क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन लोगों के लिए हमेशा ट्विटर रहेगा फ्री, चार देशों में लोगों को मिल रही है खास सुविधा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 04 मई। ट्विटर के मालिक एनल मस्क ने ट्विटर को लेकर बड़ा ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में संकेत दिए हैं कि अब ट्विटर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह साफ किया है जो सामान्य लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ट्विटर पहले की तरह मुफ्त रहेगा, लेकिन सरकार द्वारा इस्तेमाल करे और व्यापार के लिए ट्विटर का इस्तेमाल महंगा हो सकता है। एलन मस्क ने ट्वीट करके लिखा, ट्विटर उन लोगों के लिए हमेशा फ्री रहेगा जो इसे यूं ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सरकार और व्यवसायिक लोगों के लिए यह थोड़ा महंगा हो सकता है।

Recommended Video

Twitter यूजर्स को झटका, Elon Musk का ऐलान, अब ये नही रहेगा फ्री देने होंगे पैसे | वनइंडिया हिंदी
twitter

ट्विटर ब्लू देगा नए फीचर्स
एलन मस्क ने ट्वीट करके लिखा, ट्विटर पूरी तरह से मुफ्त वाले आईडिया पर नहीं चलेगा, ट्विटर ब्लू पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। ट्विटर ब्लू का इस्तेमाल करने वालों को ट्विटर कई सारे प्रीमियम फीचर के इस्तेमाल करने की इजाजत देता है, ऐसे में इन लोगों से एक छोटी राशि मासिक तौर पर ली जा सकती है। ट्विटर ब्लू आईओएस, एंड्राइड और वेब पर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के वायरल वीडियो के समर्थन में उतरीं महुआ मोइत्रा, स्वरा भास्कर, तस्लीमा नसरीनइसे भी पढ़ें- राहुल गांधी के वायरल वीडियो के समर्थन में उतरीं महुआ मोइत्रा, स्वरा भास्कर, तस्लीमा नसरीन

लोगों की प्रतिक्रिया लेना चाहते हैं मस्क
हालांकि ट्विटर ब्लू एक तरफ जहां अलग-अलग तरह के फीचर्स की सुविधा मुहैया कराएगा और इसके लिए यूजर्स को कुछ राशि का भुगतान करना पड़ सकता है तो दूसरी तरफ एलन मस्क का कहना है कि जो सामान्य ट्विटर यूजर्स हैं उनके लिए ट्विटर हमेशा के लिए फ्री रहेगा। माना जा रहा है कि खुद जिस तरह से एलन मस्क ने संभावना के तौर पर यह ट्वीट किया है, लिहाजा वह इस ट्वीट के जरिए लोगों का रुख जानना चाहते हैं। लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर ही वह आगे इस बाबत फैसला ले सकते हैं कि क्या ट्विटर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स से पैसे लिए जाएं।

फिर से लिस्ट कर सकते हैं
बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क एक बार फिर से ट्विटर को पब्लिक कर सकते हैं। तीन साल बाद वह फिर से ट्विटर को शेयर मार्केट में लिस्ट कर सकते हैं। एक तरफ जहां मस्क चाहते हैं कि ट्विटर फ्री रहे, तो दूसरी तरफ वह यह भी चाहते हैं कि ट्विटर की पहुंच बड़े पैमान पर लोगों तक पहुंचे। मस्क पहले भी कह चुके हैं कि ट्विटर एक संवाद का ऐसा प्लेटफॉर्म रहेगा जहां पर हर किसी को बोलने की आजादी होगी, किसी को यहां से हटाया नहीं जाएगा।

Comments
English summary
Elon Musk says Twitter will always be free for casual users special services to 4 countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X