कॉलोनी भी शामिल होगी। स्पेस टूरिज्म का सस्ते में मजा उठाने वाले लोगों के लिए ये एक शानदार जगह होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्काई विला के मालिक रिसॉर्ट में एक एक्सक्लूसिव प्राइवेट क्लब का मेंबर भी बन पाएंगे। फिलहाल कंपनी संभावित ग्राहकों को चांद पर जगह बेचने के लिए रोड शो भी कर रही है।

सही जगह की तलाश कर रही कंपनी

सही जगह की तलाश कर रही कंपनी

मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स के संस्थापक सैंड्रा जी मैथ्यूज ने कहा कि मून रिसॉर्ट दुबई के अंदर सबसे बड़ी और सबसे सफल आधुनिक पर्यटन परियोजना होगी, जिसके कारण दुबई में पर्यटकों के आने की संख्या दोगुनी हो जाएगी। हालांकि अभी मून रिसॉर्ट को बनाने के लिए दुबई में अथॉरिटी और प्लानर सही जगह की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स दुनिया भर में चार मून डेस्टिनेशन रिसॉर्ट्स को लाइसेंस देने की भी कर रही है। ये सभी मून रिसॉर्ट्स अलग-अलग महादेशों में फैले होंगे। एक उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका और एशिया में इसे बनाने पर विचार चल रहा है।

बुर्ज खलीफा से भी कहीं अधिक महंगा

बुर्ज खलीफा से भी कहीं अधिक महंगा

अगर बुर्ज खलीफा से इसकी तुलना की जाए तो यह काफी अधिक है। बुर्ज खलीफा को बनाने में 1.5 बिलियन डॉलर का खर्च आया था। वहीं, इसे बनाने में 5 बिलियन डॉलर की खर्च आने वाला है। बुर्ज खलीफा को बनाने में 6 साल लग गए थे। बुर्ज खलीफा का काम जनवरी 2004 में शुरू हुआ था और अक्टूबर 2009 में इसे पूरा कर दिया गया। 4 जनवरी, 2010 को इसे आधिकारिक तौर पर खोला गया था।

लादेन नहीं, शेख मोहम्मद था 9/11 का मास्टरमाइंड, दुनिया की सबसे खतरनाक जेल में है कैदलादेन नहीं, शेख मोहम्मद था 9/11 का मास्टरमाइंड, दुनिया की सबसे खतरनाक जेल में है कैद

Comments
English summary
First Moon-Shaped Luxury Resort Might Open In Dubai, will cost 5 billion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X