क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'घर में पहली किलकारी गूंजने पर सिकुड़ जाता है पिता का दिमाग', रिपोर्ट का दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 सितंबर। परिवार में नए मेहमान की तैयारी में सब खुश होते हैं। जब पहली बार किलकारी गूंजती है तो खुशियों से घर भर जाता है। घर में सबके खुशी का ठिकाना नहीं रहता। लेकिन एक शोध में आए परिणाम और उसके निष्कर्ष पहली बार पिता बनने वाले सभी शख्स को हैरत में डालने वाले हैं। इससे जुड़ी एक रिपोर्ट में किया गया दावा किया गया है कि पहली संतान के बाद उसके मां में तो खास परिवर्तन होता ही है इसके साथ पिता पर भी इसका असर पड़ता है।

पहली बार पिता बनने पर असर

पहली बार पिता बनने पर असर

एक अध्ययन में पाया गया है कि पहला बच्चा होन के बाद पिता में एक खास तरीके का परिवर्तन आता है। वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध में चेतावनी दी कि इसका दुष्प्रभाव भी हो सकता है। ये तथ्य हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय स्टडी में सांटिस्ट्स की ओर से कए गए हैं।

आते हैं न्यूरोलॉजिकल चेंज

आते हैं न्यूरोलॉजिकल चेंज

शोध में ये बताया गया है कि पहली बार पिता बनने वाले पुरुषों की दिमागी स्थिति किस प्रकार बदल बदलती है। कैसे उनमें न्यूरोलॉजिकल चेंज आते हैं। स्टडी के अनुसार, दिमाग के अंदर की परतें सिर्फ मां बनने वाली महिला की नहीं बल्कि उसके पति की भी बदलती हैं।

'डिफॉल्ट मोड नेटवर्क'

'डिफॉल्ट मोड नेटवर्क'

अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की एक टीम ने पाया है कि नए पिता एक अहम न्यूरोलॉजिकल परिवर्तनों का अनुभव कर सकते हैं। शोध में दावा किया गया कि शिशु की मां के साथ उसके पिता के दिमाग कीसंरचना बदल सकती है। वैज्ञानिकों ने पाया कि नए पिता अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद औसतन एक या दो प्रतिशत कॉर्टिकल वॉल्यूम खो देते हैं। ये सिकुड़न महिलाओं की तुलना में पुरुषों में काफी कम स्पष्ट था और मुख्य रूप से मस्तिष्क के एक क्षेत्र तक ही सीमित था, जिसे 'डिफॉल्ट मोड नेटवर्क' कहा जाता था। लेकिन अब ये परिवर्तन पुरुषों में भी देखा जा सकता है।

नवजात के साथ बढ़ता है लगाव

नवजात के साथ बढ़ता है लगाव

दिमाग के कॉर्टिकल वॉल्यूम में आने वाली कमी कोई बुरी बात है। लेकिन मेडिकल साइंस में इसे दिमाग की शुद्धता को बढ़ाने वाला भी माना जाता है। माता- पिता में ये परिवर्तन आने के बाद वो बच्चे के साथ मानसिक रूप से जुड़ जाते हैं और प्रेम बढ़ता है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ये परिवर्तन अधिक होता है।

40 लोगों के दिमाग पर शोध

40 लोगों के दिमाग पर शोध

नई स्टडी मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग (MRI) डेटा पर आधारित है। साइंटिस्ट्स ने ऐसे 40 लोगों के दिमाग का अध्ययन किया, जो पिता बनने वाले थे। ये डेटा उनके बच्चे के जन्म से पहले और बाद में एकत्र करके विश्लेषण किया गया। शोध के लिए दो देशों से सैंपल एकत्र किए। दो प्रयोगशालाओं में इनके दिमाग के वॉल्यूम, मोटाई और ढांचागत विकास की स्टडी की गई। जिसमें 20 स्पेन और 20 अमेरिका के पुरुष शामिल हैं। स्टडी के निष्कर्ष को वेरीफाई करने के लिए इसके अतिरिक्त स्पेन में 17 ऐसे लोगों पर शोध किया गया जिनके कोई संतान नहीं है। सभी डेटा का विश्लेषण करने के बाद ये तथ्य सामने आए।

KBC 14: 75 लाख के सवाल पर रजनी मिश्रा ने क्यों डुबोया गेम? अमिताभ बच्चन को लगा 'नौकरी' जाने का डर!KBC 14: 75 लाख के सवाल पर रजनी मिश्रा ने क्यों डुबोया गेम? अमिताभ बच्चन को लगा 'नौकरी' जाने का डर!

Comments
English summary
Father brain shrinks when the first baby bourn claims the report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X