क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Eli Lilly से Lockheed Martin तक, Elon Musk ने हड़बड़ी में गड़बड़ी कर करवाया अरबों डॉलर का नुकसान

एलन मस्क के तेजी में फैसले लेने की जिद अब न सिर्फ उनका बल्कि दूसरी कंपनियों का भी नुकसान कर रही है।

Google Oneindia News

एलन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण के बाद से ही यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बदलाव के दौर से गुजर रहा है। घाटे में जा रही कंपनी को फायदा पहुंचाने की नीयत से मस्क लगातार फैसले ले रहे हैं। लेकिन दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की तेजी में फैसले लेने की जिद से अब न सिर्फ उनका बल्कि दूसरी कंपनियों का भी नुकसान हो रहा है। इसकी बानगी शुक्रवार को तब दिखी जब एलन मस्क के एक फैसले की वजह से प्रतिष्ठित कंपनियों को अरबों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ गया।

ठीक से ग्राउंड वर्क करना भूल गए एलन मस्क

ठीक से ग्राउंड वर्क करना भूल गए एलन मस्क

दरअसलस घाटे को कम करने के लिए एलन मस्क ने ट्विटर में कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी की और ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर वसूलने का ऐलान कर दिया। हालांकि एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलने में इतनी जल्दबाजी दिखा दी कि वे ठीक से ग्राउंड वर्क करना तक भूल गए। ब्लू टिक एकाउंट के लिए वेरिफिकेशन में लूप होल्स का फायदा उठाते हुए कई लोगों ने प्रतिष्ठित कंपनियों के मिलते-जुलते नामों से ट्विटर हैंडल वैरिफाइड करा लिया।

जीसस से टोनी ब्लेयर तक के फर्जी खाते को मिला ब्लू टिक

जीसस से टोनी ब्लेयर तक के फर्जी खाते को मिला ब्लू टिक

भगवान हो या इंसान या फिर कोई बड़ी कंपनी कोई नहीं बच पाया। कई सारे फेक ट्विटर हैंडल बनकर तैयार हो गए जिनके पास अब ब्लू टिक भी था। और यह मजह 8 डॉलर की कीमत पर मौजूद था। इसी क्रम में किसी ने एक फॉर्मास्युटिकल कंपनी Eli Lilly का भी फेक एकाउंट बना कर ब्लू टिक हासिल कर लिया। इंसुलिन बनाने वाली कंपनी Eli Lilly का @LillyPad नाम से वेरिफाइड अकाउंट है। लेकिन किसी ने 8 डॉलर देकर @EliLillyandCo हैंडल के साथ ट्विटर पर ब्लू टिक हासिल कर लिया।

Eli Lilly के फेक ट्वीट से हुआ नुकसान

एली लिली कंपनी के वेरिफाइड एकाउंट @EliLillyandCo जो कि फेक था उससे यह ट्वीट कर दिया गया कि अबसे इंसुलिन फ्री हो गया है। इसके साथ ही फ्री में इंसुलिन देने का ऐलान भी कर दिया गया। ब्लूटिक और नाम मिलता जुलता होने की वजह से फ्री इंसुलिन वाला ट्वीट जल्द ही वायरल हो गया। काफी लोग यह समझ ही नहीं पाए कि यह फर्जी एकाउंट से किया गया है।

Lockheed Martin का भी हुआ अरबों डॉलर का नुकसान

इसका नतीजा ये हुआ कि कंपनी के फौरन 5 फीसदी तक शेयर गिर गए। इससे कंपनी को 1,123 अरब का नुकसान हो गया। जी हां, किसी सिरफिरे शख्स ने महज 8 डॉलर खर्च कर 1,123 अरब रुपये डूबा डाले। इसके बाद लिली ऐली ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए घटनाक्रम पर माफी मांगी है। ऐसा ही कुछ लॉकहीड मार्टिन के साथ हुआ। किसी ने कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल में एक एकस्ट्रा 'आई' जोड़कर फर्जी ट्विटर एकाउंट को वेरीफाई करा लिया।

ट्विटर को बंद करना पड़ा ब्लू टिक सर्विस

ट्विटर को बंद करना पड़ा ब्लू टिक सर्विस

इसके बाद लॉकहीड मार्टिन के ब्लू टिक वाले फर्जी ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया कि कंपनी अब सऊदी अरब, अमेरिका और इजरालय को हथियारों की बिक्री नहीं करेगी, जब तक उनके मानवाधिकार के खिलाफ रिकॉर्ड की जांच नहीं हो जाती। इसके बाद लॉकहीड मार्टिन के शेयर 5.30 फीसदी गिर गए, औऱ कंपनी के अरबों रुपये डूब गए। इसके बाद शुक्रवार को ट्विटर ने ब्लू टिक सदस्यता सेवा को रोक दिया। कुलमिलाकर एलन मस्क की हड़बड़ी की गड़बड़ी से सिर्फ न सिर्फ कई कंपनियों को नुकसान हुआ बल्कि इससे ट्विटर की भी प्रतिष्ठा में भरपूर गिरावट आई है।

Twitter में अब से करना होगा हर हफ्ते 80 घंटे काम, Elon Musk ने फ्री का खाना भी बंद कराया, WFH भी खत्म

Comments
English summary
Eli Lilly, Lockheed Martin and more, companies lose billions dollars due to Elon Musk's decision
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X